/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz रामपुर में अग्निपीड़ितों से मिले चिराग, बंधाया ढाढ़स PK
रामपुर में अग्निपीड़ितों से मिले चिराग, बंधाया ढाढ़स

हाजीपुर

लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बुधवार की देर शाम महुआ के लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर पहुंचे। जहां एक पखवाड़े पूर्व अचानक आग लगने से तबाह हुए एक दर्जन परिवार से मिले और उसे ढाढ़स बंधाया। पीड़ितों से मिलकर चिराग पासवान ने सरकार से मिलने वाले मुआवजा के बारे में जानकारी ली। उन्‍होनें बीडीओं को निर्देश दिया कि पीड़ितों का नाम प्राथमिकता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल किया जाएगा और अन्य सभी सरकारी लाभ तुरंत उपलब्ध कराये जाएं।

इसके बाद वे चेहराकलां प्रखंड के कटहरा बउलीय पहुंचे, जहां वीर चौहरमल जयंती समारोह में शामिल होकर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने सामाजिक समरसता और दलित गौरव के प्रतीक वीर चौहरमल के योगदान को याद करते हुए लोगों से उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

वहां से लौटने के दौरान केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान ने बुधवार की शाम मीडियाकर्मियों के बातचीत की। बंगाल के मुर्शीदाबाद व आसपास के इलाकों के हालात पर चिंता जाहिर की। कहा कि वहां की सीएम ममता बनर्जी हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवाद खड़ा कर रही हैं। यह प्रयास उनके द्वारा निरंतरता में किया जा रहा है। चिराग ने कहा कि धारा 370 हटाना मुसलमान के खिलाफ नहीं था। इसको लेकर कहा जाता था कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र बहाल नहीं होगा। क्या हुआ वापस फिर चुनाव हुआ और उमर अब्दुल की सरकार फिर वहां आई। चिराग ने कहा कि वक्फ़ को लेकर जिस तरीके से मुसलमान के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि ना तो धारा 370 का हटाया जाना मुसलमानों के खिलाफ था और ना ही सीएए. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग योजनाबद्ध तरीके से देश में आगजनी का माहौल बनाते हैं और अब वक्फ मुद्दे को लेकर भी मुस्लिम समाज में गलतफहमी फैलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने जनता से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ सच्चाई सामने आ जायेगी।

मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी अशरफ अंसारी, संजय सिंह, अवधेश कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, राजकुमार पासवान, प्रो. संगीता सिंह, श्रीकांत पासवान, गुड्डू जयसवाल, मनोज सिंह, सोनू पासवान, कबीर कुमार, अवधेश पासवान, वर्षा कुमारी, रिंकू कुमारी, पंकज झा, राजीव पासवान सहित सैकड़ों थे।

साइबर अपराधी के पास से बरामद मनरेगा फाइल की होगी जांच

हाजीपुर

पुलिस ने छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को पिछले दिनों दबोचा था अब उनके पास से बरामद मनरेगा की फाइल और अन्‍य बरामद सामान की जांच हो रही हैं। बरामद दस्‍तावेज से संबंधित अधिकारियों से पूछताछ होगी।

साइबर थाना की पुलिस ने बीते दिन काजीपुर थाने क्षेत्र के पहेतिया गांव में अलग अलग दो जगहों पर छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को पिछले दिनों पकड़ा था। वहीं एक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

पुलिस ने अपराधियों के पास से 309 एटीएम कार्ड, 234 सिम कार्ड, 53 व्यक्तियों का आधार कार्ड की छायाप्रति, 35 फाइल मनरेगा योजना से जुड़े, 04 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 01 माइक्रो एटीएम हैंडलर, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर, कुछ डायरी एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया था।

मनरेगा से संबंधित दस्‍तावेज की होगी जांच

अपराधियों के पास से मनरेगा से जुड़ी फाइल मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को ही साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कई मनरेगा पदाधिकारियों से पूछताछ के लिए बुलायां गया था। इस दौरान केस अनुसंधानकर्ता ने मनरेगा पदाधिकारियों से इस विषय में कई जानकारियां ली।

दूसरे दिन साइबर डीएसपी चांदनी सुमन ने बतायी कि मनरेगा से संबंधित फाइल बरामद को गई है। जिलाधिकारी को पत्र और ई-मेल के माध्यम से जांच कमेटी गठन कर मामले की जांच कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा बरामद एटीएम को लेकर विभिन्न बैंकों से संपर्क कर डिटेल मांगा जा रहा है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि अबतक ये लोग कितना स्कैम किए है। इस संबंध में डीडीसी कुंदन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के द्वारा अबतक कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है।

