/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1720448939769144.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1720448939769144.png StreetBuzz आजमगढ़ : एंटीकरप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते एसडीएम के पेशकार को पकड़ा ,कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत janhitkari.ambari
आजमगढ़ : एंटीकरप्शन टीम ने 10 हजार घूस लेते एसडीएम के पेशकार को पकड़ा ,कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के बुढ़नपुर तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई एंटीकरप्शन टीम के द्वारा की गई है। एसडीएम के पेशकार को 10 हजार घूस लेते हुए एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा है । एंटीकरप्शन के इस कारवाई से तहसील में हड़कंप मच गया । एंटी करप्शन आजमगढ़ की टीम ने प्रभारी आनंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में SDM के पेशकार और स्टेनोग्राफर राम बहादुर उर्फ चंदन बाबू को 10 हजार रुपये का घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन बाबू, जो ममरखा, थाना कोतवाली सदर का निवासी है। शिकायतकर्ता मदनलाल निवासी खिरिरिहां, पोस्ट सेनपुर, अतरौलिया से धारा 80 के तहत कृषक भूमि को अकृषक करने के लिए ₹50,000 की मांग करने का आरोप लगाया था। शिकायतकर्ता मदनलाल ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम से संपर्क कर मदद मांगी थी। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाकर चंदन बाबू को 10 हजार रूपये घूस लेते हुए धर दबोचा। यह कार्रवाई कंधरापुर थाने के अंतर्गत हुई, जहां फिलहाल विधिक कार्यवाही जारी है। एंटी करप्शन प्रभारी आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी टीम का अभियान निरंतर जारी रहेगा और जहाँ भी इस ढंग की सूचना मिलेगी , किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस घटना ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को और तेज कर दिया है।
आजमगढ़ : माहुल में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर हवन पूजन के साथ हुआ भंडारा का आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के माहुल नगर के रामलीला मन्दिर पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर बुधवार को हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रो और भगवान राम के जयकारे से पूरा नगर राममय हो गया। मन्दिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के आठवें वार्षिकोत्षव के एक दिन पहले मंगलवार से अखंड भजन कीर्तन का शुभारंभ हुआ। जिसका समापन बुधवार दिन में दो बजे हुआ। हवन पूजन के बाद भंडारा शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा। भंडारे में नगर वासियों के अलावा आसपास के गावों के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक अमित अग्रहरि,गोपाल चंद अग्रहरि,ओमप्रकाश अग्रहरि,हरिकेश गुप्ता, बृजेश मौर्य,संतोष सोनी,शिवजी सोनी,महेंद्र विश्वकर्मा, बेचन शर्मा,मोहन मोदनवाल,अखिलेश अग्रहरि आदि रहे।
आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात गो-तस्कर रोहित यादव गिरफ्तार ,20 प्रतिबंधित पशु बरामद , साथी आबिद हुआ फरार
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के थाना तहबरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात अंतरजनपदीय गो-तस्कर रोहित यादव को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 20 प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक से बरामद किया गया है ,साथ ही अभियुक्त के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 15 अप्रैल को तहबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक में प्रतिबंधित पशु लादकर ले जाए जा रहे हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक को रोका, लेकिन चालक रोहित यादव और उसका साथी आबिद मौके से फरार हो गए। ट्रक से 20 प्रतिबंधित पशु बरामद किए गए, जिसके आधार पर थाना तहबरपुर में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया। 