/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz संवाद में महिलाओं ने बताई समस्‍याएं, दिए सुझाव PK
संवाद में महिलाओं ने बताई समस्‍याएं, दिए सुझाव

हाजीपुर: सरकार के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को जिले अलग-अलग प्रखंडों के गांवों में कुल 42 स्थानों पर संवाद का आयोजन किया गया। 8 हजार से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई।

महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है।

लीफ्लेट्स के माध्यम से दी जा रही जानकारी

इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के दिशा में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लीफ्लेट्स के माध्यम से बताया जा रहा है। जिसे सभी महिलाएं पढ़कर जानकारी प्राप्त कर रही है। साथ ही मुख्यमंत्री का महिलाओं के नाम संदेश पत्र को भी महिलाएं पढ़ रही हैं।

महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जा रहे सुझाव ,  सुझावों का हो रहा दस्तावेजीकरण

महिला संवाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है, जिसके माध्यम से महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं की दी जा रही है। ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं। ताकि महिलाएं आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले सकेंगी। इसके साथ ही महिलाओं के सुझाव भी लिए जा रहे हैं। व्यक्तिगत अथवा सार्वजानिक हित में और सरकार से उनकी क्या-क्या अपेक्षाएं हैं। सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारण किया जा रहा है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। आगे उसे जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जाएगा, ताकि उसपर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके।

योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं महिला संवाद कार्यक्रम में अपना अनुभव साझा कर रही हैं

विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है।

मीना देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ मिला। सतत जीविकोपार्जन योजना से उन्होंने किराना की दुकान खोली और अपनी आमदनी में बढ़ोतरी की।

गुड़िया देवी का चयन जीविका में बैंक मित्र के पद पर हुआ। उन्होंने बताया कि जीविका के द्वारा उन्हें रोजगार मिला और वह अभी काफ़ी खुश हैं।

अमीषा कुमारी का चयन पशु सखी के रूप में हुआ। नूतन देवी ने बताया कि उन्हें साईकिल एवं पोषाक योजना का लाभ मिला है। इसके अलावा महिलाओं की आकांक्षाएं भी संकलित हो रही है।

प्रखंड राजापाकर की महिलाओं ने वार्ड संख्या 2 एवं 5 में स्ट्रीट लाइट और सड़क की आवश्यकता बताई है।

इसी प्रकार अन्य महिलाएं भी अपनी आकांक्षाएं दर्ज करवा रही हैं। प्रखंड जंदाहा में बहती दामोदर, बसंतपुर उर्फ, कजरी खुर्द, चकखुरदी उर्फ़ में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शराब के साथ टेंपो जब्त, तस्कर गिरफ्तार

हाजीपुर: बरांटी थाना की पुलिस ने एक टेंपों में 300 लीटर देसी शराब बरामद किया। पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि एक टेंपो से भारी मात्रा में देसी शराब ले जायी जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद बरांटी थानाध्‍यक्ष आशुतोष कुमार ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए गश्‍ती गाड़ी को हाईस्‍कूल चक बरूआ के निकट वाहन जांच के लिए भेजा गया। पूलिस ने देखा कि एक टेंपों काफी तेजी से आ रहा हैं। जिसे रूकने का इशारा किया गया। टेंपो की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे बोरा में छुपाकर रखा गया करीब 300 देसी शराब बरामद किया गया। बरामद देसी शराब, टेम्‍पो व गिरफ्तार एक तस्‍कर का थाने पर लाया गया। गिरफ्तार तस्‍कर बिदुपुर थाना क्षेत्र अमेर गांव निवासी लाल राय के पुत्र रिकी कुमार बताया गया है।

राघोपुर में देसी शराब के साथ दो पकड़े गए

सोमवार को हॅमतपुर गांव में रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने एक चाय नाश्ता दुकान में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत हाजीपुर भेज दिया। रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया हेमतपुर गांव में एक चाय नाश्ता दुकान में छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब के साथ दिनेश राय, लाल देव राय को गिरफ्तार किया है। यह भी बताया गया चाय नाश्ता की दुकान में देसी शराब का बिक्री किया करता था।

पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर यूपी की युवती से ठगी, दो रिश्तेदारों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी

 

हाजीपुर

पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी करने के आरोप में यूपी की एक युवती ने नगर थाना में अपने दो रिश्तेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ओजीरगंज थाना क्षेत्र के कोठा भीतरी गांव निवासी राम श्रेष्ठ भारती की पुत्री रोशनी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ममेरे भाई ओजीरगंज थाना क्षेत्र के बाबा मेदिया गांव निवासी हेमंत कुमार तथा मौसेरे भाई नबाबगंज थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव निवासी बजरंगी ने उसे हाजीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने तथा पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके लिए दोनों ने मिलकर 1.80 लाख रुपये पर मामला डील किया था।

