/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1729398193406927.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1729398193406927.png StreetBuzz शिक्षा विभाग ने की तैयारी, एक भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित PK
शिक्षा विभाग ने की तैयारी, एक भी बच्चा न रहे शिक्षा से वंचित

हाजीपुर

सरकारी स्कूलों में नए सत्र में वर्ग संचालन एक अप्रैल से शुरू हो गई है। नए सत्र में कोई भी बच्चा नामांकन से नहीं छूटे इसके लिए शिक्षा विभाग नामांकन अभियान की शुरुआत कर रहा है।। शिक्षा विभाग ने इसकी पूरी तैयारी की है। जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होगा। कक्षा 1 में नामांकन के लिए नामांकन पखवारा अभियान 15 अप्रैल तक चलाया जाएगा

कक्षा 1 के बच्‍चों को खेल खेल में पढाया जायगा

इस दौरान सत्र 2025-26 में जिले के सभी 6 वर्ष के बच्चों को समीप के प्राथमिक व प्रारम्भिक स्कूलों में कक्षा 1 में नामांकन कराया जाएगा। कक्षा 1 में नामांकन लेने वाले बच्चों पर पढ़ाई का बोझ डालने की जगह खेल-खेल में पढ़ाया जायेगा। नार्माकन के लिए शिक्षा विभाग व आईसीडीएस आपसी समन्वयक के साथ कार्य करेंगे। जिससे आंगनबाड़ी में नामांकित सभी ऐसे बच्चों जो कि 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, या फिर 6 वर्ष की आयु पूरी करेंगे, उनका नामांकन उनके पोषक क्षेत्र के प्राथमिक व प्रारंम्भिक स्कूलों में होगा। नामांकन अभियान के अंतिम दिन सभी चिन्हित बच्चों का एक ही दिन नामांकन लिया जायेगा। नामांकन तिथि को स्कूलों में विशेष प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होगा। इस दौरान सभी बच्यों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके बच्चों का नामांकन लिया जायेगा।

कक्षा 2 से 12 तक बच्‍चों को गणित तथा भाषा विषय की जानकारी दी जायगी

वर्ग 2 से 12 तक के जो भी छात्र-छात्राएं नए अकादमिक सत्र में नई कक्षाओं में जायेंगे, उन्हें गणित व भाषा विषय की जानकारी पिछली कक्षाओं के सिलेबस के अनुसार पूरे अप्रैल माह दिया जाएगा। बच्चों के नामांकन की समीक्षा अप्रैल में प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन होगी। नामांकित सभी बच्चों का आंकड़ा ई-शिक्षा कोष में अपलोड किया जायेगा। नामांकन तिथि को स्कूलों में विशेष प्रवेशोत्सव कार्यक्रम होगा।

सेविका-सहायिका चिह्नित करेंगी

नामांकन पखवाड़ा के दौरान कक्षा 1 में नामांकन के लिए आंगनबाड़ी में नामांकित ऐसे सभी बच्चे जिन्होंने 6 वर्ष की आयु पूरी कर ली है या अगले छह माह में छह वर्ष की आयु पूरी करेंगे। उन्हें संबंधित आंगनबाड़ी की सेविका-सहायिका चिह्नित करेंगी। इसके साथ ही ऐसे बच्चों की सूची समीप के प्राथमिक और प्रारंभिक स्कूलों के एचएम और प्रभारी को उपलब्ध करायेंगी।

आज से सभी स्कूल हो जाएंगे प्रातः कालीन

आज सोमवार से जिले के सभी सरकारी स्कूल प्रातः कालीन हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों हेतु मॉडल टाईम टेबल निर्धारित किया है। ग्रीष्मकाल में 07 अप्रैल से 1 जून (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाहन 06:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार, इसके लिए विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है।

"नामांकन पखवारा शुरू है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले 6 वर्ष के बच्चों के अलावा स्कूलों के पोषक क्षेत्र के स्कूल से वंचित बच्चों का नामांकन लेना है। इसके लिए शिक्षक, सेविका सहायिका को बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराने का निर्देश दिया गया है। नामांकन के समय आधार की जरूरत नहीं है। लेकिन नामांकन के बाद आधार बनवाना पड़ेगा। जो भी बच्चे स्कूल से वंचित हैं उनके अविभावकों से भी निवेदन है कि बच्चे का नामांकन घर के पास वाले स्कूलों में जरूर कराए।"

