पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारतीय सेना, घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकी ढेर
#jammu_two_terrorists_killed_in_operation
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भी आतंकी शांत नहीं बैठे है। पहलगाम में 26 पर्यटकों को निशाना बनाने के बाद सुरक्षाबलों पूरे एक्शन में हैं। दो आतंकियों को सेना के जवानों ने बुधवार को मार गिराया। बारामूला में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। ये दहशतगर्द घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम किया है। वहीं, सेना ने भी सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है।
भारतीय सेना के अनुसार, 23 अप्रैल को दो से तीन आतंकवादियों ने बारामूला में सरजीवन सामान्य क्षेत्र के माध्यम से घुसपैठ करने की कोशिश की, नियंत्रण रेखा पर सतर्क टीपीएस ने उन्हें चुनौती दी और रोका, जिसके बाद सेना ने गोलीबारी की।
आतंकवादियों ने भी जवाब दिया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी हुई, जिसके बाद दो आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामानों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। दावा किया जा रहा है कि इस हमले में करीब 6 आतंकवादी शामिल थे। इन सभी आतंकवादियों के पास एक-47 जैसी कई अत्याधुनिक राइफलें भी थीं। इन आतंकवादियों ने हमले से पहले घटनास्थल की रेकी भी की थी। आतंकी हमले के बाद पहलगाम के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है। राष्ट्रीय रायफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस यहां पर जंगलों में सर्च ऑपरेशन कर रही है।
Apr 23 2025, 11:32