युवती ने आरोप लगाया है कि उसने दो किस्तों में, पहली बार 33 हजार रुपये तथा दूसरी किस्त 50 हजार रुपये दे दिया था। पैसा देने के बाद वह हाजीपुर के यादव चौक स्थित पुलिस परीक्षा की तैयारी कराने वाले  सेंटर पर आ गयी थी। यहां देखा कि यादव चौक के पास संस्थान में अमीत कुमार, चंदन पासवान तथा अरविंद कुमार के साथ उसके दोनों भाई संस्थान का संचालन कर रहे हैं, जिसमें लगभग 12 सौ से अधिक लड़के पुलिस की तैयारी कर रहे है। कुछ दिनों तक रहने के बाद उसे नौकरी दिलाने के लिए अपने दो और साथी को संस्था से जोड़ने के लिए कहा गया था।

युवती ने बताया कि उसने अपने 12 साथियों को संस्था से जोड़ा। इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। आरोप है कि जब उसने अपने भाइयों से नौकरी नहीं से मिलने पर, पैसे वापस देने को बोला, तो दोनों ने पैसा देने से देने से इंकार कर दिया। इस घटना से परेशान युवती ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने दोनों भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इटली निर्मित पिस्टल व 3.78 लाख रुपये के साथ दिल्ली पुलिस व एसटीएफ ने आर्म्स एक्ट के आरोपित को दबोचा

 हाजीपुर

नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले से दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ, नगर थाना तथा हथसारगंज ओपी की पुलिस के सहयोग से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी अनुसंधान के आधार पर की है.।यह जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर मीडिया को दी।  

नगर थाना क्षेत्र के ह‍थसारगंज मुहल्‍ले में दिल्‍ली पुलिस, एसटीएफ व स्‍थानीय पुलिस ने की छापेमारी, पटना साहिब के विदेशी हथियार सप्‍लायर यश राज की निशानदेही पर रोहित कुमार की गिरफ्तारी हुई। बताया गया कि गिरफ्तर अपराधी देश में विभिन्‍न जगहों हुई सोना लूट में शामिल था।

बताया गया कि शनिवार की देर रात दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से नगर थाना की पुलिस से संपर्क कर आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे बदमाश हथसारगंज मुहल्ला निवासी स्व राजकिशोर चौधरी के पुत्र रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस एवं 3 लाख 78 हजार 500 रुपये नकद के साथ पिस्टल का मैगजीन भी बरामद किया है. दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे अपने साथ ले गयी है। ब

दिल्ली स्पेशल सेल थाना में दर्ज मामले में हुई बदमाश की गिरफ्तारी

 पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली स्पेशल सेल थाना में विदेशी हथियार खरीद-बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस ने अनुसंधान के आधार पर लगभग आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया था।

बताया गया कि गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच विदेशी पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद की थी। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के आधार पर असम से एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था। उसी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने बिहार एसटीएफ से संपर्क कर  पटना जिला के पटना साहिब से एक सप्लायर अनिल जायसवाल के पुत्र यश आनंद को गिरफ्तार किया।

पटना साहिब के यश आनंद ने ही हथियार एवं सप्लाइ के पैसे हाजीपुर के रोहित के पास होने की जानकारी एसटीएफ को दी थी। उसकी निशानदेही पर दिल्ली स्पेशल सेल पुलिस तथा बिहार एसटीएफ हाजीपुर पहुंची तथा स्थानीय पुलिस के सहयोग से रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस को देख पैसे फेक भागने लगा आरोपित

 एसपी ने बताया कि हाजीपुर पहुंची दिल्ली स्पेशल सेल एवं एसटीएफ की टीम जैसे ही नगर थाना की पुलिस के साथ आरोपित बदमाश के पास पहुंची कि पुलिस को देखते ही रोहित पुलिस के सामने रुपये फेंकते हुए भागने लगा। छापेमारी टीम में शामिल पुलिस ने आरोपित को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान बदमाश एक अन्य व्यक्ति के घर में घुस गया। पुलिस टीम ने घर का दरवाजा तोड़ कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

बदमाश रोहित के पास से पुलिस ने इटली निर्मित स्वचालित पिस्टल बरामद किया है। बताया गया कि सिंडीकेट में शामिल बदमाशों का संपर्क अन्य देशों के हथियार सप्लायर के साथ होने की जानकारी पुलिस को मिली है। हालांकि बरामद रुपये के संबंध में पूछने पर पुलिस ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

