शिक्षा विभाग ने की तैयारी, एक भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित
![]()
हाजीपुर
सरकारी स्कूलों में नए सत्र में वर्ग संचालन एक अप्रैल से शुरू हो गई है। नए सत्र में कोई भी बच्चा नामांकन से नहीं छूटे इसके लिए शिक्षा विभाग नामांकन अभियान की शुरुआत कर रहा है।। शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी की है। जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होगा। कक्षा 1 में नामांकन के लिए नामांकन पखवारा अभियान 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा।
कक्षा 1 के बच्चों को खेल खेल में पढाया जायगा
इस दौरान सत्र 2025-26 में जिले के सभी 6 वर्ष के बच्चों को समीप के प्राथमिक व प्रारम्भिक स्कूलों में कक्षा 1 में नामांकन कराया जाएगा। कक्षा 1 में नामांकन लेने वाले बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डालने की जगह खेल-खेल में पढ़ाया जायेगा। नार्माकन के लिए शिक्षा विभाग व आईसीडीएस आपसी समन्वयक के साथ कार्य करेंगे। जिससे आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चों जो कि 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, या फिर 6 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, उनका नामांकन उनके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक व प्रारंम्भिक स्कूलों में होगा। नामांकन अभियान के अंतिम दिन सभी चिन्हित बच्चों का एक ही दिन नामांकन लिया जायेगा। नामांकन तिथि को स्कूलों में विशेष प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होगा। इस दौरान सभी बच्यों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन लिया जायेगा।
कक्षा 2 से 12 तक बच्चों को गणित तथा भाषा विषय की जानकारी दी जायगी
वर्ग 2 से 12 तक के जो भी छात्र-छात्राएं नए अकादमिक सत्र में नई कक्षाओं में जायेंगे, उन्हें गणित व भाषा विषय की जानकारी पिछली कक्षाओं के सिलेबस के अनुसार पूरे अप्रैल माह दिया जाएगा। बच्चों के नामांकन की समीक्षा अप्रैल में प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन होगी। नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा ई-शिक्षा कोष में अपलोड किया जायेगा। नामांकन तिथि को स्कूलों में विशेष प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होगा।
सेविका-सहायिका चिह्नित करेंगी
नामांकन पखवाड़ा के दौरान कक्षा 1 में नामांकन के लिए आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने 6 वर्ष की आयु पूरी कर ली है या अगले छह माह में छह वर्ष की आयु पूरी करेंगे। उन्हें संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका चिह्नित करेंगी। इसके साथ ही ऐसे बच्चों की सूची समीप के प्राथमिक और प्रारंभिक स्कूलों के एचएम और प्रभारी को उपलब्ध करायेंगी।
आज से सभी स्कूल हो जाएंगे प्रातः कालीन
आज सोमवार से जिले के सभी सरकारी स्कूल प्रातः कालीन हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों हेतु मॉडल टाईम टेबल निर्धारित किया है। ग्रीष्मकाल में 07 अप्रैल से 1 जून (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 06:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।
"नामांकन पखवारा शुरू है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 6 वर्ष के बच्चों के अलावा स्कूलों के पोषक क्षेत्र के स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन लेना है। इसके लिए शिक्षक, सेविका सहायिका को बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। नामांकन के समय आधार की जरूरत नहीं है। लेकिन नामांकन के बाद आधार बनवाना पड़ेगा। जो भी बच्चे स्कूल से वंचित हैं उनके अविभावकों से भी निवेदन है कि बच्चे का नामांकन घर के पास वाले स्कूलों में जरूर कराए।"
- बीरेंद्र नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी
Apr 08 2025, 13:06