हालांकि छापेमारी के दौरान साइबर थाने की पुलिस ने मनरेगा से संबंधित कई फाइले बरामद की गई है। इसको लेकर मनरेगा पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के दौरान पता चलेगा कि किन-किन योजनाओं पर अपराधियों की नजर थी। अखिर में मनरेगा की फाइल अपराधियों तक कैसी पहुंची इसका भी पता लगाया जा रहा है। है। इसमें अधिकारियों की हाथ होगी तो तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।

ससुरालवालाें पर विवाहिता की हत्‍या का आरोप

राघोपुर

राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत में बीते रविवार को दहेज के लिए ससुराल वालों ने एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिया।  

मृतिका पुनि कुमारी रुस्तमपुर पंचायत - निवासी लाल बहादुर राय की पुत्री थी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि दहेज के 6 लाख रुपए के लिए हमारी पुत्री को हत्या कर शव को गायब कर दिया है।

वही मृतका के पिता ने सोमवार को ससुराल वालों के खिलाफ राघोपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में रामपुर श्यामचंद पंचायत निवासी पति अविनाश कुमार राय, विश्वनाथ राय, शती कुमारी, सुग्गा कुमारी, दयानंद राय, भोलू राय, सास ससुर समेत 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।

लड़की के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि करीब 5 वर्ष पहले हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अविनाश कुमार राय, पिता धर्मनाथ राय के पुत्र से शादी किया था। यह रिश्ता कुछ ही बरसों तक चला। उसके बाद हमारी पुत्री के ससुराल वाले पति अविनाश कुमार राय ने 6 लाख रुपए बिजनेस करने के लिए दहेज के रूप में मांग करने लगा। जब हमारी पुत्री ने गरीब होने की बात कहते हुए रुपया नहीं देने की बात कही तो पति एवं ससुराल वालों ने तरह-तरह के प्रताड़ित करने लगा।

सोमवार को सूचना मिली की ससुराल वालों ने दहेज के के रुपया को लेकर मेरी पुत्री पुनि कुमारी की पति अविनाश कुमार राय, विश्वनाथ राय, दयानंद राय, भोलू राय आदि लोगों ने मिलकर हत्या कर शव को गायब कर दिया है। शव को इधर-उधर खोज किया लेकिन नहीं मिल सका है।

वही राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि रामपुर श्यामचंद पंचायत में ससुराल वालों के द्वारा विवाहित महिला की हत्या कर शव को गायब कर दी गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल करते हुए आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सभापति और नप के अफसरों ने दिये जवाब

हाजीपुर

नगर परिषद के वार्ड नंबर 03 में मंगलवार को नगर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन सभपाति डॉ. संगीता कुमारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी रुचि प्रिया, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला, कनीय अभियंता कृष्ण चंद्र प्रकाश, वार्ड पार्षद उर्मिला कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इसी के साथ वार्डों में आयोजित किए जाने वाले जनसंवाद कार्यक्रम अभियान भी शुरू हो गया।

नगर जनसंवाद कार्यक्रम में पेंशन, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, आवास से संबंधित, आरटीपीएस काउंटर एनयूएलएम का काउंटर लगाया गया। जिसमें लोगों को सरकार की ओर से चल रही योजनाओं कीं जानकारी दी गई। वहीं नागरिकों तक पहुंच रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। पहले दिन जनसंवाद कार्यक्रम में दर्जनों लोगों सभापति और अधिकारियों को अपनी समस्या बताई। शौचालय निर्माण के लिए आवेदन भी दिए।  

नागरिकों ने किए सवाल, मांगा जवाब : जनसंवाद में मोहल्ले वासियों ने सीधे अपने नगर परिषद के अधिकारी व सभापति से कई सवाल किए। सभापति ने लोगों की बात सुनी। सभापति ने वहां तैनात अधिकारियों से समस्या नोट करने और त्वरित समाधान का भी निर्देश दिया। जनसंवाद अभियान के पहले दिन काफी लोग शिविर में पहुंचे थे। जनसंवाद के प्रति नागरिक काफी जागरूक दिखे। जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति ने कहा कि वार्डों में होने वाले संवाद कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधी बातचीत होगी। समस्याएं सामने आएंगी। उसका त्वरित समाधान भी कराया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के नए वार्डों में चिह्नित स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जनसंवाद कार्यक्रम में नगर परिषद से संबंधित सभी विभागों का काउंटर लगाया जाएगा। जिससे आमलोगों से जरूरत संबंधी आवेदन लिए जाएंगे।

