/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz स्कूल और कॉलेज के बाहर नजर रखेगी पुलिस, लगेंगे सीसीटीवी PK
स्कूल और कॉलेज के बाहर नजर रखेगी पुलिस, लगेंगे सीसीटीवी

हाजीपुर:

हाजीपुर शहर स्थित महिला कॉलेज, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय और गर्ल्स मीडिल स्कूल के निकट पान की गुमटियों के पास मनचलों की भीड़ जमी रहती है। आए दिनों छात्राओं से मनचले बदसलूकी भी करते हैं। इसकी वजह से छात्राएं और स्कूल और कॉलेज जाने में कतराती रहती हैं। मंगलवार को इस मामले में पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने संज्ञान में लेते हुए एसडीपीओ ओम. प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और महिला थानाध्यक्ष मोनी कुमारी को निर्देश जारी कर दिया है।

कॉलेज और स्कूल के पठन-पाठन के समय में पुलिस की गश्त गाड़ी भी मौजूद रहेगी

कॉलेज और स्कूल में प्रवेश करने एवं छुट्टी के समय पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां मौजूद रहेगी। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज के बीच गश्त भी करेगी, ताकि मनचलों की हरकत पर अंकुश लग सके। इसके अलावा आने वाले दिनों में गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के पास सीसीटीवी कैमरे भी लगाने की तैयारी है। स्कूल जाने और छुट्टी के समय के पहले ही पुलिस की गाड़ी उस स्थान पर पहुंच जाएगी। स्कूल और कॉलेज के बीच पान गुमटी पर नजर भी रखेगी। पुलिस की मौजूदगी से छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस करेंगी।

स्कूली और कॉलेज की छात्राओं की समस्या का होगा निदान

इस पर संज्ञान लेते हुए स्कूली और कॉलेज की छात्राओं की समस्या का निदान किया गया है। हाजीपुर के आरएन कॉलेज की ओर जाने वाली सड़कों पर पुलिस का पहरा रहेगा। एसडीपीओ सदर-वन, नगर थानाध्यक्ष एवं महिला थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि अपने तय समय के अनुसार कॉलेज और स्कूल के आसपास के क्षेत्र में गश्त तेज कर दें। कई के बार ऐसा होता है कि स्कूल के छुट्टी समय अधिक भीड़ होती है। इसका फायदा मनचले उठाते हैं और छात्राओं से छेड़छाड़ कर आसानी से फरार हो जाते हैं। कई बार डर की वजह से छात्राएं इसकी शिकायत परिजनों और थाने को नहीं बताती हैं। जिसकी वजह से मनचलों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । उन्होंने कहा कि दो अर्थी गाने बजाने वाले टेंपो चालकों पर भी पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी। छात्राओं की शिकायत टेंपो पर बजने वाले दोअर्थी गाने की भी रही है।

300 मीटर के रेंज में पांच विद्यालय आती हैं

 हाजीपुर शहर के क्रांति चौक और नखास एरिया के 300 मीटर के रेंज में पांच विद्यालय आते हैं। इसी रेंज में स्कूल और कॉलेज के पास पान की गुमटी सहित अन्य दुकानें खुल गई हैं। स्कूल  में प्रवेश और छुट्टी के  दौरान इन पान गुमटियों पर मनचले अपने साथियों के साथ पहले से ही उपस्थित हो जाते है।

सगाई के तीसरे दिन मंगेतर जोड़े की सड़क हादसे में मौत

 

 हाजीपुर: गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के गांधी सेतु के पटना जाने वाली लेन पर पाया संख्या 18 के पास ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक एवं उसकी मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस ने युवक की जेब से मिले किसी कंपनी के विजिटिंग कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर से घटना की सूचना उसके कार्यालय के कर्मी को दी। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये। दोनों को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा के पुत्र आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल के रूप में हुई है, वहीं उसकी मंगेतर सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है।

युवक हाजीपुर स्‍टेशन से अपनी मंगेतर को लेकर पटना लौट रहा था, तभी एक ट्रक ने ठोकर मार दी

