/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1735358461339531.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1735358461339531.png StreetBuzz प्रशांत किशोर की ‘बदलाव रैली’ में उम्मीद से कम भीड़, सरकार पर लगाया आरोप veer
प्रशांत किशोर की ‘बदलाव रैली’ में उम्मीद से कम भीड़, सरकार पर लगाया आरोप

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध साबित होगा. प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में आयोजित बिहार बदलाव रैली में यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों को नीतीश कुमार, लालू यादव और प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने निराश किया है.

हालांकि, प्रशांत किशोर लोगों की कम उपस्थिति को लेकर नाखुश दिखे और उन्होंने बमुश्किल 10 मिनट रैली को संबोधित करने का फैसला किया. उन्होंने प्रशासन पर राज्य के अन्य हिस्सों से आने वाले कम से कम दो लाख लोगों के पटना में प्रवेश करने से रोकने का आरोप लगाया.

पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया

पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इशारे पर काम किया. उन्होंने अपनी रैली में पूरे दिन इंतजार के बावजूद गांधी मैदान में भीड़ नहीं पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. किशोर ने दावा किया कि लाखों की संख्या में लोगों को प्रशासन ने पटना में घुसने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हजारों गाड़ियां पटना के बाहरी इलाकों में फंसी रही, वो पूरे दिन प्रशासन से हाथ पैर जोड़ते रहे.

रैली के लिए लगी कुर्सियां खाली

बता दें कि गांधी मैदान में पूरे दिन बिहार बदलाव रैली के लिए लगी कुर्सियां खाली पड़ी रहीं. अंधेरा होने पर कुछ भीड़ जुट पाई तब प्रशांत किशोर ने रैली को संबोधित किया. पीके ने 10 दिन के अंदर बिहार यात्रा शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वह नीतीश कुमार का राजनीतिक श्राद्ध करेंगे. किशोर ने कहाकि आइए हम इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लें. जंगलराज लेकर आए लालू प्रसाद ने बिहार के लोगों को निराश किया. लोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक नए प्रकार के नौकरशाही जंगल राज से जूझ रहे हैं और नीतीश का समर्थन करने वाले पीएम मोदी ने भी लोगों को निराश किया है.

प्रदर्शन से जन सुराज पार्टी का कद बढ़ा

प्रशांत किशोर ने इस साल की शुरुआत में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के उम्मीदवारों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में अपनी भागीदारी को भी याद किया. इस प्रदर्शन से जन सुराज पार्टी का कद बढ़ा था, हालांकि कुछ महीने पहले राज्य में पांच विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में पार्टी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाई थी.

समर्थकों से बातचीत करने से रोकने की साजिश

पिछले साल गांधी जयंती पर राज्यव्यापी पदयात्रा के बाद पार्टी की स्थापना करने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इसी सार्वजनिक मैदान पर पुलिस ने हिरासत में लिया था. मैंने तब घोषणा की थी कि मैं गांधी मैदान लौटूंगा. आज प्रशासन ने मुझे अपने समर्थकों से बातचीत करने से रोकने की साजिश रची. लेकिन, अब से 10 दिनों के भीतर मैं यात्रा शुरू करूंगा और अपने लोगों से उनके दरवाजे पर मिलूंगा.

प्रशांत किशोर की रैली फ्लॉप

इस बीच, जेडीयू के एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने दावा किया कि प्रशांत किशोर की रैली एक फ्लॉप शो थी. जो लोग आए, उनकी संख्या शाम को टहलने वालों की आम भीड़ से ज़्यादा नहीं थी. अपना संक्षिप्त भाषण खत्म करने से पहले किशोर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वादा कियाकि मैं मीडिया से कुछ बातें करूंगा और फिर देर रात तक गांधी मैदान में रहूंगा. मैं आप सभी से मिलूंगा.

J-K: अखनूर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना का एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर एक जेसीओ शहीद हो गए. भारतीय सेना ने आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. जूनियर कमीशंड ऑफिसर ने आतंकियों का अंतिम दम तक सामना किया. घुसपैठ की सूचना पर भारतीय सेना बॉर्डर एरिया के कई जगह पर अभियान चला रही है.

तीन आतंकियों को किया था ढेर

इस घटना के पहले राज्य के किश्तवाड़ में भारतीय सेना ने शुक्रवार को जैश कमांडर समेत तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया. ढेर हुए आतंकी की पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच काफी समय तक मुठभेड़ चलती रही. भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.

