बभना में अम्बेडकर जयंती एवं निःशुल्क शिक्षण-पुस्तक वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
![]()
जहानाबाद बभना में बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के बैनर तले निदेशक सूर्यकांत बौद्ध के नेतृत्व में भारत रत्न, संविधान निर्माता, महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन एससी/एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. अरविंद चौधरी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भंते करुणाशील बौद्ध के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इसके बाद उपस्थित लोगों ने महात्मा बुद्ध एवं डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। आयोजक मंडल द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और सभी ने अपने विचार व्यक्त किए।
भंते करुणाशील बौद्ध ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने छुआछूत और गरीबी के कठिन दौर में भी शिक्षा हासिल कर समाज के लिए मिसाल कायम की। उन्होंने सभी सक्षम लोगों से अपील की कि वे कम से कम एक गरीब बच्चे को शिक्षित करने में सहयोग करें, तभी बाबा साहब का सपना साकार होगा।
माननीय विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सूदय यादव ने बाबा साहब के तीन मूल मंत्र — "शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो" — को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि 90 के दशक में लालू प्रसाद यादव ने इन मूल मंत्रों को समाज में फैलाकर शिक्षा की क्रांति का मार्ग प्रशस्त किया।
डॉ. अरविंद चौधरी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि समाज आज शिक्षित और संघर्षशील हो चुका है, अब जरूरत संगठित होने की है। उन्होंने कहा कि यदि बहुजन समाज एकजुट हो जाए, तो सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित कर अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है।
कार्यक्रम में राजद के प्रधान महासचिव परमहंस राय, महासचिव विनोद यादव, नेत्री अनीता देवी सहित कई गणमान्य वक्ताओं ने भी शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि "शिक्षा शेरनी का दूध है, जो इसे पिएगा वही दहाड़ेगा।" उन्होंने समाज के लोगों से अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर विधायक ने बिंदुसार वेलफेयर फाउंडेशन के दर्जनों छात्र-छात्राओं को कलम, कॉपी और किताबें वितरित कर प्रोत्साहित किया। फाउंडेशन के निदेशक सूर्यकांत बौद्ध ने घोषणा की कि वे 1 मई से 100 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए नामांकन शुरू करेंगे, जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने सराहा।
कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब पर आधारित गीत-संगीत प्रस्तुत किए गए, जिनका सभी उपस्थित जनों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में गुड्डू कुशवाहा, राजकुमार निराला, पूर्व मुखिया अनीता कुमारी, पूर्व जिला पार्षद लालमोहन चौधरी, जिला पार्षद दिव्या समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।


जहानाबाद। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के सातवें दिन, 20 अप्रैल 2025 को जहानाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ सेवा सप्ताह का भव्य समापन किया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी प्रभा कुमारी, प्रशिक्षु जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रेया शर्मा, ज्योति, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, विनोद कुमार एवं अन्य कर्मियों ने कार्यक्रमों का सफल संचालन किया।
जहानाबाद काको नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई। कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम के निर्देशन में नगर कार्यालय प्रांगण से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली को मुख्य पार्षद राहुल रंजन, उप मुख्य पार्षद और कार्यपालक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से रवाना किया।

जहानाबाद जिले के गांधी मैदान स्थित खेल भवन के बगल में एक किराए के मकान में रह रहे 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार के रूप में हुई है, जो प्राथमिक विद्यालय गोनवा में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि अभिषेक कुमार पिछले कई वर्षों से जहानाबाद शहर में किराए के मकान में रह रहे थे। गुरुवार को उनके कमरे से शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि अभिषेक हाल ही में शेयर बाजार में हुए भारी घाटे के बाद से गहरे मानसिक तनाव में थे। इसके साथ ही स्कूल के कामकाज और ऑफिस के दबाव को लेकर भी वे काफी चिंतित रहते थे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक के व्यवहार में पिछले कुछ दिनों से तनाव के लक्षण दिखाई दे रहे थे। परिवार के लोगों ने उन्हें कई बार समझाने की कोशिश की थी, लेकिन लगातार बढ़ते मानसिक दबाव ने उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच में जुट गई है। आत्महत्या के पीछे के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी। परिजन का बयान: "शेयर बाजार में भारी घाटा होने और ऑफिस के काम के तनाव के कारण अभिषेक मानसिक रूप से परेशान थे। हमने उन्हें संभालने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन वह इस सदमे को सह नहीं सके।"
जहानाबाद। जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान धर्मेंद्र पंडित के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
जहानाबाद एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटीज़ (APwD) की ओर से जहानाबाद के बुनियाद केंद्र में एक दिवसीय जिला कार्यकारिणी गठन एवं दिव्यांग जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए दिव्यांगजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर दिव्यांग समुदाय को उनके संवैधानिक और सामाजिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सुगंध नारायण प्रसाद ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी सह पटना जिला अध्यक्ष संजीव कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अगस्त कुमार, प्रदेश प्रोग्राम मैनेजर यशु पाल और प्रदेश महिला प्रकोष्ठ प्रभारी अंजू कुमारी मौजूद रहीं। इस अवसर पर जहानाबाद जिला कार्यकारिणी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया, जिसकी घोषणा निम्नलिखित रूप से की गई: • अध्यक्ष: नवीन कुमार चंद्रवंशी • उपाध्यक्ष: श्रीकांत यादव • सचिव: विजय कुमार • संयुक्त सचिव: बृजेश कुमार • मीडिया प्रभारी: राजेश कुमार • जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी: जितेंद्र कुमार • महिला प्रकोष्ठ प्रभारी: अनीता यादव • दिव्यांग खेलकूद प्रभारी: नागमणि कुमार • आरटीआई प्रभारी: सुजीत कुमार चंद्रवंशी • रोजगार नियोजन प्रभारी: धर्मेंद्र कुमार • कानूनी सलाहकार: निराला कुमार • चिकित्सा प्रभारी: रूपा कुमारी • डीपीओ प्रभारी: अनिल कुमार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव कुमार यादव ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ‘कवि जी’ और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हरदेव प्रसाद के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा सके और उन्हें मुख्यधारा में लाने की दिशा में ठोस प्रयास हो सके। कार्यक्रम में वक्ताओं ने विकलांगता से जुड़े कानून, सरकारी योजनाएं, रोजगार के अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों की जानकारी देने के साथ-साथ संगठन से जुड़कर सामूहिक आवाज़ उठाने की अपील की गई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। ⸻
जहानाबाद जिले में मोबाइल छिनतई की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एसएस कॉलेज के पास का है, जहां कोचिंग से लौट रहे छात्र संतोष कुमार से तीन नाबालिग लड़कों ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया।

Apr 21 2025, 09:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.4k