दुकान के शुभारंभ में आईं महिलाओं ने चुराए 8.20 लाख के गहने

 जंदाहा

वैशाली जिले के महिसौर थाना क्षेत्र के हर प्रसाद चौक स्थित एक आभूषण की दुकान का उद्घाटन होना था। इसके लिए लोगों को आमंत्रण भी भेजा गया था।

लेकिन दुकान के शुभारंभ के दौरान ही ग्राहक बनकर पहुंचीं तीन अज्ञात महिलाओं ने दुकान से करीब 8 लाख 20 हजार रुपए कीमत का 94 ग्राम सोने का पैकेट चुरा लिया। इस मामले में आभूषण दुकानदार समस्तीपुर जिले के धर्मपुर निवासी पंकज पोद्दार ने तीन अज्ञात महिलाओं के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले के जांच पड़ताल एवं अनुसंधान में लगी है।

दर्ज की गई प्राथमिकी में बताया गया है कि 10 अप्रैल को उनके हर प्रसाद चौक स्थित सोने चांदी के आभूषण की दुकान का उद्घाटन हो रहा था। जिसमें सभी लोग व्यस्त थे। इसी बीच उनके दुकान पर पश्चिम दिशा से तीन अज्ञात महिलाएं पहुंचीं तथा कान का झुमका लेने की बात दुकान में मौजूद सेल्समैन, मेरे भाई से कहीं। इसके बाद उनके भाई ने झुमका दिखाया। झुमका दिखाए जाने के दौरान दुकान से समान निकाला गया तथा सभी लोग उ‌द्घाटन पूजा में लगे थे। उसी दौरान मौका का फायदा उठाकर तीनों अज्ञात महिलाएं उनकी दुकान से सोने का करीब 94 ग्राम का पैकेट जिसका कीमत करीब 8 लाख 20 हजार है चोरी करने के बाद आसानी से वहां से निकल भागीं। काफी देर बाद चोरी की इस घटना के संबंध में आभूषण दुकानदार को जानकारी हो सकी।

इस संबंध में महिसौर थाना अध्यक्ष रामनिवास कुमार ने बताया कि तीनों महिलाएं एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर आई थीं, लेकिन वाहन का नंबर का पता नहीं चल रहा है।

तेजस्वी ने राघोपुर में सतुआनी पर लग्नदेव संग खाया सतुआ

राघोपुर

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर के रामपुर श्यामचंद पंचायत में ब्रबाबा भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में शामिल हुए। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम मैं उनके साथ राजसभा सांसद संजय यादव मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दास और संचालन लक्ष्मण दास ने किया।

  कार्यक्रम में तेजस्‍वी यादव ने कहा हमलोगों ने दलित समाज को मुख्‍य घारा से जोड़ने का काम किया है

कार्यक्रम खत्म होने के बाद तेजस्वी यादव ने सतुआनी के मौके पर स्थानीय लग्न देवदास के यहां सतुआ खाया। इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आप सभी को पता है कि बाबा साहब अंबेडकर का इस देश के लिए क्या योगदान रहा है। बाबा साहब अंबेडकर को आज हर कोई याद कर रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बाबा साहब ने देश का संविधान लिखने का काम किया है। देश संविधान से चलता है। आज हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए। संविधान की रक्षा जिंदगी भर हम लोग करने का काम करेंगे। संविधान है, तो आप, हम और यह देश है। संविधान खत्म हो जाएगा तो देश टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा।

संविधान हर जाति, हर धर्म को जोड़ने का काम करता है। बाबा साहब ने संविधान में दलित अक्ति पिछड़ा भाइयों को आरक्षण दिया। आरक्षण की बदौलत दलित समाज मुख्य धारा में है। सामाजिक तौर पर दलित समाज ने कितनी प्रताड़ना झेली है। लालू यादव की सरकार में अति पिछड़ा पिछड़ा समाज एवं मंडल कमीशन लागू करवाने का काम किया गया। 17 महीने के शासनकाल में हम लोगों ने जातीय गणना करने के बाद 65 फीसदी आरक्षण करवाने का काम किया।

एक मौका हमें दीजिए फिर देखिए...

