महावीर जंयती पर आज होगा वैशाल महोत्सव का आगाज
हाजीपुर
भगवान महावीर की जयंती के अवसर पर उनके जन्मस्थली वैशाली में गुरुवार से तीन दिवसीय पारंपरिक वैशाली महोत्सव का आगाज होगा। वैशाली महोत्सव का उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। जिला प्रशासन ने वैशाली महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली है।
नृत्य, गीत व संगीत की रसधार बहेगी। मुंबई के सिंगर बी प्राक, कोलकाता की फायर फ्लाइज डांस टीम, मैथिली ठाकुर, सत्यम् आनंद, विनोद ग्वार के अलावा स्थानीय कलाकार समेत स्कूली बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला के प्रभारी मंत्री सह ऊर्जा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह करेंगे। समारोह में कई मंत्री, विधायक व सांसद हिस्सा लेंगे।
महोत्सव को लेकर कार्यक्रम स्थल पर डीएम व एसपी ने संयुक्त ब्रीफिंग कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। महावीर जयंती के अवसर पर 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पर्यटकों के लिए फूड पार्क
डीडीसी कुन्दन कुमार ने बताया कि महोत्सव की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेले में विभिन्न विभागों के करीब 65 स्टॉल लगाये जा रहें है। पर्यटन विभाग और सूचना एवं जन संपर्क विभाग की खास प्रदर्शनी लगाई जा रही है इस साल प्रदर्शनी भी काफी बढ़िया तरीके से लगाया जा रहा है। महोत्सव में आने वाले पर्यटकों के लिए फूडपार्क बनाया जा रहा है। जहां लजीज व्यंजन की व्यवस्था रहेगी।
सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल सहित अन्य मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश दिया है। मुख्य मंच के सुरक्षा संबंधी प्रमाण पत्र देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया गया। प्रदर्शनी पंडालों के आग से सुरक्षा मानक संबंधी जांच कर लेने का निर्देश अग्निशमन पदाधिकारी को दिया गया है। आमजन के लिए बैठने के लिए बनाये गये आठ खंड को और बढ़ाने तथा प्रवेश द्वार दो की जगह तीन करने का निर्देश दिया गया। 06 वाँच टावर लगाये गये हैं। इसपर कर्मी को बने रहने का निर्देश दिया गया है।
जॉइंट ब्रीफिंग में अपर समाहर्ता विनोद कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, एसडीएम हाजीपुर रामबाबू बैठा एसडीएम महुआ किसलय कुशवाहा, डीपीआरओ नीरज के साथ कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की रूप रेखा
10 अप्रैल
संध्या 6 बजे उद्घाटन कार्यक्रम
07बजे भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका, कालाकारों की विविध प्रस्तुति ।
11 अप्रैल
सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजे तक स्थानीय कलाकारों की विविध प्रस्तुती
संध्या 5 बजे प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी
12 अप्रैल
संध्या 6 बजे बॉलीवुड संगीतकार एवं मुम्बई के बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित आवाज का जादू बिखरेगी
Apr 14 2025, 10:11