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार पटना के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल की शादी उसके साथ कंपनी में काम करने वाली सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी से तय हुई थी. बीते 19 अप्रैल को दोनों की सगाई हुई थी। बताया गया कि मंगलवार की दोपहर युवक अपनी मंगेतर आरती को सीतामढ़ी से लौटने के दौरान हाजीपुर स्टेशन से पटना ले जाने के लिए आया था। इसी दौरान गांधी सेतु के पाया संख्या 18 के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद सड़क पर गिरे दोनों को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे युवक एवं उसकी मंगेतर की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। बताया गया कि भाग रहे ट्रक को पटना ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया है।

कंपनी के सहकर्मी ने बताया दानों एक ही कंपनी में काम करते थे, वही से दानों की शादी तय हुई थी

कार्यालय के सहकर्मी एवं परिजनों ने बताया कि दोनों मृतक पटना के संपतचक स्थित मनी ट्रिक कंपनी में एक साथ काम करते थे. वहीं से दोनों की शादी तय होने के बाद 19 अप्रैल को सगाई की रस्म पूरी हुई थी। मृतका के परिजनों ने बताया कि काफी समय से दोनों पटना में रहकर एक साथ कंपनी में काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था। इसके बाद दोनों के परिजनों की सहमति से शादी तय हुई थी तथा सगाई की रस्म पूरी होने के बाद आरती अपने घर सीतामढ़ी से ट्रेन से हाजीपुर स्टेशन पहुंची थी, जहां से पटना ले जाने के लिए आदर्श बाइक से हाजीपुर स्टेशन आया था। हाजीपुर से लौटने के दौरान दोनों हादसे के शिकार हो गये। 

हाजीपुर के सुमन सौरभ ने UPSC परीक्षा में किया कमाल, मिला 391 वां रैंक

 

हाजीपुर: मंगलवार को यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें  बिहार के हाजीपुर के सौरभ सुमन ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। सुमन ने परिवार के साथ-साथ पूरे बिहार का नाम रौशन किया है। सौरभ का चयन भारतीय प्रसाशनिक सेवा (IAS) में हुआ है और उन्हें ऑल इंडिया रैंक 391 मिला है। सुमन बिदुपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम सुनील कुमार है जो इंजीनियर हैं। उनके इस सफलता से परिवार के लोगों में और पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

यूपीएससी सिविल सर्विस की प्रीलिम्स परीक्षा पिछले साल 2024 में 16 जून को हुई थी। इस परीक्षा में कुल 5,83,213 उम्मीदवार शामिल हुये थे। इसके बाद चयनित कुल 14 हजार 627 उम्मीदवार 20 से 29 सितंबर तक आयोजित हुए मेंस परीक्षा में शामिल हुए थे।

सिविल सर्विस की परीक्षा में चयन होने से पूरे परिवार में खुशी का माहौल हैं। एक आईएएस अधिकारी को सरकार की तरफ से कई तहर की सुविधाएं दी जाती हैं, जो कि उनके सैलरी के अलावा होता है। इन सुविधाओं के तहत उन्हें सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, चिकित्सा सुविधाएं और पेंशन दिये जाते हैं। इसके साथ ही अधिकारी को कुक, गार्डेनर, सुरक्षा गार्ड और अन्य घरेलू स्टाफ की भी सुविधा दी जाती है।

दो ट्रक आमने-सामने टकराए दोनों चालकों की स्थिति गंभीर

जंदाहा:जंदाहा समस्तीपुर एनएच 322 स्थित महिसौर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक पर सोमवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक के चालक ट्रक के केबिन में फंस गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों ट्रकों के चालकों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।

दुर्घटनाग्रस्‍त दोनों ट्रको और चालक की पहचान की गई

एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 53 डीटी 1235 है। वह हाजीपुर से बिजली का 14 पीस ट्रांसफार्मर लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था। चालक छपरा जिले के कोपरा गांव निवासी 49 वर्षीय मंकेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे ट्रक के चालक बेगूसराय जिले के खुदाबनपुर थाना के मालपुर गांव निवासी बुधन महतो के पुत्र सचिन कुमार हैं। उनका भी ट्रक बीआर 01 जी-पी-2714 क्षतिग्रस्त है।

ट्रक मालिक बेगूसराय के खोदावन थाना के तारा बरियारपुर निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि ट्रक में सोनपुर से बालू कलू लाने के लिए जा रहा था। इसी बीच जैसे ही महिसौर थाना के कल्याणी चौक पर पहुंचा कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे हुई।

किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी

इसके बाद घटनास्थल से किसी ने महिसौर थाना के 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार एवं एसआई पुरुषोत्तम कुमार अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक के केबिन में फंसे भारी और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।

दोनों ट्रकों के चालक ट्रक के केबिन में फंसे थे, सर से खून बह रहा था

बताया गया है कि चालक का पैर इस तरह फंसा हुआ था की बड़ी कठिनाई से निकाला गया। निकाले जाने के बाद देखा की चालक का दोनों पैर जख्मी था। वहीं सिर भी फट गया था। जिससे काफी खून निकल रहा था। थानाध्यक्ष ने दोनों को जंदाहा पीएससी पहुंचाया। जहां से स्थिति गंभीर देख उसे हाजीपुर भेजा गया।

लोगों ने बताया यह सड़क डेंजर जोन है, ब्रेकर बनवाने की मांग की

लोगों ने बताया कि जंदाहा कुशवाहा चौक से हलई ओपी के चकलाल शाही तक की एनएच सड़क वाहनों के लिए डेंजर जोन है। कोई ऐसा महीना नहीं है, जिसमें यहां पांच से 10 दुर्घटनाएं नहीं होती हों और कम से कम उतनी ही लोगों की जान जाती हों। लोगों ने पथ निर्माण विभाग से इतनी दूरी में ब्रेकर बनवाकर वाहनों की गति निर्धारित करने की मांग की। जिससे लोगों को असमय काल के गाल में न समाना पड़े।

संवाद में महिलाओं ने बताई समस्‍याएं, दिए सुझाव

हाजीपुर: सरकार के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को जिले अलग-अलग प्रखंडों के गांवों में कुल 42 स्थानों पर संवाद का आयोजन किया गया। 8 हजार से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई।

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है।

लीफ्लेट्स के माध्यम से दी जा रही जानकारी

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से बताया जा रहा है। जिसे सभी महिलाएं पढ़कर जानकारी प्राप्त कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी महिलाएं पढ़ रही हैं।

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जा रहे सुझाव ,  सुझावों का हो रहा दस्तावेजीकरण

महिला संवाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है, जिसके माध्यम से महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं की दी जा रही है। ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं। ताकि महिलाएं आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले सकेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। व्यक्तिगत अथवा सार्वजानिक हित में और सरकार से उनकी क्या-क्या अपेक्षाएं हैं। सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण किया जा रहा है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके।

योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा कर रही हैं

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है।

मीना देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला। सतत जीविकोपार्जन योजना से उन्होंने किराना की दुकान खोली और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी की।

गुड़िया देवी का चयन जीविका में बैंक मित्र के पद पर हुआ। उन्होंने बताया कि जीविका के द्वारा उन्हें रोजगार मिला और वह अभी काफ़ी खुश हैं।

अमीषा कुमारी का चयन पशु सखी के रूप में हुआ। नूतन देवी ने बताया कि उन्हें साईकिल एवं पोषाक योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा महिलाओं की आकांक्षाएं भी संकलित हो रही है।

प्रखंड राजापाकर की महिलाओं ने वार्ड संख्या 2 एवं 5 में स्ट्रीट लाइट और सड़क की आवश्यकता बताई है।

इसी प्रकार अन्य महिलाएं भी अपनी आकांक्षाएं दर्ज करवा रही हैं। प्रखंड जंदाहा में बहती दामोदर, बसंतपुर उर्फ, कजरी खुर्द, चकखुरदी उर्फ़ में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शराब के साथ टेंपो जब्त, तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर: बरांटी थाना की पुलिस ने एक टेंपों में 300 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि एक टेंपो से भारी मात्रा में देसी शराब ले जायी जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद बरांटी थानाध्‍यक्ष आशुतोष कुमार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए गश्‍ती गाड़ी को हाईस्‍कूल चक बरूआ के निकट वाहन जांच के लिए भेजा गया। पूलिस ने देखा कि एक टेंपों काफी तेजी से आ रहा हैं। जिसे रूकने का इशारा किया गया। टेंपो की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे बोरा में छुपाकर रखा गया करीब 300 देसी शराब बरामद किया गया। बरामद देसी शराब, टेम्‍पो व गिरफ्तार एक तस्‍कर का थाने पर लाया गया। गिरफ्तार तस्‍कर बिदुपुर थाना क्षेत्र अमेर गांव निवासी लाल राय के पुत्र रिकी कुमार बताया गया है।

