भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए चलेगा जागरूकता अभियान : डीएम
हाजीपुर
समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को डीएम यशपाल मीणा'ने भीषण गर्मी, लू एवं संभावित सुखाड़ से बचाव के लिए बैठक की। बैठक में भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के संभावित उपायों पर चर्चा की और इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन ने भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सभी प्रखंडों में प्रभातफेरी के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ बच्चों के लिए सभी स्कूलों में पेयजल तथा ओआरएस घोल उपलब्ध रखने का जिला शिक्षा नेपदाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
डीएम ने भीषण गर्मी व लू को देखते हुए सिविल सर्जन को पीड़ित मरीजों के लिए अलग से 10 बेड की व्यवस्था करने में निर्देश दिया। अनुमंडलीय अस्पतालों में 05-05 बेड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 02-02 बेड रखने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सा प्रभारियों को अस्पताल में दवा और जांच की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में वैशाली सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के अलावा अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अपर समाहत्ती वैशाली ने भाग लिया। सभी अंचलों के सीओ, बीडीओ के अलावा सभी नपं व पंचायतों के सभी ईओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सिविल सर्जन थे।
मजदूरों के लिए रखें ओआरएस घोल
डीएम ने श्रम अधीक्षक को मजदूरों को भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए औद्योगिक क्षेत्र ईंट भट्टा संचालकों के समन्वय स्थापित कर सुबह 06 बजे से 11 बजे तथा 3:30 से. 6:30 निर्धारित करने का निर्देश दिया। कार्य स्थल पर मजदूरों के लिए ओआरएस घोल, पेयजल, शेड, पंखा एवं दवा की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 26 वाहन में से 01 वाहन खराब है। जिला पदाधिकारी ने खराब पड़े वाहन की मरम्मत अविलंब कराने तथा रोज झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया।
जले ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश
ईई विद्युत को गर्मी को देखते हुये जले ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, वैशाली को संभावित सुखाड़ को देखते हुये वैकल्पिक आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया
वाया नदी की शुरू होगी उड़ाही
ईई लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 192 नलकूप घालू हैं तथा नलजल योजना के तहत भी पेयजल की व्यवस्था है। ईई तिरहुत नहर प्रमण्डल द्वारा बताया कि वाया नदी की उठाही के लिए निविदा निकाली जा चुकी है तथा 15 दिनों में वाया नदी की उड़ाही प्रारंभ कर दी जायेगी।
चापाकलों की कराएं मरम्मत
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल चापाकलों की संख्या-27968 है। जिसमें से खराब चापाकलों की संख्या 3000 है। जिसमें से अबतक कुल 63 चापाकल की मरम्मती की गई है। चापाकलों की मरम्मती की धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुये ईई को चापाकल मरम्मती कार्य में शीघ्र तेजी लाने का निदेश दिया गया।
Apr 08 2025, 14:50