जहानाबाद की कराटे टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए पटना रवाना
जहानाबाद जिला कराटे संघ की टीम बिहार राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने के लिए पटना रवाना हुई। यह प्रतियोगिता संत डॉमनिक सेवियों हाई स्कूल, दीघा नासरीगंज में 12 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आयोजित की जा रही है, जिसमें सब-जूनियर, कैडेट व जूनियर वर्गों के सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे।जहानाबाद से रवाना हुई टीम में पांच प्रतिभाशाली खिलाड़ी – अमीश तिवारी, हर्ष राज पाठक, कुणाल सिंह आर्य, गौरव कुमार वर्मा और विश्वसंस्कर ज्योति शामिल हैं। टीम के साथ एक कोच, एक मैनेजर और एक ऑफिशियल भी मौजूद हैं। इस दल का नेतृत्व जिला कराटे संघ के मुख्य कोच अन्नू शक्ति सिंह कर रहे हैं।
मुख्य कोच अन्नू शक्ति सिंह ने रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत में कहा, “पिछले वर्ष जहानाबाद के गौरव कुमार वर्मा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। इस वर्ष भी हम पूरी उम्मीद रखते हैं कि हमारी टीम के दो से तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होंगे।” उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ तैयारी की है।
कोच ने यह भी कहा कि जहानाबाद के युवा आज खेल के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और कराटे भी उनमें से एक है। जिले के लोग इस टीम को शुभकामनाएं दे रहे हैं और सभी को विश्वास है कि यह टीम राज्य स्तर पर उम्दा प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाएगी।
टीम के रवाना होने के साथ ही खिलाड़ियों के परिजन, खेल प्रेमी और जिले के नागरिकों में उत्साह का माहौल है। सभी को भरोसा है कि यह दल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत के साथ लौटेगा और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
Apr 12 2025, 19:04
स्वास्थ्य और रोजगार पर भी फोकस:
उमेश शर्मा ने बताया कि अरिस्टो फार्मा का सीएसआर फंड केवल बुनियादी सुविधाओं तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उपयोग कैंसर पीड़ितों व गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों की आर्थिक मदद के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में छोटे व मंझोले उद्योगों की स्थापना कर स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
इस ऐतिहासिक पहल को गांववासियों एवं स्थानीय प्रतिनिधियों ने एक सराहनीय कदम बताया और इसे पैन पंचायत के लिए एक नई उम्मीद की शुरुआत माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति रही।