सोनाड़ी स्थित महर्षि सूरहू बाबा निर्माण समिति के तत्वावधान में मंदिर निर्माण के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं विधि विधान से पूजन अर्चन संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। नगरा सोनाड़ी स्थित महर्षि सूरहू बाबा निर्माण समिति के तत्वावधान में मंदिर निर्माण के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इस मौके पर मंगलवार को विशाल भंडारा कार्यक्रम में श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े दर्जनों गांवों के लोगों का जमावड़ा हुआ। श्रीमुख शांडिल्य परिवार से जुड़े गाँव सोनाड़ी पांडेय पुर, उरैनी, रेकुआनसीरपुर गोठाई खारी खनवर बछयीपुर इसारीसलेमपुर बहोरापुर गढमलपुर सहुलाई पूर पकडी खेजुरी सरयाडुहूभगत अहिरौला वरसडा सलेमपुर, जगदीश डिहवा आदि के लोगों ने अपने आदि पूर्वज महर्षि सूरहू बाबा का अर्चन पूजन किया। कार्यक्रम में सहभागिता करने वालों में राजा राघवेंद्र तिवारी, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, इन्द्र जीत तिवारी, हृदयानंद तिवारी, विनोद तिवारी, राहुल तिवारी, चंद्र मोहन तिवारी, शुभ नारायण तिवारी, शिवजी तिवारी, धनु तिवारी, सिद्धू नाथ तिवारी, विजय शकर तिवारी, हृदय शंकर तिवारी, बजरंग बली तिवारी, संतोष तिवारी, आशुतोष मणि तिवारी, अंगद तिवारी, पंकज तिवारी, जे पी तिवारी, भूप नारायण तिवारी आदि नेकिया। पुरोहित अश्वनी पांडेय परासर जी के नेतृत्व में पूजन संपन्न हुआ।
![]()








) से होने वाली क्षतियों के दृष्टिगत समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था तथा गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन एवं विद्यार्थियों द्वारा आउटडोर शारीरिक क्रिया-कलापों को न किये जाने का निर्देश जारी किया गया है।
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। उच्च प्राथमिक विद्यालय खरूआंव, विकासखंड नगरा, जनपद बलिया पर आज जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी बलिया एवं राम प्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा के दिशा निर्देश में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। डा. आशुतोष कुमार यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खरुआंव ने स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य शिविर में सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवा तथा सलाह दिया गया। बच्चों को विभिन्न सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रामक रोगों एवं उससे संबंधित प्रभावों पर विस्तृत चर्चा किया गया। चेचक रोग से बचाव के लिए सभी बच्चों को रोकथाम दवा पिलाई गई। चिकित्सक द्वारा दांत, आंख, नाक, कान, त्वचा एवं विशेष लक्षणों की जांच कर सावधानी एवं बचाव पर जागरूक किया गया। शैलेश, रोज़ी, मेहेक केतन, वैभव, सचिन आदि बच्चों को विशेष उपचार उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने सभी अतिथि गण का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न भेंट किया। राम प्रताप गौतम और प्रमिला यादव ने भी स्वास्थ्य चर्चा में अपने विचार व्यक्त किए। अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। फार्मेसिस्ट अभिमन्यु, हरेराम, तथा संतोष कुमार ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में औषधि वितरण तथा संबंधित कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।
प्रवीण कुमार लक्षकार के अनुमोदन के अनुपालन में शैक्षिक सत्र 2025-26 में विभागीय योजनाओं के समयबद्ध कियान्वयन के दृष्टिगत जनपद में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों की तैनाती में बीएसए मनीष कुमार सिंह आंशिक संसोधन के साथ नवीन तैनाती दी है।
अवसर पर प्रधानाध्यापक दयाशंकर राम ,वीरेंद्र प्रसाद यादव, श्रीनिवास राम,मीना सिंह,श्वेता सिंह,कुसुम मौर्य,ममता देवीआदि उपस्थित रहे।
। मौके पर पहुची एम्बुलेंस प्रसूता को एम्बुलेंस से लाते समय जब रास्ते में उसकी प्रसव पीड़ा बढ़ गई एम्बुलेंस स्टाफ की सूझबूझ से जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बताते चले की नगरा क्षेत्र के पास शनिवार देर रात एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजन तुरंत हरकत में आए और 108 एम्बुलेंस को बुलाकर महिला को अस्पताल ले जाने का फैसला किया। एम्बुलेंस में ही महिला की तकलीफ बढ़ने लगी, जिससे डॉक्टरों तक पहुंचने से पहले ही डिलीवरी की जरूरत आन पड़ी। एम्बुलेंस स्टाफ ने तुरंत 108 कॉल सेंटर पर स्थिति की सूचना दी और परिजन की सहमति लेने के बाद एम्बुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवाई। महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया और तुरंत बाद मां और बच्चे दोनों को नगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति स्सामान्य पाई गई। 38 वर्ष की चुन्नी देवी को मिली खुशियां घटना शनिवार की रात लगभग 9:36 बजे की है, जब ग्राम लहसनी में ईट भट्टा रहने वाली 38 वर्षीय चुन्नी देवी पति सीताराम को तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिवार जानो ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को बुलाया, जो मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन आधे रास्ते में उसकी पीड़ा असहनीय हो गई, जिससे तत्काल डिलीवरी करानी पड़ी। एम्बुलेंस में मौजूद मेडिकल टेक्नीशियन विधि चन्द चौहान और पायलेट प्रेमचन्द चौहान ने स्थिति को समझते हुए ई एमआरआईग्रीन हेल्थ सर्विस लखनऊ में तुरंत कॉल सेंटर से संपर्क किया डॉ और परिजन की अनुमति के बाद एम्बुलेंस को अस्थायी डिलीवरी रूम बना दिया। पेशेवर सूझ-बूझ के साथ महिला का सफल प्रसव कराया गया। इसके बाद मां और नवजात को अस्पताल ले जाकर ड्यूटी में बंदना सिंह ने जांच की, जहां दोनों को स्वस्थ घोषित �
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (उत्तरी) अनिल कुमार झा के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्र के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस पुलिस टीम के थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक मय टीम उ0नि0 शोभनाथ यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 प्रवेश दिनकर के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 117/25 धारा 64,75(1),78(1),333 बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रियाज पुत्र स्व0 मैनुद्दीन अहमद निवासी कस्बा नगरा थाना नगरा की गिरफ्तारी में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर अभियुक्त उपरोक्त को घोड़ा चौक कस्बा नगरा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेज दिया गया।
Apr 22 2025, 21:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.8k