601 रुपए में 1 साल तक Unlimited 5G Data, मुकेश अंबानी का ये प्लान कर देगा खुश
मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio के पास सस्ते से लेकर महंगे तक, हर रेंज के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स हैं. लेकिन आज हम आप लोगों के लिए एक ऐसा सस्ता रिचार्ज प्लान ढूंढकर लाए हैं जो कम कीमत में शानदार बेनिफिट्स दे रहा है, इस प्लान की कीमत 601 रुपए है. इस प्लान की खास बात यह है कि इसे आप अपने लिए खरीद सकते हैं या फिर इस प्लान को अपने किसी चाहने वाले को भी गिफ्ट कर सकते हैं.
बेशक ये Jio Plan आप लोगों को Unlimited 5G Data के साथ मिल जाएगा, लेकिन इस प्लान के साथ एक शर्त भी जुड़ी है जिससे मानना जरूरी है. कौन सी है ये शर्त और आपको 601 रुपए खर्च करने पर कौन-कौन से फायदे मिलेंगे? चलिए जानते हैं. रिलायंस जियो की ऑफिशियल साइट के अनुसार, 601 रुपए वाला रिलायंस जियो प्लान यूजर्स के नॉन-5जी प्लान को 1 साल के लिए अनलिमिटेड 5G प्लान में अपग्रेड कर देता है.
Jio 601 Plan Eligibility
इस वाउचर के साथ जो शर्त है वो यह है कि आपके या फिर जिन्हें आप वाउचर गिफ्ट कर रहे हैं उनके जियो नंबर पर कम से कम 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान एक्टिव होना चाहिए. इसका मतलब जिन यूजर्स के नंबर पर डेली 1 जीबी डेटा या फिर 1899 रुपए वाला एनुअल प्लान पहले से चल रहा है उन यूजर्स को 601 रुपए वाले प्लान का बेनिफिट नहीं मिलेगा. 601 रुपए खर्च करने के बाद आप लोगों को 12 वाउचर दिए जाएंगे, यानी हर महीने का एक वाउचर.
कैसे खरीदें?
पहला स्टेप: 601 रुपए वाला जियो वाउचर खरीदें, वाउचर खरीदने के लिए https://www.jio.com/gift/true-5g पर जाएं.
दूसरा स्टेप: आप अपना नंबर या फिर जिसे वाउचर गिफ्ट करना चाहते हैं उनका जियो नंबर डालें.
तीसरा स्टेप: पेमेंट करते ही नंबर पर प्लान एक्टिवेट हो जाएगा.
ऐसे मिलेगा फायदा
प्लान खरीदने के बाद वाउचर को एक-एक कर रिडीम करना होगा, वाउचर रिडीम करने के लिए माय जियो ऐप में जाएं. जैसे ही आप वाउचर रिडीम कर लेंगे आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा का लुत्फ मिलेगा
Apr 12 2025, 10:00