*महर्षि विद्या मंदिर में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन*
नौनिहालों के खिल उठे चेहरे महर्षि विद्या मंदिर सुल्तानपुर में वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया समारोह का शुभारंभ परंपरागत गुरु पूजा के साथ हुआ तब पश्चात प्रधानाचार्य जी अनपढ़ अध्याय ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियां से सभी को परिचित कराया इसके उपरांत पुरस्कार वितरण समारोह की शुरुआत में उत्कृष्ट मात्रा सम्मान ज्योति माता समृद्धि वर्मा नर्सरी संध्या गुप्ता माता अभिनव गुप्ता एलजी नेहा प्रजापति माता छवि प्रजापति यूकेजी ने प्राप्त किया बेस्ट क्रिएटिव मदर अवार्ड ज्योति मिश्रा माता तन्वी मिश्रा नर्सरी ज्योति तिवारी माता सात्विक शांडिल्य एलजी राधा माता अन्वी यादव यूकेजी चंद वर्मा माता यश प्रथम शिवानी सिंह माता अद्विक सिंह द्वितीय ने प्राप्त किया।
सत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार श्रेयांश गुप्ता नर्सरी उन्नति पांडे एलजी अंकुर यूकेजी काव्य चौरसिया यूकेजी ने प्राप्त किया शत् प्रतिशत उपस्थिति के सम्मान की श्रृंखला में प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से दिव्यांश यादव II-अ, शिवांश यादव II-, प्रगति पाल 7-अ,वरुण द्विवेदी 7-अ,प्रियांशी चौरसिया 7-ब, आयुषी सिंह 8-अ को सम्मानित किया गया। मोस्ट नीट एंड क्लीन छात्र का पुरस्कार अंशुमान पटेल नर्सरी, वेदांशी शर्मा एलकेजी,जी की रश्मिका यूकेजी,आरव दुबे कक्षा प्रथम, आद्विक सिंह कक्षा द्वितीय ने प्राप्त किया। श्रेष्ठ हाउस इंचार्ज का सम्मान विद्यालय के शिक्षक गंगा शरण पाण्डेय इंचार्ज नारायण हाउस को प्रदान किया गया। इसी श्रृंखला में विद्यालय के अध्यापक पी एन तिवारी व माली संदीप यादव को बेस्ट मोटीवेटर के रूप में सम्मानित किया गया। सत्र 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य जे एन उपाध्याय द्वारा प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी को सकारात्मक प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में अथर्व मिश्रा,काव्य यादव, समृद्धि सिंह,अनन्या शर्मा, आर्यन, आरवी सिंह,आर्यांश यादव,श्रेयांश भारद्वाज,नंदिनी पाण्डेय, अलंकृता त्रिपाठी, नित्या मिश्रा,मंगलम शांडिल्य,पार्थ द्विवेदी, आरुषी, आराध्या पाण्डेय,तनय द्विवेदी, अदिति सिंह,रिद्धिमा त्रिपाठी, अविरल सिंह का नाम अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने में शामिल रहा आप सभी ने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।
इसी कड़ी में कुंज तिवारी,आयुष मिश्रा,आद्रिका चौहान,दिव्या यादव, अन्वेष यादव, अश्वित सिंह, शिवांश गुप्ता,नित्या उपाध्याय, दिव्यांश यादव,श्रेया सिंह,मयंक गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र पाकर सभी बच्चे व उनके अभिभावक प्रफुल्लित नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी का सहयोग अद्वितीय व सराहनीय रहा।
Apr 08 2025, 18:50