तेजस्वी ने कहा कि एक मौका हमें दीजिए सरकार हम लोगों की जब बनेंगी तब दलित को जमीन के लिए पैसा घर के लिए पैसा और रोजगार के लिए पैसा दिया जाएगा। माता बहने को ढाई हजार रुपए प्रति महीने खाते में दिया जाएगा। विधवा और वृद्धा पेंशनर 1500 दिया जाएगा। 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। राजंद गरीबों की वहीं भाजपा अमीर की पार्टी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष बृजनंदन राय, पूर्व मुखिया शशि राय, कुंवर विजय, नेमधारी राय, शिव शंकर दास, ननहक दास मौजूद रहे।

आंबेडकर की भूमिका पर लोगों ने प्रकाश डाला

राजापाकर  में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। प्रखंड के अलीपुर गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयंती धूमधाम से मनाई। वहीं राजद कार्यकर्ताओं ने उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बैकुंठपुर गांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। मीना बसकीत डिग्री कॉलेज में संस्थान के सदस्यों ने उनके तैलीय चित्र पर फूल माला चढ़ाएं। जबकि अहिआई गांव में समाजसेवियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की। अन्य राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने भी डाक्टर अम्बेदकर को श्रद्धांजलि दी।

भारत रत्न की जीवनी से कराया गया रू-ब-रू

बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती राघोपुर में धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रुस्तमपुर से मलिकपुर होते हुए वीरपुर तक शोभा यात्रा निकाली गई। भाजपा नेता गौतम सिंह ने कहा कि बाबा साहेब न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे एक महान समाज सुधारक, विचारक और शिक्षा के प्रतीक भी थे। पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि डॉक्टर आंबेडकर ने भारतीय संविधान निर्माण में अहम योगदान दिया। भाजपा नेता हरेंद्र दास ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर का जीवन हमें सिखाता है कि हालात कितने भी मुश्किल हो, अगर मन में आत्मविश्वास और लक्ष्य पाने की जिद्द हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

छापेमारी में दो साइबर अपराधी पकडे गये, एक भागने में सफल

हाजीपुर

साइबर थाना की पुलिस ने काजीपुर थाने क्षेत्र के पहेतिया गांव में अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी कर दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार साइबर अपराधी काजीपुर थाना क्षेत्र का पहेतिया गांव निवाशी उमाकांत साहनी का पुत्र निखिल कुमार एवं दिनेश साहनी के पुत्र मनदीप कुमार बताया गया है। साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

साइबर अपराधी मनरेगा में काम दिलाने और फिनो बैंक से लोन दिलाने के लिए ठगी करते थे

पुलिस ने अपराधियों के पास से 309 एटीएम कार्ड, 234 सिम कार्ड, 53 व्यक्तियों का आधार कार्ड का अचायतितयों का आधार कार्ड का से जुड़े, 04 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 01 माइक्रो एटीएम हैंडलर, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर, कुछ डायरी एवं अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि काजीपुर थाना क्षेत्र के पहेतिया गांव के कुछ व्यक्ति अपने घर में विभिन्न व्यक्तियों के साथ साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना प्रभारी के द्वारा एटीएम का गठन किया गया। टीम में पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, ओम प्रकाश, अवर निरीक्षक मनीष कुमार एवं अन्य पुलिस बलों को शामिल किया गया। टीम ने काजीपुर थाना की पुलिस के सहयोग से पहेतिया, गांव में छापेमारी किया। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।

मंदीप और निखिल दोनों साइबर अपराधिक घटना में संलिप्‍त थे

पकड़े गए मंदीप कुमार के घर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 02 मोबाइल, 01 लैपटॉप, दानवी फाइनेंस सर्विस लिमिटेड का लोन संबंधित ढेर सारे कागजात, आधार कार्ड एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किया गया। काफी संख्या में मिले पेपर देख पुलिस ने हिरासत में लिए मनदीप से पूछा कि तुम किसके साथ मिलकर साइबर अपराधिक घटना को अंजाम देते हो।

अपने आप को फंसता देख मंदीप पुलिस को लेकर निखिल कुमार के पास पहुंचा। निखिल के घर छापेमारी कर पुलिस ने 309 एटीएम कार्ड, 234 सिम कार्ड, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के कुल 35 फाइल, 32 व्यक्तियों का अलग-अलग आधार कार्ड की छायाप्रति, 02 मोबाइल फोन, कुछ सादा एटीएम कार्ड, 01 माइक्रो चिप एटीएम हैंडलर, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर एवं 01 डायरी बरामद की।

