बभना में अम्बेडकर जयंती एवं निःशुल्क शिक्षण-पुस्तक वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
जहानाबाद बभना में बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले निदेशक सूर्यकांत बौद्ध के नेतृत्व में भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भंते करुणाशील बौद्ध के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध एवं डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।
भंते करुणाशील बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने छुआछूत और गरीबी के कठिन दौर में भी शिक्षा हासिल कर समाज के लिए मिसाल कायम की। उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वे कम से कम एक गरीब बच्चे को शिक्षित करने में सहयोग करें, तभी बाबा साहब का सपना साकार होगा।
माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव ने बाबा साहब के तीन मूल मंत्र — "शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो" — को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव ने इन मूल मंत्रों को समाज में फैलाकर शिक्षा की क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया।
डॉ. अरविंद चौधरी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि समाज आज शिक्षित और संघर्षशील हो चुका है, अब जरूरत संगठित होने की है। उन्होंने कहा कि यदि बहुजन समाज एकजुट हो जाए, तो सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है।
कार्यक्रम में राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, महासचिव विनोद यादव, नेत्री अनीता देवी सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा।" उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विधायक ने बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के दर्जनों छात्र-छात्राओं को कलम, कॉपी और किताबें वितरित कर प्रोत्साहित किया। फाउंडेशन के निदेशक सूर्यकांत बौद्ध ने घोषणा की कि वे 1 मई से 100 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए नामांकन शुरू करेंगे, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब पर आधारित गीत-संगीत प्रस्तुत किए गए, जिनका सभी उपस्थित जनों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में गुड्डू कुशवाहा, राजकुमार निराला, पूर्व मुखिया अनीता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद लालमोहन चौधरी, जिला पार्षद दिव्या समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।
Apr 23 2025, 07:08