15 अप्रैल की रात में पुलिस को सूचना मिली कि रोहित यादव और उसका साथी आबिद ग्राम करियावर के पास एक खंडहर में छिपे हैं। पुलिस ने जब वहां घेराबंदी की, तो रोहित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसका गोली प्रभारी निरीक्षक के दाहिने कान के पास से निकल गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें रोहित के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुर में भर्ती कराया गया। उसका साथी अबिद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। रोहित के कब्जे से एक देशी तमंचा ,एक खोखा कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। इस मुठभेड़ के आधार पर थाना तहबरपुर में सुसंगत मामला दर्ज किया गया। रोहित यादव उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोहड़ा, थाना शाहगंज, जौनपुर, एक कुख्यात गो-तस्कर है। उसके खिलाफ आजमगढ़, जौनपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, अमेठी और उन्नाव में गोवध, गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, और अन्य धाराओं में 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह राजस्थान से पशु खरीदकर बिहार के सिवान जिले में व्यापारियों को बेचता था। फरार अभियुक्त अबिद की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं ।
आजमगढ़ : विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार की ठगी
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के अहरौला के मोलनापुर गांव निवासी एक व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर एक लाख 20 हजार रुपए की ठगी का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी बृजेश राजभर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि वह परिवार की गरीबी को खत्म करने के लिए खाड़ी देश में जाना चाहता था। उसके बाद उसकी ससुराल के गांव मखदूमपुर निवासी अंगद यादव से उसकी मुलाकात हुई तो अंगद ने उससे एक लाख 20 हजार रूपये की मांग की और कहा कि वहां जाने पर आठ घंटे कंपनी में काम करना है और तनख्वाह भी अच्छी है। यह सुनकर बृजेश ने अपनी दोपहिया वाहन और अपनी पत्नी के जेवरात आदि बेच कर रूपये का इंतजाम किया।उसने 40,हजार रूपये अंगद के बैंक के खाते में और 80 हजार रूपये उसे नगद दिया।उसके बाद अंगद ने उसे मुंबई से ओमान भेज दिया।शिकायती पत्र में बृजेश ने आगे कहा कि जब वह ओमान पहुंचा तो वहां कोई कंपनी नहीं थी वहां जाने पर एक शेख मिला और कहा कि जाओ काम ढूंढ कर लाओ तभी खाना और तनख्वाह मिलेगी। 15दिन तक भूखे प्यासे रहने की बाद किसी तरह से वह वहां से 13 अप्रैल को वापस घर आया। उसके अगले दिन जब वह अंगद से रूपये मांगे तो वह रूपये वापस करने के बजाय उसे जान मॉल की धमकी देने लगा। शिकायती पत्र में बृजेश ने अंगद पर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह का कहना है आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से विधिसम्मत कार्यवाही पुलिस करेगी।।
आजमगढ़ : नवागत एसडीएम सन्त रंजन से अधिवक्ताओं का हुआ परिचय समारोह ,बार - बेंच के तालमेल पर हुई चर्चा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर तहसील सभागार में वार एसोशिएशन फूलपुर और बेंच का परिचय समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया । इस दौरान नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन के परिचय समारोह में बार औऱ बेंच के सहयोग पर चर्चा किया गया । अधिवक्ताओं ने परिचय समारोह में कहा कि बार और बेंच के सहयोग से कोर्ट चलाने के बारे में चर्चा जिससे वाद का निस्तारण किया जा सके । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिनोद ने कहा कि बार और बेंच के सहयोग से ही वादों का निस्तारण किया जा सकता है । अच्छा मौका है कि आज के परिचय समारोह में नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन से एक साथ परिचय हो रहा है । महामंत्री संजय यादव ने कहा कि किसी भी कार्य के निस्तारण में तहसील के कर्मचारी देरी करते हैं । जनता के द्वारा दिये गए शिकायती पत्र को तहसील से डाक से भेजने की व्यवस्था में काफी बिलम्ब होता है । तहसील में डाक पत्र जाने में काफी समस्या होती है । जिससे जनता को त्वरित न्याय नही मिल पाता है । इस सम्बंध में समय सीमा का निर्धारण करते हुए । शीघ्र निस्तारण किया जाय । नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि अधिवक्ता का काम है कि पीड़ित को न्याय दिलाना है और अधिकारी का