- बीरेंद्र नारायण, जिला शिक्षा पदाधिकारी

दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में भारी संख्या में पहुंचते हैं तंत्र मंत्र साधक
सोनपुर

चैत्र महीने में आदि शक्ति की पूजा होती है। ऐसा कहा जाता है की चैत की नवरात्रि में माता की नौ दिनों तक पुजन व उपासना करने वाले भक्तों पर माता अगाध कृपा बरसाती हैं । 30 अप्रैल से शुरू हुई नवरात्र में घर, देवाल्यो में मां दुर्गा के शान्ति पूर्वक पुजन करने और आस्था में विश्वास रखकर श्रद्धालु ने पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किये गए है।

यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना करने पर माँ अपने भक्तो की मनोकामना पूरी करते हैं

हर बार की तरह इस वर्ष चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर सोनपुर के नरायणी नदी तट पर अवस्थित प्रसिद्ध दक्षिणेश्वरी काली मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। मां काली की भव्य प्रतिमा के दर्शन के लिए नवरात्र में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान हो रहे है। नारायणी नदी के तट पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर तांत्रिक साधना के लिए भी जाना जाता है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना करने पर माँ अपने भक्तो. की मन की मुरादें जरूर पूरी करती है। गंगा और गंडक के संगम पर स्थित यह स्थल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मांना जाता है।

दक्षिणेश्वरी काली मंदिर की देखरेख सामुदायिक सहयोग से की जाती हैं

दक्षिणेश्वरी काली मंदिर नारायणी नदी की शांत लहरों के बीच स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओं को आंतरिक शांति देता है। दुर्गा पूजा और गंगा स्नान के अवसर पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर परिसर में नवरात्र में कलश स्थापन, हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान मे स्थानीय श्रद्धालु बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। मंदिर की देखरेख और पूजा-अर्चना का खर्च भी सामुदायिक सहयोग से पूरा होता है। दक्षिणेश्वरी काली मंदिर तंत्र-मंत्र की साधना का प्रमुख केंद्र रहा हैं
मंदिर के उपासक तारकेश्वर बाबा ने बताया कि मां काली का दरबार सभी श्रद्धालुओं के लिए सदा खुला है। दूर-दराज से आने वाले भक्त मां के चरणों में शिश नवाकर मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं। देशभर के श्रद्धालुओं ने बताया कि यह मंदिर तंत्र-मंत्र की साधना का प्रमुख केंद्र रहा दुर्गा है। नवरात्रि पर मंदिर परिसर पुरे दिन भक्तों से भरा रहता है। स्थानीय  पूजन कर उनकी अलौकिक आभा से प्रभावित होते है। वर्षों से माता का यह स्थान तंत्र मंत्र की शक्तियों के केंद्र के रूप में भी जाना जाता दर है। लोग कहते है कि चैत नवरात्र में तांत्रिक शक्तियों को सिद्ध करने 'वालो का यहां जुटान होता है। मंदिर की प्रसिद्धि माता से प्राप्त है। आशीर्वाद की दूर दूर तक चर्चा होती है। इसको सुनकर यहां आने वाले भक्तों की संख्या हर वर्ष बढ़ ही जाती है। श्रद्धालु मंदिर परिसर ना में पहुँचने पर अपने आपको असीम शांति अनुभूति करते है।

गजग्राह युद्ध की धरती सोनपुर धार्मिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण हैं
लालबाबू पटेल (स्थानीय) ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा, नव रात्र, दशहरा, और अमावस्या, सूर्य व चंद्र ग्रहण पर हाजीपुर और सोनपुर के गंडक वर्ण तटवर्ती क्षेत्रों में तांत्रिक भक्तों की सक्रियता बढ़ जाती है। दशहरे व नवरात्र के समय साधक यहां आकर साधना करते हैं। सिद्धि प्राप्त कर मां काली की अर्चना के बाद लौट जाते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार, इसी स्थल पर भगवान विष्णु ने गजग्राह युद्ध के दौरान गजराज की रक्षा के लिए अवतार लिया था। मंदिर के पश्चिम में गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा स्थापित है, जो इस कथा को प्रमाणित करती है। बिहार के प्रशिद्ध बाबा हरिहर नाथ मंदिर, गौड़ी शंकर मंदिर, सूर्यदेव, शनिदेव मंदिर, नौलखा मंदिर, कष्टहरिया घाट सहित अन्य धार्मिक स्थल होने के अलवा विश्व प्रशिद्ध सोनपुर मेला लगता है। यह भूमि हरि हर के भूमि है।
एईएस के खतरे से निपटने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

