ड्यूटी में एसी चला सो रहे एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी ने नगर थाना, शहरी क्षेत्र में डायल 112 गश्ती गाड़ी को दिये निर्देश
हाजीपुर
मंगलवार की देर रात एसपी ललित मोहन शर्मा औचक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान एसपी ने नगर थाना, शहरी क्षेत्र में डायल 112 गस्ती गाड़ी एवं यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी से मिलकर यातायात परिचालन हेतु कई निर्देश दिए। वही ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने पर एसपी ने नगर थाना के एक सब इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से नगर थाना एवं पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात करीब 1 बजे पुलिस कप्तान ललित मोहन शर्मा ने सबसे पहले नगर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने देखा कि रात्रि ओडी ड्यूटी में कोई नहीं है। वही ड्यूटी में उपस्थित महिला पुलिसकर्मी से एसपी ने पूछा कि ओडी पदाधिकारी कहा है। इसी दौरान ओडी ड्यूटी में अनुपस्थित रहे सब इंस्पेक्टर कृष्णदेब खतईत पहुंचे। बताया गया कि थाना परिसर में लगे फोर व्हीलर गाड़ी में सब इंस्पेक्टर एसी चलाकर सो रहे थे। जिसे लेकर एसपी ने ओडी पदाधिकारी को निलंबित कर दिया। नगर थाने से निकलकर एसपी ने शहरी क्षेत्र में तैनात डायल-112 पुलिसकर्मी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने डायल 112 के मोटरसाइकिल पर कार्यरत दो पुलिसकर्मियों को अनुपस्थित पाया। ड्यूटी में अनुपस्थित पाए गए सिपाही अंकित कुमार एवं मो. निसार को निलंबित कर दिया।
यातायात ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी को दिए निर्देश
वही एसपी ने रामाशीष चौक, बीएसएनल गोलंबर सहित कई जगह पर जाम का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने यातायात ड्यूटी में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सुचारू रूप से यातायात परिचालन हेतु कई निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे। उन पर विधिसंवत कार्रवाई की जाएगी। महात्मा गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेने पर लग रहे जाम के कारण बीएसएनल गोलंबर के पास एक पुलिस कैंप लगाया गया है।
जाम से राहत को लेकर बीएसएनल गोलंबर पर लगाया गया पुलिस कैंप
यातायात डीएसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार की देर रात औचक निरीक्षण पर निकले पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा के द्वारा निर्देश दिया गया था कि महात्मा गांधी सेतु पश्चिमी लेन पर जाम लगने के कारण बीएसएनल गोलंबर के पास भी जाम लग जाता है। बीएसएनल गोलंबर के पास जाम नहीं लगे, जिसे लेकर पुलिस कैंप लगाने का निर्देश दिया गया था। निर्देश मिलते ही बुधवार से कैंप लगाकर एक पुलिस अधिकारी सहित 6 यातायात पुलिस को तैनात किया गया है। जो बीएसएनल गोलंबर के आस-पास जाम ना लगे, जिसे लेकर कार्य करेंगे।
Apr 18 2025, 17:34