किशोर का शव बरामद , प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप
महुआ
थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर सलखनी गांव में सड़क किनारे एक किशोर का कुचला हुआ शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। घटनास्थल पर मृत किशोर का बुलेट और किसी लड़की का चप्पल बरामद हुआ हैा घर वाले इसे प्रेम प्रसंग में कार से कुचलकर हत्या कर दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का आरोप कि वह बुलेट से अपने एक साथी और एक लड़की की उनके घर पहुंचाने देर रात्रि में जा रहा था।
घटना मंगलवार की देर रात की बताई गई है। महुआ थाना के जहांगीरपुर सलखनी महावीर मंदिर के पास वार्ड संख्या 07 में सिमड़वारा मोड़ सड़क किनारे की बताई गई है। मृतक की पहचान महुआ थाने के ही मुकुंदपुर सिंघाड़ा वार्ड संख्या 23 निवासी स्व. मुकेश सिंह के पुत्र 18 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है।
बुधवार को मृतक के घर वालों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वह बुलेट से अपने एक पुलखनी की ही एक लड़की को लेकर करीब 2:30 बजे रात्रि को घर पहुंचाने जा रहा था। इस बीच कार से उसका पीछाकर उक्त जगह पर ठोकर मारकर गिरा दिया गया। बुलेट से गिर जाने के बाद कार बैक कर उसे दो-तीन बार कुचला गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बुलेट से गिर जाने के बाद उसके साथी और लड़की वहां से किसी तरह निकल गए। बताया जा रहा है कि मृतक के साथी ने ही डायल 112 के अलावा उनके घर वालों को इस घटना की सूचना दी। सूचना पर पुलिस और घर के लोग पहुंचे। घर वालों का यह भी कहना है कि पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए दुर्घटना का रूप हमलावरों द्वारा दिया गया है। घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त बुलेट और लड़की का चप्पल बरामद हुआ है।
सूचना पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों के अलावा अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि इस घटना को लेकर हर एक पहलू पर जांच की को जा रही है। बहरहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है। घटना की जांच के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी। इस दुर्घटना में मृतक के ग्रामीण दोस्त और लड़की को भी घायल कर दिया गया है। हालांकि दोनों किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती नहीं कराए गए हैं और न ही उनका कोई अता-पता है।
Apr 17 2025, 12:18