राघोपुर में देसी शराब के साथ दो पकड़े गए

सोमवार को हॅमतपुर गांव में रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने एक चाय नाश्ता दुकान में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया हेमतपुर गांव में एक चाय नाश्ता दुकान में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दिनेश राय, लाल देव राय को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया गया चाय नाश्ता की दुकान में देसी शराब का बिक्री किया करता था।

पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर यूपी की युवती से ठगी, दो रिश्तेदारों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

 

हाजीपुर

पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी करने के आरोप में यूपी की एक युवती ने नगर थाना में अपने दो रिश्तेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ओजीरगंज थाना क्षेत्र के कोठा भीतरी गांव निवासी राम श्रेष्ठ भारती की पुत्री रोशनी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ममेरे भाई ओजीरगंज थाना क्षेत्र के बाबा मेदिया गांव निवासी हेमंत कुमार तथा मौसेरे भाई नबाबगंज थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव निवासी बजरंगी ने उसे हाजीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने तथा पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके लिए दोनों ने मिलकर 1.80 लाख रुपये पर मामला डील किया था।

युवती ने आरोप लगाया है कि उसने दो किस्तों में, पहली बार 33 हजार रुपये तथा दूसरी किस्त 50 हजार रुपये दे दिया था। पैसा देने के बाद वह हाजीपुर के यादव चौक स्थित पुलिस परीक्षा की तैयारी कराने वाले  सेंटर पर आ गयी थी। यहां देखा कि यादव चौक के पास संस्थान में अमीत कुमार, चंदन पासवान तथा अरविंद कुमार के साथ उसके दोनों भाई संस्थान का संचालन कर रहे हैं, जिसमें लगभग 12 सौ से अधिक लड़के पुलिस की तैयारी कर रहे है। कुछ दिनों तक रहने के बाद उसे नौकरी दिलाने के लिए अपने दो और साथी को संस्था से जोड़ने के लिए कहा गया था।

युवती ने बताया कि उसने अपने 12 साथियों को संस्था से जोड़ा। इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। आरोप है कि जब उसने अपने भाइयों से नौकरी नहीं से मिलने पर, पैसे वापस देने को बोला, तो दोनों ने पैसा देने से देने से इंकार कर दिया। इस घटना से परेशान युवती ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने दोनों भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इटली निर्मित पिस्टल व 3.78 लाख रुपये के साथ दिल्ली पुलिस व एसटीएफ ने आर्म्स एक्ट के आरोपित को दबोचा

 हाजीपुर

नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले से दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ, नगर थाना तथा हथसारगंज ओपी की पुलिस के सहयोग से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान के आधार पर की है.।यह जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी।  

नगर थाना क्षेत्र के ह‍थसारगंज मुहल्‍ले में दिल्‍ली पुलिस, एसटीएफ व स्‍थानीय पुलिस ने की छापेमारी, पटना साहिब के विदेशी हथियार सप्‍लायर यश राज की निशानदेही पर रोहित कुमार की गिरफ्तारी हुई। बताया गया कि गिरफ्तर अपराधी देश में विभिन्‍न जगहों हुई सोना लूट में शामिल था।

बताया गया कि शनिवार की देर रात दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से नगर थाना की पुलिस से संपर्क कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे बदमाश हथसारगंज मुहल्ला निवासी स्व राजकिशोर चौधरी के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस एवं 3 लाख 78 हजार 500 रुपये नकद के साथ पिस्टल का मैगजीन भी बरामद किया है. दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ ले गयी है। ब

दिल्ली स्पेशल सेल थाना में दर्ज मामले में हुई बदमाश की गिरफ्तारी

 पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल थाना में विदेशी हथियार खरीद-बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने अनुसंधान के आधार पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच विदेशी पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद की थी। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर असम से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क कर  पटना जिला के पटना साहिब से एक सप्लायर अनिल जायसवाल के पुत्र यश आनंद को गिरफ्तार किया।

पटना साहिब के यश आनंद ने ही हथियार एवं सप्लाइ के पैसे हाजीपुर के रोहित के पास होने की जानकारी एसटीएफ को दी थी। उसकी निशानदेही पर दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस तथा बिहार एसटीएफ हाजीपुर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को देख पैसे फेक भागने लगा आरोपित