सराय में 15.6 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी बाजार के एक टूटे हुए मकान से चार तस्करों को 15.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों तस्कर न सिर्फ इस स्मैक की खरीद-बिक्री करते थे, बल्कि इसका सेवन भी करते थे। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया।

इस मामले में पूछताछ के दौरान उनकी पहचान हिमांशु कुमार पिता योगेंद्र साह, महम्दाबाद, राजू कुमार पिता शिवनाथ राम, अकबर मलाही जितु कुमार पिता मुनटुन साह, सराय पुरानी बाजार एवं ओमप्रकाश पिता दिलीप साह, सराय पुरानी बाजार के रूप में हुई।

पुलिस को गुप्‍त सूचना मिली थी कि चार युवक एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं जो मादक पदार्थ सेवन करते हैं

एसआइ रंजीत राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय बाजार के अपराधी प्रवृत्ति के तीन-चार युवक पुरानी बाजार की सुनसान जगह पर स्थित एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं। साथ ही यह भी  सूचना मिली कि ये सभी मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं एवं खुद भी इसका सेवन करते हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान टूटे हुए मकान के अंदर बैठे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने हिमांशु कुमार के पास से 24 छोटी डिब्बी स्मैक बरामद किया। इसी प्रकार राजू कुमार के पास से स्मैक की 20 छोटी डिब्बी बरामद की गयी। इनके पास से बरामद 44 डिब्बी से 15.6 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इन चारों तस्करों को जेल भेजने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है।

महुआ में घर में अगरबत्ती दिखाता रह गया परिवार, डेढ़ लाख का आभूषण लेकर फरार हुए तीन ढोंगी

महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर गांव में साधु के वेश में पहुंचे तीन आरोपित डेढ़ लाख रुपये का आभूषण ठग कर फरार हो गये। आरोपित ने साधु बनकर परिवार से कहा कि आपके घर पर ग्रह का खराब प्रभाव है। ठगी की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर मिर्जानगर पंचायत व गांव के वार्ड सात मोकररी टोला निवासी अरविंद पंडित के घर पर पहले साधु के वेश में एक आरोपित पहुंचा! उसने बोला कि आपके घर-परिवार पर ग्रह का खराब प्रभाव दिख रहा है। कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है।यह सुन घर के सदस्य चिंतित हो गये. परिवार वाले साधु समझ आरोपितों से समस्या का समाधान पूछने लगे! इतने में दो और लोग वहां पहुंच गये।

इस दौरान तीनों ने परिवार के सदस्यों से बोला कि अगरबत्ती और पानी लेकर आइए झाड़-फूंक करना होगा! शातिरों के झांसा में आकर परिवार ने वही किया। इसी दौरान पानी में कुछ मिलाकर घर के लोगों को पिला दिया, फिर अगरबत्ती जलाकर बोला कि घर में जितना आभूषण है लेकर आइए! फिर परिवार के लोग आभूषण लेकर आये, तब ढोंगी ने बोला कि घर में अगरबत्ती दिखाएं जब तक पूरा जल नहीं जाता बाहर निकलना नहीं है। इसी दौरान सभी आभूषण लेकर वहां से भाग निकले।

अगरबत्ती जलने के बाद जब लोग दरवाजे पर पहुंचे तो देखा कि तीनों साधु नहीं है। यह देख परिवार के सभी साथी दंग रह गये। घटना की सूचना मिलते ही आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गये। घटना की सूचना थाने को भी दी गयी। ग्रामीण सुजीत बाबू, संजीव कुमार, सुबोध देशराज, संजय यादव, टाइगर सिंह, नंदन कुमार, राजीव कुमार, दिनेश राय ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्ती तेज करने की मांग की है।

करंट से बालक की मौत होने पर लालगंज-वैशाली मार्ग किया जाम

वैशाली

 धरहरा वैशाली गांव में धोरपरास से खेत की सुरक्षा हेतु लगाए गए बिजली के तार में प्रवाहित करेंट में सटने से एक बालक की मौत हो गई। बालक शौच करने खेत में गया था, जिसमे करंट लगने से मौत हो गई। मृतक आठ वर्षीय आर्यन कुमार उक्त गांव निवासी इंदल सहनी का पुत्र था।

इस संबंध में मृतक के दादा ने खेत मालिक के विरुद्ध वैशाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मृतक के दादा जण्‌दोश सहनी ने वैशाली थाने को आवेदन देकर लक्ष्मण सहनी पर खेत में करंट लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बालंक की मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुसरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर शव को वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर वैशाली ब्लॉक चौक  पर रखकर आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। सड़क जाम होने से कुछ देर के लिए यातयात बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया। तब जाकर यातयात शुरू हुई। परिजन शव का दाह संस्कार कराने को लेकर ले गए।

