रामपुर में अग्निपीड़ितों से मिले चिराग, बंधाया ढाढ़स
हाजीपुर
लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार की देर शाम महुआ के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर पहुंचे। जहां एक पखवाड़े पूर्व अचानक आग लगने से तबाह हुए एक दर्जन परिवार से मिले और उसे ढाढ़स बंधाया। पीड़ितों से मिलकर चिराग पासवान ने सरकार से मिलने वाले मुआवजा के बारे में जानकारी ली। उन्होनें बीडीओं को निर्देश दिया कि पीड़ितों का नाम प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा और अन्य सभी सरकारी लाभ तुरंत उपलब्ध कराये जाएं।
![]()
इसके बाद वे चेहराकलां प्रखंड के कटहरा बउलीय पहुंचे, जहां वीर चौहरमल जयंती समारोह में शामिल होकर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने सामाजिक समरसता और दलित गौरव के प्रतीक वीर चौहरमल के योगदान को याद करते हुए लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
वहां से लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने बुधवार की शाम मीडियाकर्मियों के बातचीत की। बंगाल के मुर्शीदाबाद व आसपास के इलाकों के हालात पर चिंता जाहिर की। कहा कि वहां की सीएम ममता बनर्जी हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद खड़ा कर रही हैं। यह प्रयास उनके द्वारा निरंतरता में किया जा रहा है। चिराग ने कहा कि धारा 370 हटाना मुसलमान के खिलाफ नहीं था। इसको लेकर कहा जाता था कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाल नहीं होगा। क्या हुआ वापस फिर चुनाव हुआ और उमर अब्दुल की सरकार फिर वहां आई। चिराग ने कहा कि वक्फ़ को लेकर जिस तरीके से मुसलमान के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ना तो धारा 370 का हटाया जाना मुसलमानों के खिलाफ था और ना ही सीएए. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से देश में आगजनी का माहौल बनाते हैं और अब वक्फ मुद्दे को लेकर भी मुस्लिम समाज में गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ सच्चाई सामने आ जायेगी।
मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, संजय सिंह, अवधेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजकुमार पासवान, प्रो. संगीता सिंह, श्रीकांत पासवान, गुड्डू जयसवाल, मनोज सिंह, सोनू पासवान, कबीर कुमार, अवधेश पासवान, वर्षा कुमारी, रिंकू कुमारी, पंकज झा, राजीव पासवान सहित सैकड़ों थे।
Apr 17 2025, 11:19