पाकिस्तान और भारत के बीच हुई फ्लैग मीटिंग

भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच10 अप्रैल को ब्रिगेड कमांडर लेवल की मीटिंग हुई. ये मीटिंग जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हुई. इस फ्लैग मीटिंग में बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के मुद्दों पर चर्चा हई. इस महीने दोनों पक्षों के बीच यह दूसरी ऐसी बैठक है. अधिकारियों ने बताया कि ये बैठक चकन-दा-बाग क्रॉस-पॉइंट पर हुई.

2 अप्रैल को चकन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में 75 मिनट तक चलने वाली ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों ने सीमाओं पर शांति बनाए रखने पर चर्चा की.

13 फरवरी को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. भारतीय चौकियों पर बिना वजह गोलीबारी की. भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.

601 रुपए में 1 साल तक Unlimited 5G Data, मुकेश अंबानी का ये प्लान कर देगा खुश

मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio के पास सस्ते से लेकर महंगे तक, हर रेंज के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स हैं. लेकिन आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं जो कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स दे रहा है, इस प्लान की कीमत 601 रुपए है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसे आप अपने लिए खरीद सकते हैं या फिर इस प्लान को अपने किसी चाहने वाले को भी गिफ्ट कर सकते हैं.

बेशक ये Jio Plan आप लोगों को Unlimited 5G Data के साथ मिल जाएगा, लेकिन इस प्लान के साथ एक शर्त भी जुड़ी है जिससे मानना जरूरी है. कौन सी है ये शर्त और आपको 601 रुपए खर्च करने पर कौन-कौन से फायदे मिलेंगे? चलिए जानते हैं. रिलायंस जियो की ऑफिशियल साइट के अनुसार, 601 रुपए वाला रिलायंस जियो प्लान यूजर्स के नॉन-5जी प्लान को 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान में अपग्रेड कर देता है.

Jio 601 Plan Eligibility

इस वाउचर के साथ जो शर्त है वो यह है कि आपके या फिर जिन्हें आप वाउचर गिफ्ट कर रहे हैं उनके जियो नंबर पर कम से कम 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान एक्टिव होना चाहिए. इसका मतलब जिन यूजर्स के नंबर पर डेली 1 जीबी डेटा या फिर 1899 रुपए वाला एनुअल प्लान पहले से चल रहा है उन यूजर्स को 601 रुपए वाले प्लान का बेनिफिट नहीं मिलेगा. 601 रुपए खर्च करने के बाद आप लोगों को 12 वाउचर दिए जाएंगे, यानी हर महीने का एक वाउचर.

कैसे खरीदें?

पहला स्टेप: 601 रुपए वाला जियो वाउचर खरीदें, वाउचर खरीदने के लिए https://www.jio.com/gift/true-5g पर जाएं.

दूसरा स्टेप: आप अपना नंबर या फिर जिसे वाउचर गिफ्ट करना चाहते हैं उनका जियो नंबर डालें.

तीसरा स्टेप: पेमेंट करते ही नंबर पर प्लान एक्टिवेट हो जाएगा.

ऐसे मिलेगा फायदा

प्लान खरीदने के बाद वाउचर को एक-एक कर रिडीम करना होगा, वाउचर रिडीम करने के लिए माय जियो ऐप में जाएं. जैसे ही आप वाउचर रिडीम कर लेंगे आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ मिलेगा

एक पेड़ ने किसान को बनाया करोड़पति, कीतम इतनी की नोएडा में खरीद लेंगे 5 फ्लैट

एक पेड़ ने यवतमाल जिले के एक किसान को रातोंरात करोड़पति बना दिया. यह बात किसी को हजम नहीं होगी. लेकिन यह पुसद तालुका के खुर्शी के एक किसान की सच्चाई है. इस किसान का नाम केशव शिंदे है. एक पैतृक वृक्ष के कारण उन्हें अचानक यह लॉटरी जीत मिली. कोर्ट में अपील करने के बाद जब पेड़ की कीमत 4 करोड़ 97 लाख रुपए आंकी गई तो इसका खुलासा हुआ, जिससे हड़कंप मच गया.