काम है कि तत्काल न्याय दे । समय को बर्बाद करना उचित नही है । अधिवक्ता साथियों से अनुरोध है कि कोर्ट चलाने में सहयोग करे । आगे कहा कि मेरा प्रयास रहेगा अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करूंगा । किसी के दबाव में न्याय प्रभावित नही होगा । बेंच के सम्मान किया जाएगा । उसी ढंग वार एशोसिएशन की भी जिम्मेदारी बनती है कि सम्मान जनक ढंग से बेंच का साथ अधिवक्ता पेश हो । जहां तक कर्मचारियों के शिथिलता की बात रही इस विषय मे सुधार करने की दिशा में कार्य किया जायेग । अध्ययक्षता बिनोद यादव एवं संचालन संजय यादव ने किया । इस अवसर पूर्व अध्यक्ष रमेश चन्द शुक्ला, त्रिभवन पाण्डेय , इश्तियाक अहमद , श्री राम यादव ,प्रदीप सिंह ,महेंद्र यादव , ,श्री राम यादव ,ईश्वर देव मौर्य , बिजय सिंह ,जितेन्द्र यादव,इन्दुशेखर पाठक ,अंगद यादव ,मुमताज मंसूरी , सतीराम,नीरज पाण्डेय आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : राम के जन्मोत्सव पर प्रभु श्रीराम की निकाली गयी झांकी ,जय श्रीराम जयकारे से भक्ति मय हुआ पूरा नगर ,मौके पर एसडीएम और कोतवाल रहे मौजूद
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर नगर में राम नवमी के पावन पर्व पर ऋषि महाराज जी के नेतृत्व में फूलपुर कस्बा में देर रात प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया । इस दौरान प्रभु श्रीराम की झांकी की शोभा यात्रा धूमधाम से पूरे नगर में निकाला गया । प्रभु श्री की झांकी की शोभायात्रा में जय श्रीराम के जयकारे से पूरा नगर गूंज उठा। कस्बा के आचारी बाबा मंदिर से प्रभु श्रीराम की झांकी बड़े ही धूमधाम से निकली। झांकी के साथ जय माँ दुर्गा कीर्तन मंडली फ़ूलपुर के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया। झांकी को शनिचर बाजार, शंकर जी तिराहा, रोडवेज, मंगल बाजार होते हुए पुनः आचारी बाबा मंदिर पर पहुंची। प्रभु श्रीराम की झांकी को कस्बा की महिलाओ ने जगह जगह आरती उतारी। वंही शंकर जी तिराहा पर नव युवक क्रांति दल के तत्वावधान में भब्य आरती व प्रसाद वितरण किया गया। झांकी के साथ ही साथ डीजे के धुन पर भक्त थीरकते हुए नजर आए। झाँकी के साथ कस्बा के संभ्रांत नागरिक चल रहे थे। प्रभुश्रीराम , भरत , लक्ष्मण , शत्रुघ्न और हनुमान की झांकी की आरती उतारने एवं देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी फूलपुर सन्त रंजन , फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद के नेतृत्व में पुलिस बल लगी रही । इस अवसर पर समाजसेवी प्रतीक जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, अभय सिंह लालू, बसंत जायसवाल, निखिल, सुनील गुप्ता पिंकू, अमन गुप्ता, अरविंद जी, आशीष मध्येसिया, संतोष पुजारी, राजेश मोदनवाल चुटटूर, विनोद सोनकर आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो महिलाओं सहित सात पर मुकदमा दर्ज, 2020 में संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन करा लिया था नाम
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के कंदरी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद पुत्र रहते हुए भी उसे संतानहीन दिखा कर 23 बीघा जमीन अपने नाम कराने का मामला प्रकाश में आया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी और कूट रचित दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। 19-11-2024 को फूलपुर तहसील के कंदरी गांव निवासी जुबेर अहमद ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर यह कहा कि उसके पिता शहजाद की मृत्यु सात मार्च2010 में हो गई।उस समय वह छोटा था और उसकी मां उसे मुंबई में लिवाकर रहने लगी। वहां वह पढ़ाई कर रहा था।कुछ दिन बाद जब वह अपने गांव कंदरी आया तो पता लगा कि गांव के ही सफदर हुसैन,अम्बर हुसैन,नैयर हुसैन,कुलसुम बानो, सैफुलनिशा व गुलाम हुसैन आदि ने अहरौला थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी मुशीर अहमद पुत्र मुस्ताक को मिला कर फर्जी ढंग से कागजात तैयार कर उसके पिता को निसंतान दिखा दिया और उसी आधार पर उपरोक्त लोगों ने उसके गांव की उसकी 20 बीघा और इमामगढ़ गांव की तीन बीघा जमीन अपने नाम करा लिया।जुबेर ने मुख्यमंत्री को दिए गए प्रार्थना पत्र में यह भी कहा कि जानकारी होने के बाद जब वह उक्त लोगों से पूछने गया तो वे लोग उसे जान मॉल की धमकी देने लगे और कहे कि यदि हिस्सा मांगोगे तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।मुख्यमंत्री ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच जिलाधिकारी आजमगढ़ से कराई ।आरोप सिद्ध होने के बाद उक्त सात लोगों के खिलाफ पुलिस ने आई पी सी की धारा 419,420,467,468,471,506 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
