आज शौर्य दिवस के रुप मे मनाई जा रही 1857 के महान स्वाधीनता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती
डेस्क : आज देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 1857 के महान स्वाधीनता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती है। उनकी जयंती को सरकार ने शौर्य दिवस के रूप में मनाने का एलान किया है। बीते मंगलवार को इस बात का एलान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया। इस मौके पर पटना में दो दिनों के एयर शो का शुभारम्भ मंगलवार को वायुसेना के विमानों ने किया। बुधवार (23 अप्रैल) को मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
![]()
मंगलवार को जारी बयान में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार और रक्षा मंत्रालय के सहयोग से पटना में लड़ाकू विमानों का रंगारंग एयर शो पहली बार हो रहा है। एयर शो के पहले दिन मंगलवार को वायुसेना के बिहटा एयरबेस से उड़ान भरने वाले नौ सूर्य किरण विमानों का हैरतअंगेज करतब 40 से अधिक स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने देखा। मुख्य समारोह में 23 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म गुरु पोप के निधन पर राष्ट्रीय शोक के कारण उद्धाटन कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन वायुसेवा की टीम 9 हॉक जेट विमानों के साथ प्रदर्शन करेगी।
Apr 23 2025, 09:30