केशव शिंदे के 7 एकड़ के पुश्तैनी खेत में एक पेड़ है. 2013-14 तक शिंदे परिवार को यह नहीं पता था कि यह पेड़ किस चीज़ का है. 2013-14 में रेलवे विभाग ने एक सर्वेक्षण कराया. उस समय कर्नाटक से कुछ लोग इस रेलवे लाइन को देखने आये थे. उन्होंने बताया कि यह वृक्ष रक्त चंदन है और इसका मूल्य क्या है. उस समय शिंदे परिवार पूरी तरह सदमे में था. इसके बाद रेलवे ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया, लेकिन रेलवे विभाग पेड़ की कीमत चुकाने में अनिच्छुक रहा.

पेड़ की कीमत 4.97 करोड़

इसलिए, परिवार ने पेड़ का मूल्यांकन एक निजी संगठन से करवाया. उस समय इसकी कीमत 4 करोड़ 97 लाख रुपए बताई गई थी. लेकिन रेलवे ने इसे देने से इनकार कर दिया. इसलिए शिंदे परिवार अदालत चला गया. अदालत ने पेड़ के मूल्यांकन के लिए मुआवजे के रूप में एक करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया था. अब इसमें से पचास लाख रुपए किसानों के खाते में जमा करने के आदेश दिए गए हैं. शिंदे परिवार को वह पैसा निकालने की अनुमति दे दी गई है. प्रारंभ में, शिंदे परिवार ने लाल चंदन के पेड़ का मूल्यांकन एक निजी इंजीनियर से करवाया था. हालांकि, तब रेलवे ने इसे अनदेखा कर दिया. क्योंकि यह बहुत अधिक था, तो शिंदे ने उच्च न्यायालय में मामला दायर किया.

सौ साल पुराना है पेड़

सौ साल पुराने चंदन के पेड़ के मुआवजे के रूप में मध्य रेलवे ने बॉम्बे उच्च न्यायालय की नागपुर पीठ में एक करोड़ रुपये की राशि जमा कराई, जिसमें से नागपुर पीठ ने बैंक से 50 लाख रुपये निकालने की अनुमति दे दी. पीठ ने शिंदे को पूर्ण मुआवजा प्रदान करने के उद्देश्य से पेड़ का मूल्यांकन करने का भी आदेश दिया.

किसान को मिलेगा पूरा पैसा

पंजाब शिंदे की कृषि भूमि वर्धा-यवतमाल-नांदेड़ रेलवे परियोजना के लिए अधिग्रहित कर ली गई है. मूल्यांकन के बाद किसान को शेष राशि मिलेगी. याचिका पर न्यायमूर्ति अविनाश खरोटे और न्यायमूर्ति अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई. मुआवजे के संबंध में 8 फरवरी, 2018 को आदेश पारित किया गया तथा लाल चंदन व अन्य पेड़ों के संबंध में आदेश पिछली सुनवाई में दिए गए. इसके बाद रेलवे ने अदालत को बताया कि 200 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. 1 करोड़ रुपए कोर्ट में जमा करा दिए गए हैं.

वाराणसी में कदम रखते ही एक्शन में दिखे पीएम मोदी, रेप केस में कड़ी कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे. यह पीएम का वाराणसी का 50वां दौरा है. इस मौके पर वह 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम ने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

इसी के साथ पीएम मोदी ने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो इस के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने को लेकर निर्देश दिए.

पीएम देंगे करोड़ों की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान काशी की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. पीएम सेवापुरी विधानसभा के मेहंदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 3884 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

पीएम मोदी 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे तो वहीं 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कुल 44 योजना और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास पीएम करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए 4 हजार पुलिस बल तैनात किया गया है, सुरक्षा के चलते जमीन से आकाश तक की निगरानी की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के आगमन को लेकर खुद कमान संभाल रखी है.

बुजुर्गों को देंगे आयुष्मान कार्ड

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 70 वर्ष से ऊपर के आयुष्मान योजना के 3 बुजुर्ग लाभार्थी को अपने हाथों आसमान कार्ड देंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री तीन जी आई टैग प्राप्त लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. 650 करोड़ के NH31 टनल का शिलान्यास करेंगे.मडुआडीह व भिखाड़ीपुर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे.