पूछताछ के दौरान दोनों साइबर अपराधियों ने बताया गया कि दानवी फाइनेंस सर्विस लिमिटेड नामक फर्जी कंपनी बनाकर पहेतिया पंचायत के लोगों को बहला-फुसलाकर उनके सारे दस्तावेज लेकर लोन देने का कार्य करते थे। साथ ही आम लोगों का आधार कार्ड एवं फोटो लेकर मनरेगा में काम दिलाने को एवं पैसा खाते में मंगवाने के नाम पर फिनो बैंक में खाता खोलते थे। मनरेगा का पैसा आने के बाद कुछ लोगों को पैसा देकर बाकी सभी पैसा दूसरे के खातों पर ट्रांसफर कराकर रख लिया जाता था। वहीं मजदूरों को नया सिम दे दिया जाता था। ठगी करने के उद्देश्य से जॉब कार्ड खोलने के नाम पर भी लोगों से उनकी निजी जानकारी एवं आधार कार्ड व अंगूठा का निशान ले लिया जाता था।

दोनों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया

इस संबंध में साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने बताया कि पकड़े गए दोनों साइबर अपराधी एक साल से स्थानीय लोगों को गुमराह कर मनरेगा में काम दिलाने और फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर रुपए दोगुने करने के साथ ही ये अपराधी लोगों को गुमराह कर रुपए ऐंठने का काम रहे हैं। इन लोगों के पास से फर्जी डॉक्यूमेंट बरामद हुई है जो कि अनुसंधान विषय है। प्रेस के द्वारा स्थानीय मुखिया व मनरेगा 'पदाधिकारी की संलिप्ता को लेकर पूछे गए सवाल पर तो कहना है कि इसकी जांच जिलाधिकारी के द्वारा गठित टीम के द्वारा कराई जायेगी इसके उपरांत और जानकारी स्पष्ट हो पायेगी।

लालगंज में मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

लालगंज

लालगंज थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस संबंध में एसडीपीओ लालगंज सदर-2 गोपाल मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि रविवार को देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के रुसूलपुर गांव में अजीत कुमार  उर्फ भोला सिंह, पिता अजय सिंह के आवासीय मकान पर नकली अंग्रेजी शराब का निर्माण किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष आईपीएस शैलजा के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई नौशाद आलम, धनंजय कुमार सिंह, अशोक यादव एवं पुलिस बल के जवानों के साथ कारोबारी के घर का छापेमारी किया। छापेमारी की भनक लगते ही अजीत कुमार उर्फ भोला सिंह भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने उसे पकड़ लिया और घर की तलाशी ली।छापेमारी में बड़ी मात्रा में बने शराब, शराब बनाने का केमिकल, उपकरण, पैकेजिंग मशीन, बोतल, ढक्कन, रैपरं आदि बरामद किया। एक शराब कारोबारी सहित दो कार पर लदा शराब को जब्‍त कर थाना लाया गया। मामला दर्ज कर शराब कारोबारी जेल भेज दिया।

छापेमारी में बरामद सामान

घर के बरामदे पर बने एक कमरे से इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर च्वाइस टेट्रा पैक का भरा शराब बरामद हुआ, जिसकी कुल मात्रा 26 लीटर है।साथ ही उस कमरे से ऑफिसर चॉइस टेट्रा  पैक का खाली डिब्‍बा 250 पीस और ऑफिशर चॉइस का तैयार डिब्बा 446 पीस, लोहे का एक पंचिंग मशीन, टेट्रा पैक और शराब के बोतल पर साटे जाने वाला क्यूआर कोड स्टिकर 728 पीस, बोतल, ढक्कन, लकड़ी का बना तीन पैकिंग उपकरण, शराब बनाने का केमिकल आदि बरामद किया गया। दरवाजे पर खड़ी उजला और नारंगी रंग की कार की तलाशी ली गयी, जिसमे भी इम्पेरियल ब्लू और ऑफिसर चॉइस शराब बरामद हुआ। दोनों कार का चेचिस और रेजिस्ट्रेशन नंबर मिटा दिया गया था। साथ ही कार के डिक्की से पुलिस का लोगों बना दो नंबर प्लेट भी बरामद किया गया। जिसका उपयोग कारोबारी शराब सप्लाई के क्रम में पुलिस को चकमा देने के लिए करता था।

