डकैती में लाइनर बनी नौकरानी और सोनार समेत छह गिरफ्तार
लालगंज
लालगंज थाना की पुलिस ने बीते तीन मार्च 25 की रात लालगंज थाना क्षेत्र के कांटी मलंग गांव में ग्रामीण चिकित्सकराम नरेश पंडित के घर हुए डकैती की घटना में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। सभी से पूछताछ करने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
लाइनर की भूमिका निभाने वाले नौकरानी, अपराधी और सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले सोनार सहित कुल 06 लोग गिरफ्तार
एसडीपीओ लालगंज सदर-2 गोपाल मंडल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि डकैती की घटना के बाद पुलिस अधिक्षक के द्वारा लालगंज थाना और डीआईयू को सम्मिलित कर विशेष टीम गठित की गई। टीम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष शैलजा ने की।
मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में थाना क्षेत्र विलनपुर गांव के मनोज सहनी उर्फ जिला सहनी की संलिप्तता पाई गई। पुलिस अभिरक्षा में मनोज सहनी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि समसरपुरा के बैधनाथ सहनी ने छह सात अपराधियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। साथ ही उसने बताया कि वैधनाथ सहनी ने अपनी पत्नी के साथ लूटे गए जेवरात तिनपुलवा चौक के पास राजा साह के दुकान में बेचा है।
झाड़ु पोछा करने वाली नौकरानी ने ही घर में सोने चांदी रखने की खबर डकैतों को दी
पुलिस हिरासत में लिए जाने पर राजा साह ने स्वीकार किया कि बैधनाथ सहनी और उसकी पत्नी ने 26 ग्राम सोने के जेवरात बेचे थे जो गलाने पर 16 ग्राम हुआ, जो उसके दूकान से बरामद किया गया। राजा साह की निशानदेही पर गिरफ्तार बैधनाथ सहनी ने संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में दिलावरपुर गांव की मंजू देवी झारू पोछा का काम करती थी। उसने अपने गांव के दीनानाथ पासवान को बताया कि रामनरेश पंडित के घर में कई लाख रुपए नकद और सोने चांदी रखा हुआ है। फिर दीनानाथ पासवान ने वैधनाथ सहनी को यह बात बताई। जिसके बाद वैधनाथ सहनी ने अपने साथी अपराधी मनोज सहनी उर्फ जिला सहनी, दीनानाथ पासवान एवं पांच छह अन्य अपराधियो के साथ दवा खरीदने के बहाने ग्रामीण चिकित्सक रामनरेश पंडित के घर में घुसा और पलंग के नीचे रखे अटैची में रखे 18 लाख रुपया और सोने चांदी के जेवर लूटकर भाग गए।
बरामद डकैती की रूपया और सोना के जेवरात के साथ पूरा मामला का खुलासा किया गया
दस लाख रुपया और सोना के जेवरात बैद्यनाथ सहनी अपने पास रखा था। जिस सोने के जेवरात को वैधनाथ सहनी ने अपने पत्नी के साथ राजा साह के दुकान में बेचा जिसका फुटेज भी प्राप्त हुआ है। साथी अपराधकर्मी कुछ जेवरात अरुण साह साकिन गुरमिया के दुकान में बेचा था। जिसके निशानदेही पर अरुण साह के घर से एक लाख छप्पन हजार सात सौ बीस रुपया नगद और अरुण साह एवं उसके भगिना पिंटू साह को भी गिरफ्तार किया गया। अबतक कुल आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है,
अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है। इस घटना के उद्भेदन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक वैशाली से अनुरोध किया गया है।
Apr 18 2025, 18:11