9 दिन तक 23 आरोपियों ने किया दुष्कर्म

हाल ही में वाराणसी में दिल दहला देने वाला एक ऐसा केस सामने आया है, जिससे हड़कंप मच गया. 19 साल की युवती के साथ 23 आरोपियों ने पूरे 9 दिन तक दुष्कर्म किया. इस केस में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. आरोपी लगातार 9 दिन तक पीड़िता को अलग-अलग होटल में लेकर जाते थे और उसे नशीली पदार्थ देकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम देते थे. इस केस में पुलिस ने बताया कि रेप पीड़िता ठीक है.बुजुर्गों को देंगे आयुष्मान कार्ड

अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री 70 वर्ष से ऊपर के आयुष्मान योजना के 3 बुजुर्ग लाभार्थी को अपने हाथों आसमान कार्ड देंगे. इसी के साथ प्रधानमंत्री तीन जी आई टैग प्राप्त लाभार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे. 650 करोड़ के NH31 टनल का शिलान्यास करेंगे.मडुआडीह व भिखाड़ीपुर फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे.

खून से लिखा पत्नी का नाम हेमा…फिर 2 बच्चों की हत्या कर फंदे पर लटक गया युवक, 7 पन्नों में लिख गया ‘दर्द’

कर्नाटक के दावणगेरे के एसपीएस नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी पत्नी की मौत के बाद युवक ने पहले अपने दोनों छोटे-छोटे बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या करने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा. इसके साथ ही दीवार पर खून से अपनी पत्नी का नाम लिखा.

35 वर्षीय उदय ने पहले अपनी चार साल की बेटी सिंधुश्री और तीन साल के बेटे श्रीजय की हत्या की. इसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल, कुछ महीने पहले उदय की पत्नी की किसी बीमारी के चलते मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद से उदय डिप्रेशन में रहने लगा था. इसके बाद उसने 10 अप्रैल, गुरुवार को अपने ही बच्चों की हत्या कर दी. उसने खुद आत्महत्या करने से पहले 7 पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा.

“मैं तुमसे प्यार करता हूं हेमा.”

यही नहीं उसने फांसी पर चढ़ने से पहले दीवार पर खून से अपनी पत्नी के नाम के साथ लिखा, “मैं तुमसे प्यार करता हूं हेमा.” उदय हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुका के चालणारे का रहने वाला था. हेमा भी वहीं रहती थी. उदय और हेमा को एक-दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन दोनों ने शादी कर ली थी. उनकी शादी को ज्यादा साल नहीं हुए थे. दोनों के दो बच्चे थे, लेकिन 8 महीने पहले उदय की पत्नी हेमा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी, जिसके बाद से उदय बुरी तरह से टूट गया था और डिप्रेशन में चला गया था. वह हर वक्त परेशान रहता था.

पहले की बच्चों की हत्या

वह अपने दुख से उभर नहीं पा रहा था. इसलिए उसने मरने का फैसला किया, लेकिन उसके मरने के बाद उसके बच्चों की देखभाल कौन करेगा. ये सोचकर उसने पहले बच्चों की हत्या की और फिर खुद की जान ले ली. उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की, लेकिन आत्महत्या करने से पहले उसने दीवार पर खून से अपनी पत्नी के नाम के साथ लिखा कि वह उसे बहुत प्यार करता है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

फोन क्यों होता है हैंग? ये हैं 3 कारण, ऐसे दूर करें प्रॉब्लम

स्मार्टफोन चलाने वाले कुछ यूजर्स को शिकायत रहती है कि फोन बार-बार हैंग करने लगता है जिस वजह से कई बार काम बीच में ही अटक जाता है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर Smartphone Hang करता क्यों हैं? आज हम आप लोगों को तीन ऐसे कारण बताने वाले हैं जिस वजह से मोबाइल फोन हैंग होने लगता है, साथ ही हम आप लोगों को इस बात की भी जानकारी देंगे कि अगर आपको ऐसी प्रॉब्लम आती है तो आप कैसे इस प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं?

फोन अगर हैंग करने लगता है तो मोबाइल की स्पीड धीमी पड़ जाती है जिससे डिवाइस की परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है. इस स्थिति में फोन को बार-बार रिस्टार्ट करने की जरूरत पड़ती है. चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो 3 कारण जिनकी वजह से आपका फोन भी हैंग हो सकता है?

ये हैं कारण और सॉल्यूशन

पहला कारण: फोन अगर हैंग हो रहा है तो इसके पीछे मोबाइल में कम रैम एक बड़ा कारण हो सकता है. अगर आपके फोन में 4 जीबी या फिर इससे कम रैम है तो आपका फोन मल्टीटास्किंग के दौरान हैंग कर सकता है. इस परेशानी से बचने के लिए ऐसे फोन में हैवी मल्टीटास्किंग न करें, पहले रैम से उन ऐप्लिकेशन को हटाएं जिनकी आपको जरूरत नहीं है.