 दर्ज एफआईआर में कहा है कि सुबह मकई के खेत वाले रास्ता पर मेरा पोता पहुंचा तो रास्ता पर कीचड़ होने के कारण मेरा पोता गिर गया और लक्ष्मण सहनी के मकई के खेत में नंगा तार से बिजली लगाकर घेरा गया था। जिस पर मेरा पोता गिर गया और मेरा पोता को बिजली का करंट लग गया, जिससे उनके पोता की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार वालों का भरण-पोषण करते हैं। आरोपी की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग कर रहे है।लोगों ने कहा कि किसान खेत में चगैर सोचे समझे बिजली का करंट प्रवाहित तार लगा देते हैं, आय दिन ऐसी घटना घटित हो रही है। सड़क जाम कर रहे लोग घटना की उचित जांच की मांग कर रहे हैं।

आंधी में घर पर गिरी पीपल को डाल, अधेड़ की मौत

हाजीपुर

शुक्रवार की भोर में करीब 3 बजे आई तेज-आंधी पानी के बीच हाजीपुर नगर के अंदरकिला मोहल्ले के गांधी नगर प्रवेश द्वार के पास ब्रह्म स्थान के सूखे पीपल के पेड़ की डाल घर के गिर पड़ी। इस घटना में घर में सो रहे अधेड़ गृहस्वामी की मौत हो गई। पास में ही सोई पत्नी और बेटा-बेटी बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों की मदद से पीपल के पेड़ की डाल के नीचे दबे अधेड़ शव को बाहर निकाल गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस और नगर थाने की पुलिस को भी दी। सूचना पर नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र अंदर किला मोहल्ला कौशल्या घाट निवासी स्व. सच्चिदानंद साहनी के 45 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ गोपाल साहनी के रूप में हुई है।मृतक के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। वहीं मोहल्ला में भी मातम पसरा हुआ है।

पुलिस ने घर एवं सड़क पर पेड़ गिरने की सूचना नगर परिषद को दी। सूचना मिलते ही नगर परिषद की टीम जेसीबी और क्रेन लेकर घटनास्थल पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद करकटनुमा घर पर गिरी पीपल की डाली को हटाया गया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक कुशवाहा चौक कोनहारा मुख्य मार्ग जाम रहा। इस संबंध में मृतक के के पड़ोसी भोला सिंह ने बताया कि शुक्रवार की भोर करीब 3 बजे ब्रहमस्थान पीपल पेड़ की सूखा डाल घर पर गिर गई।इस संबंध में वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि गांव में दुर्गा सिंह की पुत्री की शादी थी। बारात बनारस से अंदर किला हाजीपुर आई थी। शादी समारोह में शामिल होकर 2 बजे रात में घर पर लौटा था। जैसे सोए कि कुछ ही देर बाद भोर में अचानक तेज आंधी-पानी शुरू हो गई। 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अंदर किला मोहल्ला के गांधीनगर मुख्य द्वार ब्रह्मस्थान का करीब 100 वर्ष पुराना पीपल का सूख गया था। शुक्रवार की भोर में करीब 3 बजे अचानक आई तेज आंधी के साथ शुरू हुई मूसलाधार बारिश के दौरान करकटनुमा घर पर पीपल की पेड़ की डाली गिर पड़ी। जोरदार आवाज हुई। करकट टूटकर नीचे गिरा। पेड़ की डाली घर में सो रहे एक अधेड़ के शरीर पर जा गि घटना के बाद बगल में सो रही पत्नी और बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। अरविंद कुमार उर्फ गोपाल के चेहरे और शरीर पर डाल ऐसी गिरी कि चौकी टूट गई और वह चौकी से नीचे चले गए, हादसे के बाद सबकी चीख निकल गई। डाली से दबकर गृह स्वामी की मौत हो गई।

डाल गिरी तो चौकी टूटकर नीचे धंस गईः एक ही कमरे में पत्नी बेटा और बेटी के साथ अरविंद कुमार उर्फ गोपाल सहनी रात में खाना खाकर सो रहे थे।  हादसे में पिता की मौत हो गई। शेष सभी परिवार सदस्य सकुशल बच गए।

मंदिर के घायल पुजारी की इलाज के दौरान मौत

भगवानपुर

मारपीट में घायल पुजारी की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। मृत पुजारी प्रदीपदास भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहसा नहर पुल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी थे। सूचना मिलते ही पुलिस मंदिर पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

