जहानाबाद: अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर
जहानाबाद। जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बिहटा गांव में गुरुवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान धर्मेंद्र पंडित के रूप में हुई है। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही घोसी के एसडीपीओ संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि वह पीड़ित का बयान दर्ज करने आए थे, लेकिन धर्मेंद्र की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना भेज दिया गया।
इधर, घायल धर्मेंद्र पंडित ने आशंका जताई है कि जमीन विवाद और पारिवारिक रंजिश के चलते उन पर जानलेवा हमला किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, वहीं लड़की भगा कर शादी करने के चलते ससुराल पक्ष से भी तनातनी बनी हुई थी। धर्मेंद्र ने शक जाहिर किया कि पाटीदार या ससुराल पक्ष के लोग इस हमले में शामिल हो सकते हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। असली वजह क्या है, यह पुलिस जांच और पीड़ित के बयान के आधार पर ही स्पष्ट हो पाएगा।
धर्मेंद्र पंडित, पीड़ित:
"मेरे पाटीदार और ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा था। उन्हीं में से किसी ने मुझ पर हमला कराया है।"संजीव कुमार, एसडीपीओ, घोसी:
"हम पीड़ित का बयान दर्ज करना चाहते थे, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी, इसलिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।"डॉ. वीरेंद्र, चिकित्सक, सदर अस्पताल:
"युवक को गोली लगी थी। प्रारंभिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।"
Apr 18 2025, 14:34