जाली हस्ताक्षर कर लाखों रुपए उड़ाने वाला बैंक कर्मी गिरफ्तार
![]()
गिरफ्तार बैंक कर्मी असम के दुबरी थाना बिनपट्टी का रहने वाला बताया जा रहा है
हाजीपुर
असम की पुलिस ने सदर थाने की मदद से सैदपुर रजौली गांव में छापामारी कर एक बैंक कर्मी को दस लाख नगद के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ असम ले गई। गिरफ्तार बैंक कर्मी असम के दुबरी थाना बिनपट्टी निवाशी नगीना प्रसाद के पुत्र शिव शंकर प्रसाद बताया गया है।
संदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि आरोपी अपने फुआ के घर पर था। गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस ने सैदपुर रजौली गांव में छापेमारी कर एक बैंक कर्मी को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ असम ले गई। बैंक प्रबंधक का जाली हस्ताक्षर कर 21 लाख रुपया निकासी का आरोप था।
मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन फरवरी को यूको बैंक में कार्यरत शिव शंकर प्रसाद अपने बैंक के शाखा प्रमुख का जाली हस्ताक्षर कर बैंक के करेंसी चेस्ट से 21 लाख रुपए निकासी कर फरार हो गया था। जिसे लेकर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने दुबरी थाने में कांड संख्या 47/25 दर्ज करवाया था।
सूचना के आधार पर असम पुलिस ने सदर थाने की पुलिस के मदद से फुआ के घर छापेमारी किया। छापेमारी कर पुलिस ने शिव शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। बैंक प्रबंधक का जाली हस्ताक्षर कर 21 लाख रुपया निकासी का आरोप था।
असम पुलिस ने फरार बैंक कर्मी से 21 लाख के बारे में जानकारी ली तो कुछ नहीं बताया। पुलिस ने जब कराई से पूछताछ की तो शिव शंकर प्रसाद ने फूआ के घर में छुपा कर रखें 10 लाख रुपए को दिया। वही बैंक कर्मी ने बताया कि बीते तीन फरवरी को शाखा प्रबंधक का जाली हस्ताक्षर कर 21 लाख रुपए निकाल कर फरार हो गया था।
एसडीपीओ का रीडर गिरफ्तार
पटना
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मंगलवार को पटना और वीरपुर (सुपौल) में दो सरकारी कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पटना में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय के लिपिक पुंजय कुमार जबकि वीरपुर में एसडीपीओ कार्यालय के रीडर बिट्ट कुमार के विरुद्ध यह कार्रवाई हुई है। पटना में एक राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उनके निलंबन अवधि के जीवन निर्वहन भत्ता की शेष राशि के भुगतान हेतु रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी में दर्ज कराई थी।
Apr 10 2025, 10:53