इस घटना के बारे में बताया गया कि होली के दिन पुजारी ने मंदिर पर शराब पीने से कुछ लोगों को मना किया था। इसी बात से आक्रोशित बदमशों ने पुजारी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दो सप्ताह इलाज के बाद पुजारी अपने निवास स्थान मंदिर प्रांगण में आ गए थे, लेकिन इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार को तबियत अधिक खराब हो गई और उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही काफी संख्या में लोग मंदिर परिसर में जमा हो गये और घटना की घोर निंदा कर अभियुक्तों को यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।

उस वक्त चाय दुकानदार भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी गांव निवासी मुंनेश्वर राय पिता छठु राय ने भगवानपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसी बात पर सुधीर राय एवं बैधनाथ राय उर्फ मच्छर राय ने कहा कि मंदिर तुम्हारे बाप का है। हम सब मिलकर तुम्हारी हत्या कर कल्‍याण कर देते हैं। इस बात पर लाठी और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल हुए पुजारी जमीन पर गिर गए। जिसे देख मैं अपने चाय दुकान से पुजारी को, बचाने गया तो उक्त लोगों ने रॉड से मारकर कर मेरा सिर फोड़ दिया।

उस वक्त पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नामंजूद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

डकैती में लाइनर बनी नौकरानी और सोनार समेत छह गिरफ्तार

लालगंज

लालगंज थाना की पुलिस ने बीते तीन मार्च 25 की रात लालगंज थाना क्षेत्र के कांटी मलंग गांव में ग्रामीण चिकित्सकराम नरेश पंडित के घर हुए डकैती की घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। सभी से पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।

लाइनर की भूमिका निभाने वाले नौकरानी, अपराधी और सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले सोनार सहित कुल 06 लोग गिरफ्तार

एसडीपीओ लालगंज सदर-2 गोपाल मंडल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डकैती की घटना के बाद पुलिस अधिक्षक के द्वारा लालगंज थाना और डीआईयू को सम्मिलित कर विशेष टीम गठित की गई।  टीम का नेतृत्‍व सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष शैलजा ने की।

मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में थाना क्षेत्र विलनपुर गांव के मनोज सहनी उर्फ जिला सहनी की संलिप्तता पाई गई। पुलिस अभिरक्षा में मनोज सहनी से  पूछताछ करने पर उसने बताया कि समसरपुरा के बैधनाथ सहनी ने छह सात अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसने बताया कि वैधनाथ सहनी ने अपनी पत्नी के साथ लूटे गए जेवरात तिनपुलवा चौक के पास राजा साह के दुकान में बेचा है।

झाड़ु पोछा करने वाली नौकरानी ने ही घर में सोने चांदी रखने की खबर डकैतों को दी

पुलिस हिरासत में लिए जाने पर राजा साह ने स्वीकार किया कि बैधनाथ सहनी और उसकी पत्नी ने 26 ग्राम सोने के जेवरात बेचे थे जो गलाने पर 16 ग्राम हुआ, जो उसके दूकान से बरामद किया गया। राजा साह की निशानदेही पर गिरफ्तार बैधनाथ सहनी ने संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में दिलावरपुर गांव की मंजू देवी झारू पोछा का काम करती थी। उसने अपने गांव के दीनानाथ पासवान को बताया कि रामनरेश पंडित के घर में कई लाख रुपए नकद और सोने चांदी रखा हुआ है। फिर दीनानाथ पासवान ने वैधनाथ सहनी को यह बात बताई। जिसके बाद वैधनाथ सहनी ने अपने साथी अपराधी मनोज सहनी उर्फ जिला सहनी, दीनानाथ पासवान एवं पांच छह अन्य अपराधियो के साथ दवा खरीदने के बहाने ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में घुसा और पलंग के नीचे रखे अटैची में रखे 18 लाख रुपया और सोने चांदी के जेवर लूटकर भाग गए।

बरामद डकैती की रूपया और सोना के जेवरात के साथ पूरा मामला का खुलासा किया गया

दस लाख रुपया और सोना के जेवरात बैद्यनाथ सहनी अपने पास रखा था। जिस सोने के जेवरात को वैधनाथ सहनी ने अपने पत्‍नी के साथ राजा साह के दुकान में बेचा जिसका फुटेज भी प्राप्त हुआ है। साथी अपराधकर्मी कुछ जेवरात अरुण साह साकिन गुरमिया के दुकान में बेचा था। जिसके निशानदेही पर अरुण साह के घर से एक लाख छप्पन हजार सात सौ बीस रुपया नगद और अरुण साह एवं उसके भगिना पिंटू साह को भी गिरफ्तार किया गया। अबतक कुल आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है,

 अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। इस घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक वैशाली से अनुरोध किया गया है।