आजमगढ़ : अवैध ढंग से बिक रही थी देशी शराब, दो दुकान सीज ठीकेदार सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
व्यूरो चीफ
सिद्धेश्वर पाण्डेय आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के अंबारी बाजार में संचालित कंपोजिट मदिरा की दुकान में देशी शराब की बिक्री की शिकायत पर पहुँची आबकारी टीम और फूलपुर पुलिस ने दुकान को सीज कर दिया है। इस दौरान दो विक्रेताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आबकारी निरीक्षक संदीप त्रिपाठी ने बताया कि अंबारी में मदिरा की कंपोजिट शॉप का 1 अप्रैल से संचालन चल रहा है। शिकायत मिली थी कि कंपोजिट दुकान में देशी शराब की अवैध ढंग से बिक्री की जा रही है। शुक्रवार की रात में कोतवाली प्रभारी फूलपुर सच्चिदानंद के साथ दुकान की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि कंपोजिट शॉप में अवैध ढंग से देशी शराब की बिक्री की जा रही है। कंपोजिट शॉप से 13 पाउच देशी शराब की बरामदगी हुई है। अम्बारी स्थित कम्पोजिट शाप को चेक किया गया तो, एक लकड़ी के तख्त के नीचे से एक पेटी में देशी मदिरा पाया गया ,विक्री के 2420रुपया पाया गया। मौके से दो विक्रेताओं हिमांशु मद्धेशिया पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ और जटाधारी मद्धेशिया पुत्र ओमप्रकाश मद्धेशिया निवासी मातवरगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया । दोनों दुकानों को सीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ठीकेदार प्रेमप्रकाश यादव और दोनों विक्रेताओं के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है । दोनो गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ।
आजमगढ़ : फूलपुर के नवागत उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का हुआ आयोजन, परेशान वृद्ध को एडीएम ने तत्काल बनवाकर दिया घरौंदी प्रमाण पत्र
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले फूलपुर तहसील परिसर में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस दौरान घरौंदी के लिए परेशान वृद्ध को एसडीएम ने तत्काल बनवाकर सुपुर्द किया । 
सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में 7 मामले आये । जिसमे एक मामले का तत्काल किया गया । संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कई सालो से तहसील का चक्कर लगा रहे वृद्ध जुल्फेकार पुत्र नसीब ग्राम डिघिया नवागत उपजिलाधिकारी सन्त रंजन ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को बुलाकर घरौंदी बनवाकर सुपर्द किया । नवागत उपजिलाधिकारी संत रंजन ने कहा कि समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी । मौके पर जाकर समस्याओं निस्तारण सभी अधिकारी और कर्मचारी करें । इस अवसर पर तहसीलदार कमल कुमार सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी , नागेंद्र तिवारी ,गजेंद्र सिंह ,नन्दकिशोर यादव ,राजेश पाण्डेय ,सोनू गिरी ,करुणेश सिंह,कृष्ण कुमार यादव आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ :पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता त्रिलोकी नाथ पाण्डेय के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव

वी के यदुवंशी
आजमगढ़ ।पत्रकार सिद्धेश्वर पाण्डेय के पिता त्रिलोकी नाथ पांडेय के निधन की सूचना पर शुक्रवार देर शाम अटेवा आजमगढ़ के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव अंबारी पांडेय पूरा पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि पंडित जी का जाना एक अपूर्णीय क्षति है क्षेत्र ने एक समाजवाद का पुरोधा खो दिया। इस अवसर पर फूलपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र यादव, अरबिन्द यादव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष फूलपुर भानु चौहान,प्रधान बृज भान आदि रहे।