सराय में 15.6 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार को पुरानी बाजार के एक टूटे हुए मकान से चार तस्करों को 15.6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गये चारों तस्कर न सिर्फ इस स्मैक की खरीद-बिक्री करते थे, बल्कि इसका सेवन भी करते थे। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया।
इस मामले में पूछताछ के दौरान उनकी पहचान हिमांशु कुमार पिता योगेंद्र साह, महम्दाबाद, राजू कुमार पिता शिवनाथ राम, अकबर मलाही जितु कुमार पिता मुनटुन साह, सराय पुरानी बाजार एवं ओमप्रकाश पिता दिलीप साह, सराय पुरानी बाजार के रूप में हुई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चार युवक एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं जो मादक पदार्थ सेवन करते हैं
एसआइ रंजीत राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि शुक्रवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि सराय बाजार के अपराधी प्रवृत्ति के तीन-चार युवक पुरानी बाजार की सुनसान जगह पर स्थित एक टूटे हुए मकान में अंधेरे में बैठे हैं। साथ ही यह भी सूचना मिली कि ये सभी मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री करते हैं एवं खुद भी इसका सेवन करते हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी की। इस दौरान टूटे हुए मकान के अंदर बैठे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने हिमांशु कुमार के पास से 24 छोटी डिब्बी स्मैक बरामद किया। इसी प्रकार राजू कुमार के पास से स्मैक की 20 छोटी डिब्बी बरामद की गयी। इनके पास से बरामद 44 डिब्बी से 15.6 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इन चारों तस्करों को जेल भेजने के बाद पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है।
Apr 21 2025, 11:57