सगाई के तीसरे दिन मंगेतर जोड़े की सड़क हादसे में मौत
हाजीपुर: गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पटना जाने वाली लेन पर पाया संख्या 18 के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक एवं उसकी मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने युवक की जेब से मिले किसी कंपनी के विजिटिंग कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से घटना की सूचना उसके कार्यालय के कर्मी को दी। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये। दोनों को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा के पुत्र आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल के रूप में हुई है, वहीं उसकी मंगेतर सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है।
युवक हाजीपुर स्टेशन से अपनी मंगेतर को लेकर पटना लौट रहा था, तभी एक ट्रक ने ठोकर मार दी
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पटना के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल की शादी उसके साथ कंपनी में काम करने वाली सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी से तय हुई थी. बीते 19 अप्रैल को दोनों की सगाई हुई थी। बताया गया कि मंगलवार की दोपहर युवक अपनी मंगेतर आरती को सीतामढ़ी से लौटने के दौरान हाजीपुर स्टेशन से पटना ले जाने के लिए आया था। इसी दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या 18 के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिरे दोनों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे युवक एवं उसकी मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। बताया गया कि भाग रहे ट्रक को पटना ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है।
कंपनी के सहकर्मी ने बताया दानों एक ही कंपनी में काम करते थे, वही से दानों की शादी तय हुई थी
कार्यालय के सहकर्मी एवं परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक पटना के संपतचक स्थित मनी ट्रिक कंपनी में एक साथ काम करते थे. वहीं से दोनों की शादी तय होने के बाद 19 अप्रैल को सगाई की रस्म पूरी हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि काफी समय से दोनों पटना में रहकर एक साथ कंपनी में काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। इसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति से शादी तय हुई थी तथा सगाई की रस्म पूरी होने के बाद आरती अपने घर सीतामढ़ी से ट्रेन से हाजीपुर स्टेशन पहुंची थी, जहां से पटना ले जाने के लिए आदर्श बाइक से हाजीपुर स्टेशन आया था। हाजीपुर से लौटने के दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गये।
Apr 23 2025, 07:47