पुलिस की नौकरी दिलाने का झांसा देकर यूपी की युवती से ठगी, दो रिश्तेदारों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
हाजीपुर
पुलिस की नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये की ठगी करने के आरोप में यूपी की एक युवती ने नगर थाना में अपने दो रिश्तेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित युवती उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के ओजीरगंज थाना क्षेत्र के कोठा भीतरी गांव निवासी राम श्रेष्ठ भारती की पुत्री रोशनी के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ममेरे भाई ओजीरगंज थाना क्षेत्र के बाबा मेदिया गांव निवासी हेमंत कुमार तथा मौसेरे भाई नबाबगंज थाना क्षेत्र के बाजपुरा गांव निवासी बजरंगी ने उसे हाजीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कराने तथा पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। इसके लिए दोनों ने मिलकर 1.80 लाख रुपये पर मामला डील किया था।
युवती ने आरोप लगाया है कि उसने दो किस्तों में, पहली बार 33 हजार रुपये तथा दूसरी किस्त 50 हजार रुपये दे दिया था। पैसा देने के बाद वह हाजीपुर के यादव चौक स्थित पुलिस परीक्षा की तैयारी कराने वाले सेंटर पर आ गयी थी। यहां देखा कि यादव चौक के पास संस्थान में अमीत कुमार, चंदन पासवान तथा अरविंद कुमार के साथ उसके दोनों भाई संस्थान का संचालन कर रहे हैं, जिसमें लगभग 12 सौ से अधिक लड़के पुलिस की तैयारी कर रहे है। कुछ दिनों तक रहने के बाद उसे नौकरी दिलाने के लिए अपने दो और साथी को संस्था से जोड़ने के लिए कहा गया था।
युवती ने बताया कि उसने अपने 12 साथियों को संस्था से जोड़ा। इसके बाद भी उसे नौकरी नहीं मिली। आरोप है कि जब उसने अपने भाइयों से नौकरी नहीं से मिलने पर, पैसे वापस देने को बोला, तो दोनों ने पैसा देने से देने से इंकार कर दिया। इस घटना से परेशान युवती ने नगर थाना में आवेदन देकर अपने दोनों भाई के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Apr 22 2025, 12:48