शौर्य दिवस के मौके पर जेपी गंगा पथ पर आज करतब दिखाएंगे वायु सेना के ट्रेनर जेट, सीएम, रक्षा राज्यमंत्री सहित अन्य होंगे शामिल
डेस्क : स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर बुधवार को जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर वायु सेना की सूर्यकिरण टीम द्वारा नौ ट्रेनर जेट का करतब दिखाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर ऐसे ही लोगों की सहभागिता होगी, जिन्हें आमंत्रण पत्र दिया गया है। इसमें सीएम नीतीश कुमार, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ समेत कई वीवीआईपी मौजूद रहेंगे।
सुबह 10 बजे पारा ग्लाइडिंग कार्यक्रम होगा। यह 20 मिनट तक चलेगा। 10 बजकर 20 मिनट पर यह कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा। इसके बाद 10.20 बजे से 11 बजे तक सूर्य किरण टीम द्वारा नौ ट्रेनर जेट से करतब दिखाया जाएगा। यह कार्यक्रम लगभग 40 मिनट तक चलेगा। मंगलवार को ट्रेनर जेट ने रिहर्सल किया था।
अधिकारियों का कहना है कि रिहर्सल के दौरान जेट विमान लगभग दो हजार फीट ऊंचाई पर उड़ रहे थे लेकिन बुधवार को करतब के दौरान विमानों की ऊंचाई इससे कम रहेगी। मरीन ड्राइव के आसपास पक्षियों की अधिकता के कारण रिहर्सल कार्यक्रम सही तरीके से नहीं हो पाया था। लेकिन, बुधवार को यह समस्या नहीं आएगी। पारा ग्लाइडिंग में वायु सेना के 10 जवान शामिल रहेंगे जो हाथ में तिरंगा और बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर जमीन पर लैंड करेंगे। राष्ट्रीय शोक के कारण कार्यक्रम का उद्घाटन नहीं होगा। केवल एयर शो का प्रदर्शन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से हो रहा है। उन्होंने बताया कि पहले दिन बच्चों से खूब आंनद लिया। शौर्य दिवस के दिन वायु सेना के जेट करतब दिखाएंगे जो प्रदेश में पहली बार होगा।
Apr 23 2025, 11:31