दूसरा कारण: जब फोन का स्टोरेज भर जाता है तो इस स्थिति में भी मोबाइल हैंग करने लगता है, इस परेशानी से बचने के लिए फोन में कम ऐप्स, कम फाइल्स, फोटो और वीडियो को स्टोर करें. फोटो, वीडियो को स्टोर करने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना बेहतर है, इससे स्टोरेज भी नहीं भरती और फोन भी हैंग नहीं होता.

तीसरा कारण: फोन में लगा कोई फिजिकल पार्ट अगर खराब है तो भी आपका फोन हैंग हो सकता है. न केवल हार्डवेयर बल्कि फोन जिस सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है, अगर सॉफ्टवेयर में कोई बग है तो भी फोन हैंग होने लगेगा.

अगर ऑपरेटिंग सिस्टम या किसी ऐप में बग है तो कंपनी नया अपडेट जारी करती है जिससे परेशानी दूर हो जाती है, गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जाकर चेक करें कि कहीं किसी ऐप का अपडेट तो नहीं आया हुआ, साथ ही फोन की सेटिंग्स में सॉफ्टवेयर अपडेट को भी चेक करें.

मजदूरी मांगने पर मिली मौत, गाजीपुर के युवक की कहानी रुला देगी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला घटना हुई है. यहां मेहनत की कमाई मांगने पर युवक को मौत मिली. मामला मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परानपुर गांव का है. यहां 16 साल के राजन ने अपनी मजदूरी का पैसे मांगे, लेकिन जब लौटकर आया तो खून से लथपथ था. उसे इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर उसने दम तोड़ दिया.

दरअसल, 6 अप्रैल को गांव के ही रहने वाले रामबरन राजभर और गोविंद राजभर ने अपने गांव के ही दो युवकों शिव और राजन राजभर से काम कराया था. उसी काम की मजदूरी लेने के लिए दोनों युवक गोविंद राजभर के घर गए हुए थे, लेकिन कुछ देर के बाद दोनों खून से लथपथ होकर आए.

मजदूरी देने के लिए बुलाया लेकिन मारा चाकू

युवकों ने अपने परिजनों को बताया कि रामबरन और गोविंद राजभर ने उनको पैसे देने के लिए बुलाया था,लेकिन उन लोगों ने पहले गाली गलौज और मारपीट की. अंत में दोनों को चाकू से मार दिया. इसके बाद परिजन ने दोनों युवकों को थाने पर लेकर गए, जहां पर पुलिस ने धारा 352, 351 (3) और 118 (1) के तहत दोनों अभियुक्तों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया. फिर घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया.

इलाज के दौरान हुई युवक की मौत

ट्रामा सेंटर वाराणसी में बुधवार की सुबह राजन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसकी खबर जैसे ही गांव में पहुंची तो पूरे गांव में मातम फैल गया. यह मातम कुछ देर बाद गुस्से में तब्दील हो गया. देर शाम जब राजन का शव वाराणसी से पोस्टमार्टम करने के बाद गांव पहुंचा तो गांव के लोगों ने शव को गुस्से में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. साथ ही हत्यारों को फांसी देने और पुलिस प्रसाशन हाय-हाय के नारे लगाने लगे.

प्रशासन ने दिया परिजनों को कार्रवाई का भरोसा

सड़क जाम की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. फिर कासिमाबाद एसडीएम और मोहम्मदाबाद थाना प्रभारी ने मोर्चा संभाला. बढ़ती भीड़ को देखते हुए कई थानों की पुलिस भी बुला ली गई. वहीं करीब रात 11 बजे तक एसडीएम कासिमाबाद और थाना अध्यक्ष मोहम्मदाबाद ने पीड़ित के परिवार को मदद और कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा.

इस पूरे मामले में मोहम्मदाबाद कोतवाल राम सजन नगर ने बताया कि परिजनों को समझा-बूझकर जाम हटवा दिया गया है. परिजनों ने गुरुवार को मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे.

गुजरात की इस कंपनी में अचानक बीमार पड़ गए 118 कर्मचारी, वजह पता चली तो पुलिस भी रह गई सन्न

गुजरात के सूरत से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक डायमंड कंपनी के वॉटर कूलर में किसी ने जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे कंपनी के 118 कर्मचारी बीमार पड़ गए. आनन फानन में सभी बीमार कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के बाद सभी कर्मचारियों के हालात सामान्य हैं. फिलहाल किसी की हालत गंभीर नहीं है लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है.

