*भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा उपभोक्ताओं के हितार्थ माह अप्रैल’2025 को “उपभोक्ता सेवा माह*
सुल्तानपुर,भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) द्वारा उपभोक्ताओं के हितार्थ माह अप्रैल’2025 को “उपभोक्ता सेवा माह” के रूप मे मनाया जा रहा है। उपभोक्ताओं के संचार आवश्यकताओं को एक ही स्थान पर समाधान करने के लिए सुल्तानपुर और अमेठी जनपद मुख्यालय के अलावा जनपद के विभिन्न तहसीलों मे स्थित दूरभाष केन्द्रों पर विभाग द्वारा मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिलिंग की शिकायत, कटे हुये पुराने एफ़टीटीएच नंबरों को पुनः जोड़ने, नए एफ़टीटीएच ग्राहकों का पंजीकरण कर कनेक्शन देने,प्लान बदलने, एफ़टीटीएच की बिलिंग, स्पीड, आदि की शिकायत का निस्तारण करने, मोबाइल सेवाओं की कॉल ड्रॉप समस्या का समाधान करने/ सिम बदलने, नए सिम खरीदने, 4जी सिम अपग्रेड करने आदि के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उपभोक्ता इन कैंपों के जाकर इस सुअवसर का लाभ उठा सकते हैं। कैंप आयोजन स्थल और तिथि का विवरण निम्नलिखित है:-
स्थान दिनांक सुल्तानपुर उपभोक्ता सेवा केंद्र 16 अप्रैल कादीपुर दूरभाष केंद्र 22 अप्रैल जिया दूरभाष केंद्र 25 अप्रैल अमेठी दूरभाष केंद्र 30 अप्रैल
Apr 09 2025, 18:07