आज से शुभ लग्न पर गूंजेगी शहनाई
![]()
महुआ
सोमवार से शुभलग्न की शहनाइयां गूंजने लगेगी। हालांकि लग्न की धमक को लेकर चारों ओर शुभ विवाह के गीत गूंज रहे हैं। रविवार को आचार्य द्वारा बताया गया कि बीते एक माह से चला आ रहा के खरमास सोमवार को संक्रांति होने के साथ समाप्त हो जाएगा । इधर खरमास समाप्त होने के पूर्व बाजारों में खरीदारों की भीड़ करने से रौनक लौटने लगी है। वहीं शुभकार्य में गति लग जाएगी। इधर गांव में लग्न शुरू होने के पूर्व शादी विवाह वाले घरों में शुभ विवाह के गीत गूंजते लगे हैं।और इसी के साथ शुभकार्य में गति लग जाएगी
लग्न को लेकर पुरोहित और नाई की बढ़ी मांग
लग्न में पुरोहित और नाई की मांग बढ जाएगी। शुभकार्य शुरू होने को लेकर पुरोहित और नाई की मांग काफी बढ़ गई है। साथ ही टेंट, समियाना, आर्केस्ट्रा ट्रॉली, बैंड, कारीगर, हलवाई आदि को भी काम मिलने को लेकर उनके मुरझाए चेहरे पर रौनक छाने लगी है। बाजारों में स्वर्ण आभूषण, शुभसामान, कपड़े, रेडीमेड, परचून, गल्ला दुकान आदि पर खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है। उधर प्रिंटिंग प्रेस वाले के यहां शादी कार्ड, पोस्टर, अभिनंदन पत्र आदि छपवाने के लिए भीड़ होने लगी है।
महादलित परिवार के द्वारा भी शुभविवाह पर काम आने वाला डाला दउरा का निर्माण शुरू कर दिया गया है। कारीगरों को वर मंडप सजाने, दूल्हे की गाड़ी सजाने, टेंट समियाना सजाने के लिए मांग होने लगी है। वीडियो " रिकॉर्डिंग करने वाले का अग्रिम बुकिंग कर रहे हैं। पंडितों ने बताया कि बनारसी पंचांग के अनुसार अप्रैल, और मई में भरपूर लग्न होने से शादियां होगी।
Apr 15 2025, 13:30