पारस एचएमआरआई मे 13 अप्रैल को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन*
`
राजधानी पटना के बेली रोड स्थित पारस एचएमआरआई में दिनांक 13 अप्रैल दिन रविवार को नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसमें आमजन का रैंडम ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, बीएमडी, स्पीरोमेटरी, आंख की जांच, दांत की जांच मुफ्त की जाएगी। साथ ही सभी सुपरस्पेशलिस्ट ओपीडी इंटरनल मेडिसिन से लेकर ऑर्थोपेडिक्स, ओंकोलॉजी, कार्डियोलॉजी, फिजियोथेरेपी, यूरोलॉजी, पेडियेट्रिक्स, जेनरल सर्जरी, गायनेकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, ईइनटी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोइन्टेरोलॉजी, डायटेटिक्स और पल्मोनोलॉजी में मुफ्त परामर्श भी दी जाएगी। इस मौके पर अन्य पैथोलॉजी- रेडियोलॉजी जांच पर 50% तक की छूट भी दी जाएगी। नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि हास्पिटल परिसर में लगातार चार वर्षो से हमलोग आमजन के लिए नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर लगा रहे हैं इस का उद्देश्य है कि हर किसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। *पारस एचएमआरआई के बारे में* पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
Apr 12 2025, 14:13