आज से शुभ लग्न पर गूंजेगी शहनाई

महुआ

सोमवार से शुभलग्न की शहनाइयां गूंजने लगेगी। हालांकि लग्न की धमक को लेकर चारों ओर शुभ विवाह के गीत गूंज रहे हैं। रविवार को आचार्य द्वारा बताया गया कि बीते एक माह से चला आ रहा के खरमास सोमवार को संक्रांति होने के साथ समाप्त हो जाएगा । इधर खरमास समाप्त होने के पूर्व बाजारों में खरीदारों की भीड़ करने से रौनक लौटने लगी है। वहीं शुभकार्य में गति लग जाएगी। इधर गांव में लग्न शुरू होने के पूर्व शादी विवाह वाले घरों में शुभ विवाह के गीत गूंजते लगे हैं।और इसी के साथ शुभकार्य में गति लग जाएगी

लग्न को लेकर पुरोहित और नाई की बढ़ी मांग

लग्‍न में पुरोहित और नाई की मांग बढ जाएगी। शुभकार्य शुरू होने को लेकर पुरोहित और नाई की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही टेंट, समियाना, आर्केस्ट्रा ट्रॉली, बैंड, कारीगर, हलवाई आदि को भी काम मिलने को लेकर उनके मुरझाए चेहरे पर रौनक छाने लगी है। बाजारों में स्वर्ण आभूषण, शुभसामान, कपड़े, रेडीमेड, परचून, गल्ला दुकान आदि पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। उधर प्रिंटिंग प्रेस वाले के यहां शादी कार्ड, पोस्टर, अभिनंदन पत्र आदि छपवाने के लिए भीड़ होने लगी है।

महादलित परिवार के द्वारा भी शुभविवाह पर काम आने वाला डाला दउरा का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कारीगरों को वर मंडप सजाने, दूल्हे की गाड़ी सजाने, टेंट समियाना सजाने के लिए मांग होने लगी है। वीडियो " रिकॉर्डिंग करने वाले का अग्रिम बुकिंग कर रहे हैं। पंडितों ने बताया कि बनारसी पंचांग के अनुसार अप्रैल, और मई में भरपूर लग्न होने से शादियां होगी।

स्कूल में टैग से परेशान कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, धूप में होती है कठिनाइयां

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को डेढ़ किलोमीटर दूर दूसरे पीएम श्री  विद्यालय में टैग किए जाने के कारण उन्हें आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर इस तपिश के समय उन्हें स्कूल से लौटने में काफी मुश्किलें हो रही है। इसको लेकर छात्राओं ने विभाग के अधिकारियों को  पत्र देकर पूर्ववत विद्यालय में अध्ययन कराने की मांग की है।  

रविवार को यहां सिंघाड़ा आदर्श मध्य विद्यालय के अहाते में चल रहे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि उन्हें विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर उच्च उच्च विद्यालय सिंघाड़ा में पढ़ाई के लिए टैग कर दिया गया है। जहां आने-जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

यह भी बताया गया कि वर्ग 6 से लेकर 8 तक के यहां कस्तुरबा विद्यालय के 100 तथा आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के 500 विद्यार्थियों को विद्यालय से डेढ किलोमीटर दूर उच्च उच्च विद्यालय सिंघाड़ा में अध्ययन के लिए टैग किया गया है। जहां जाना उनके लिए संभव नहीं है।

वही  स्कूल के शिक्षक और वार्डन  ने भी बताया कि वहां जाने के लिए छात्राएं तैयार नहीं है। छात्राओं ने बताया कि इस तपिश में डेढ़ किलोमीटर दूर  स्‍थित  विद्यालय में जाना ठीक नहीं है। उन्होंने बताया कि इसी आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में ही पढ़ाई करानी चाहिए। उधर भाजपा उत्तरी मंडल के अध्यक्ष रमैया सिंह, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार धीरू आदि ने बताया कि यहां आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा में 600 से अधिक विद्यार्थियों को दूर भेजना ठीक नहीं है।

उन्होंने विभाग के पदाधिकारी को पत्र देकर बताया है कि बगल के मुकुंदपुर सिंघाड़ा मध्य विद्यालय का भवन जर्जर है। उक्त विद्यालय के बच्चों को हाईस्कूल सिंघाड़ा में टैग किया जाना चाहिए। जबकि इधर कस्तूरबा और आदर्श मध्य विद्यालय सिंघाड़ा के बच्चों को उसी में अध्ययन के लिए रखा जाए।