करंट से बालक की मौत होने पर लालगंज-वैशाली मार्ग किया जाम
वैशाली
धरहरा वैशाली गांव में धोरपरास से खेत की सुरक्षा हेतु लगाए गए बिजली के तार में प्रवाहित करेंट में सटने से एक बालक की मौत हो गई। बालक शौच करने खेत में गया था, जिसमे करंट लगने से मौत हो गई। मृतक आठ वर्षीय आर्यन कुमार उक्त गांव निवासी इंदल सहनी का पुत्र था।
इस संबंध में मृतक के दादा ने खेत मालिक के विरुद्ध वैशाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में मृतक के दादा जण्दोश सहनी ने वैशाली थाने को आवेदन देकर लक्ष्मण सहनी पर खेत में करंट लगाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बालंक की मौत से घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुसरी ओर मुआवजे की मांग को लेकर शव को वैशाली-लालगंज मुख्य मार्ग पर वैशाली ब्लॉक चौक पर रखकर आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। सड़क जाम होने से कुछ देर के लिए यातयात बाधित हो गया। सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया। तब जाकर यातयात शुरू हुई। परिजन शव का दाह संस्कार कराने को लेकर ले गए।
दर्ज एफआईआर में कहा है कि सुबह मकई के खेत वाले रास्ता पर मेरा पोता पहुंचा तो रास्ता पर कीचड़ होने के कारण मेरा पोता गिर गया और लक्ष्मण सहनी के मकई के खेत में नंगा तार से बिजली लगाकर घेरा गया था। जिस पर मेरा पोता गिर गया और मेरा पोता को बिजली का करंट लग गया, जिससे उनके पोता की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वैशाली थाना मौके पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमोर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता मजदूरी कर परिवार वालों का भरण-पोषण करते हैं। आरोपी की गिरफ्तारी एवं मुआवजे की मांग कर रहे है।लोगों ने कहा कि किसान खेत में चगैर सोचे समझे बिजली का करंट प्रवाहित तार लगा देते हैं, आय दिन ऐसी घटना घटित हो रही है। सड़क जाम कर रहे लोग घटना की उचित जांच की मांग कर रहे हैं।
Apr 20 2025, 14:25