भतीजी ने चाचा की पिटाई से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम
बंद कमरे में की आत्महत्या, विकलांग माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़जहानाबाद: जिले के कल्पा थाना क्षेत्र के ग्राम भुवन बिगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक किशोरी ने अपने चाचा-चाची की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, मृतका अंशू कुमारी (15 वर्ष) विकलांग माता-पिता की इकलौती संतान थी। उसके पिता योगेंद्र पासवान ने बताया कि अंशू लंबे समय से अपने सगे चाचा और चाची की मारपीट और प्रताड़ना का शिकार थी।
पिता योगेंद्र पासवान के अनुसार, वे और उनकी पत्नी दोनों विकलांग हैं और एक छोटी-सी दुकान चलाकर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करते थे। घर में आए दिन चाचा-चाची द्वारा अंशू के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की जाती थी। इसी प्रताड़ना से तंग आकर अंशू ने शनिवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही कल्पा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कल्पा थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Apr 21 2025, 08:09