पुलिस का कहना है कि किसी ने कंपनी के कर्मचारियों को निशाना बनाकर पीने के पानी में जहरीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे कर्मचारियों की तबीयत खराब हुई थी. यह घटना एक फटे हुए प्लास्टिक बैग के वॉटर कूलर में तैरते मिलने से हुई.

डीसीपी आलोक कुमार ने बताया कि कपोदरा इलाके में मिलेनियम कॉम्प्लेक्स स्थित अनभ जेम्स के कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर चिकित्सा जांच के लिए कंपनी के मालिक द्वारा दो अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों में से किसी में भी जहर के दुष्प्रभाव संबंधी कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें अस्पतालों में निगरानी में रखा गया है.

CCTV के जरिए की जा रही आरोपी की पहचान

पुलिस अधिकारी ने कहा, यह कीटनाशक से भरा एक फटा हुआ प्लास्टिक बैग था, इसलिए पानी में कुछ मात्रा में जहरीला पदार्थ मिला होगा, जिसे कर्मचारियों ने पी लिया. कुमार ने कहा कि फोरेंसिक टीम पड़ताल कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा 5 टीमों का गठन किया गया है, सभी टीमें काम में लगी हुई हैं. वॉटर टैंक के पास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है.

दो मुस्लिम पतियों को तलाक देकर हिंदू पति के घर आई शबनम, पढ़े लड़के के पिता ने क्या कहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में 19 साल के हिंदू लड़के से शादी करने वाली शबनम का वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद से ही यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी थी. शबनम ने शादी से पहले मुस्लिम धर्म छोड़ हिंदू धर्म अपनाया और शिवानी बन गई. इसके बाद 12वीं क्लास में पढ़ने वाले शिवा से शादी कर ली. शबनम उर्फ शिवानी की पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं. पहले पति से तलाक के बाद उसने तौफीक से निकाह किया था.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, हसनपुर के सर्किल ऑफिसर दीप कुमार पंत ने बताया- तौफीक से उसे तीन बच्चे हुए. तौफीक सैदनवाली गांव का रहने वाला है. साल 2011 में रोड एक्सीडेंट के कारण वो दिव्यांग हो गया था. शबनम का इस बीच शिवा के साथ अफेयर चल पड़ा. फिर उसने 5 अप्रैल को तौफीक से तलाक मांगा. तौफीक ने भी उसे तलाक दे दिया. इसके बाद शबनम ने हिंदू धर्म अपनाकर शिवानी नाम रखा और शिवा से शादी कर ली.

शिवा के पिता, सैदनवाली निवासी दाताराम सिंह ने संवाददाताओं से कहा- हम अपने बेटे के फैसले का समर्थन करते हैं. अगर दोनों खुश हैं तो परिवार भी खुश है. हम केवल यही उम्मीद करते हैं कि दोनों शांतिपूर्वक और प्यार से रहें.

खुदा उसे माफ नहीं करेगा कभी भी’

वहीं, तौफीक ने कहा- शबनम ने मुझे धोखा दिया है. लेकिन मैं अब इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. बस धोखा देना गलत था. खुदा इसके लिए उसे कभी माफ नहीं करेगा. शबनम के माता पिता नहीं है. उसकी पहले भी मेरठ में शादी हुई थी. पहले पति से तलाक के बाद उसने मुझसे निकाह किया. अब तीसरी शादी कर ली.

शादी के बाद वीडियो वायरल हुआ

शादी के बाद कपल का वीडियो भी वायरल हुआ. वीडियो में उन्होंने कहा- कोई भी हमारी जिंदगी में दखल अंदाजी न करे. हम दोनों खुश हैं और अपनी मर्जी से ही साथ रहने की कसम खाकर शादी की है.

मॉर्निंग वॉक से शुरू हुई लव स्टोरी

दोनों के बीच प्रेम कहानी मॉर्निग वॉक से शुरु हुई. 18 साल का शिवा सुबह के समय हर रोज वॉक के लिए घर से निकलता था. उसी दौरान रास्ते शबनम से उसकी मुलाकात हुई. तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते दोनों का एक दूसरे से मिलने का सिलसिला लगातार शुरू हो गया, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ जिने मरने की कसम खाते हुए शादी के बंधन में बंधने की बात मन में ठान ली ओर आपस में शादी कर ली.