जहानाबाद महर्षि विद्या पीठ में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ नए सत्र का शुभारंभ
जहानाबाद। उत्तरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शनिवार को नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के साथ की गई। विद्यालय प्रांगण में हवन और वैदिक मंत्रोच्चार के माध्यम से छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य और विद्यालय के समग्र विकास की कामना की गई।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन, प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने विधिपूर्वक हवन में पूर्ण आहुति दी। हवन के उपरांत सभी विद्यार्थियों को उनके नए कक्षा में स्वागत करते हुए चंदन का टीका लगाया गया और पुष्पवर्षा की गई। विद्यालय परिसर एवं कक्षाओं को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे छात्रों को सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण प्राप्त हो सके।
विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और अपील की कि विद्यार्थी नए सत्र में पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है।
प्राचार्या सोनाली शर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण करें और जीवन में उसका सार्थक उपयोग करें।
इस अवसर पर मगध डायरी के संपादक प्रो. कृष्ण मुरारी शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, रीमा कुमारी, प्रिया कुमारी, हिमांशु राज, राहुल राज सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
पूरे आयोजन में श्रद्धा, उत्साह और अनुशासन की झलक दिखाई दी, जो नए सत्र की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है।
Apr 08 2025, 12:21