दो ट्रक आमने-सामने टकराए दोनों चालकों की स्थिति गंभीर
जंदाहा:जंदाहा समस्तीपुर एनएच 322 स्थित महिसौर थाना क्षेत्र के कल्याणी चौक पर सोमवार की अहले सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक के चालक ट्रक के केबिन में फंस गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों ट्रकों के चालकों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया।
दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रको और चालक की पहचान की गई
एक ट्रक जिसका नंबर यूपी 53 डीटी 1235 है। वह हाजीपुर से बिजली का 14 पीस ट्रांसफार्मर लेकर समस्तीपुर की ओर जा रहा था। चालक छपरा जिले के कोपरा गांव निवासी 49 वर्षीय मंकेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरे ट्रक के चालक बेगूसराय जिले के खुदाबनपुर थाना के मालपुर गांव निवासी बुधन महतो के पुत्र सचिन कुमार हैं। उनका भी ट्रक बीआर 01 जी-पी-2714 क्षतिग्रस्त है।
ट्रक मालिक बेगूसराय के खोदावन थाना के तारा बरियारपुर निवासी अमरजीत कुमार ने बताया कि ट्रक में सोनपुर से बालू कलू लाने के लिए जा रहा था। इसी बीच जैसे ही महिसौर थाना के कल्याणी चौक पर पहुंचा कि दोनों ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। लोगों ने बताया कि घटना सुबह 6 बजे हुई।
किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी
इसके बाद घटनास्थल से किसी ने महिसौर थाना के 112 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। सूचना पर थानाध्यक्ष रामनिवास कुमार एवं एसआई पुरुषोत्तम कुमार अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक के केबिन में फंसे भारी और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से मशक्कत के बाद निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया।
दोनों ट्रकों के चालक ट्रक के केबिन में फंसे थे, सर से खून बह रहा था
बताया गया है कि चालक का पैर इस तरह फंसा हुआ था की बड़ी कठिनाई से निकाला गया। निकाले जाने के बाद देखा की चालक का दोनों पैर जख्मी था। वहीं सिर भी फट गया था। जिससे काफी खून निकल रहा था। थानाध्यक्ष ने दोनों को जंदाहा पीएससी पहुंचाया। जहां से स्थिति गंभीर देख उसे हाजीपुर भेजा गया।
लोगों ने बताया यह सड़क डेंजर जोन है, ब्रेकर बनवाने की मांग की
लोगों ने बताया कि जंदाहा कुशवाहा चौक से हलई ओपी के चकलाल शाही तक की एनएच सड़क वाहनों के लिए डेंजर जोन है। कोई ऐसा महीना नहीं है, जिसमें यहां पांच से 10 दुर्घटनाएं नहीं होती हों और कम से कम उतनी ही लोगों की जान जाती हों। लोगों ने पथ निर्माण विभाग से इतनी दूरी में ब्रेकर बनवाकर वाहनों की गति निर्धारित करने की मांग की। जिससे लोगों को असमय काल के गाल में न समाना पड़े।
![]()
Apr 23 2025, 05:03