 एसपी ने बताया कि हाजीपुर पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल एवं एसटीएफ की टीम जैसे ही नगर थाना की पुलिस के साथ आरोपित बदमाश के पास पहुंची कि पुलिस को देखते ही रोहित पुलिस के सामने रुपये फेंकते हुए भागने लगा। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस ने आरोपित को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान बदमाश एक अन्य व्यक्ति के घर में घुस गया। पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश रोहित के पास से पुलिस ने इटली निर्मित स्वचालित पिस्टल बरामद किया है। बताया गया कि सिंडीकेट में शामिल बदमाशों का संपर्क अन्य देशों के हथियार सप्लायर के साथ होने की जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि बरामद रुपये के संबंध में पूछने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

सराय में 15.6 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी बाजार के एक टूटे हुए मकान से चार तस्करों को 15.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों तस्कर न सिर्फ इस स्मैक की खरीद-बिक्री करते थे, बल्कि इसका सेवन भी करते थे। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पूछताछ के दौरान उनकी पहचान हिमांशु कुमार पिता योगेंद्र साह, महम्दाबाद, राजू कुमार पिता शिवनाथ राम, अकबर मलाही जितु कुमार पिता मुनटुन साह, सराय पुरानी बाजार एवं ओमप्रकाश पिता दिलीप साह, सराय पुरानी बाजार के रूप में हुई।

पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि चार युवक एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं जो मादक पदार्थ सेवन करते हैं

एसआइ रंजीत राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय बाजार के अपराधी प्रवृत्ति के तीन-चार युवक पुरानी बाजार की सुनसान जगह पर स्थित एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं। साथ ही यह भी  सूचना मिली कि ये सभी मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं एवं खुद भी इसका सेवन करते हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान टूटे हुए मकान के अंदर बैठे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हिमांशु कुमार के पास से 24 छोटी डिब्बी स्मैक बरामद किया। इसी प्रकार राजू कुमार के पास से स्मैक की 20 छोटी डिब्बी बरामद की गयी। इनके पास से बरामद 44 डिब्बी से 15.6 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इन चारों तस्करों को जेल भेजने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है।

महुआ में घर में अगरबत्ती दिखाता रह गया परिवार, डेढ़ लाख का आभूषण लेकर फरार हुए तीन ढोंगी

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में साधु के वेश में पहुंचे तीन आरोपित डेढ़ लाख रुपये का आभूषण ठग कर फरार हो गये। आरोपित ने साधु बनकर परिवार से कहा कि आपके घर पर ग्रह का खराब प्रभाव है। ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मिर्जानगर पंचायत व गांव के वार्ड सात मोकररी टोला निवासी अरविंद पंडित के घर पर पहले साधु के वेश में एक आरोपित पहुंचा! उसने बोला कि आपके घर-परिवार पर ग्रह का खराब प्रभाव दिख रहा है। कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।यह सुन घर के सदस्य चिंतित हो गये. परिवार वाले साधु समझ आरोपितों से समस्या का समाधान पूछने लगे! इतने में दो और लोग वहां पहुंच गये।

इस दौरान तीनों ने परिवार के सदस्यों से बोला कि अगरबत्ती और पानी लेकर आइए झाड़-फूंक करना होगा! शातिरों के झांसा में आकर परिवार ने वही किया। इसी दौरान पानी में कुछ मिलाकर घर के लोगों को पिला दिया, फिर अगरबत्ती जलाकर बोला कि घर में जितना आभूषण है लेकर आइए! फिर परिवार के लोग आभूषण लेकर आये, तब ढोंगी ने बोला कि घर में अगरबत्ती दिखाएं जब तक पूरा जल नहीं जाता बाहर निकलना नहीं है। इसी दौरान सभी आभूषण लेकर वहां से भाग निकले।

अगरबत्ती जलने के बाद जब लोग दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि तीनों साधु नहीं है। यह देख परिवार के सभी साथी दंग रह गये। घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना थाने को भी दी गयी। ग्रामीण सुजीत बाबू, संजीव कुमार, सुबोध देशराज, संजय यादव, टाइगर सिंह, नंदन कुमार, राजीव कुमार, दिनेश राय ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती तेज करने की मांग की है।