हाजीपुर

एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग है। गुरुवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एईएस के प्राथमिक उपचार से लेकर सावधानी बरतने के बारे में बताया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में एम्बुलेंस 96 ईएमटी को एईएस से पीड़ित बच्चों अस्पताल तक लाने एवं रेफर किए अस्पताल तक पहुंचाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी व प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

इस दौरान प्रशिक्षक वीडीसीओ राजीव कुमार, अनिकेत कुमार, नेहाल, अमित कुमार एवं जिला वीबीडीसी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एईएस से ग्रसित बच्चों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान बच्चे के कपड़े को ढ़ीला करेंगे और बच्चे को बुखार हो तो उम्र व वजन के हिंसाब से पारासिटामोल खिलाए या पिलाएं। भींगे कपड़े से बुखार कम करने के लिए शरीर को पोछने आदि की जानकारी दी गई। एम्बुलेंस में बच्चे को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन लगाने, मुंह से लार निकलने पर पोछने आदि के बारे में जानकारी दी गई।

अस्पताल पहुंचाने के दौरान एईएस लक्षण से पीड़ित बच्चे का बीपी, पल्सरेट, श्वास गति की जांच कर कागज में लिखकर अस्पताल के चिकित्सक को देने को कहा गया। प्रशिक्षकों ने ईएमटी से कहा कि चमकी में समय की बहुत बड़ी भूमिका होती है। जितनी जल्द बच्चे का इलाज शुरू होगा उसके स्वस्थ होने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा हो जाएगी।

 
ईएमटी को बताया गया कि एईएस से पीड़ित बच्चों को अस्पताल ले जाते समय तेज रोशनी से बचाव के लिए एम्बुलेंस के सभी पर्दों को लगाने, मोबाइल बंद करने या साइलेंट मोड में रखने, एम्बुलेंस को गड्ढे वाले सड़क पर नहीं ले जाने, अगर  बच्चा बेहोशी में है, तो मुंह में कुछ नहीं डालने की जानकारी दी गई।

एईएस मरीज ले जाते समय हॉर्न व सायरन नहीं बजाने की हिदायत दी गई। अस्पताल पहुंचाने के पहले संबंधित अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी को जानकारी देने के बारे में भी बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष रूप से एम्बुलेंस संचालन एजेंसी जैन प्लस के जिला कॉर्डिनेटर सुशांत कुमार को भी प्रशिक्षण दिया गया।

सीओ पर आरोप लगाकर शुरू किया आमरण अनशन

बिदुपुर

प्रमुख राजकुमारी देवी के नेतृत्व में मुखिया पंचायत समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों ने बिदुपुर सीओ के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया। जन प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है कि दाखिल खारिज, जाति प्रमाण पत्र आदि में बिना रिश्वत के काम नहीं होता है। सीओ जन प्रतिनिधियों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते रहते है। जब इनके खिलाफ डीएम से शिकायत की गई तो उसके बाद मुखिया सहित सभी जन प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार करने लगे हैं।

बीडीओ कुमार मनीष भारद्वाज, बीपीआरो अभिषेक पाठक, और सीओ करिश्मा कुमारी तीन तीन बार धरना स्थल पर पहुंच कर लोगों से बात की और अनशन वापस करने की अपील की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अनशनकारी सीओ के ट्रांसफर और कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख राज कुमारी देवी ने किया। मुखिया अजय कुमार यादव, सुनील कुमार शिव नारायण राय, मुखिया प्रतिनिधि ब्रज किशोर सिंह, मिलन सिंह, वीरचंद सिंह, रमन सिंह, रूपेश कुमार, ललन पासवान, रामप्रवेश राय, नरेश पासवान, बटोरन पंडित, धीरज कुमार, जगत नारायण झा, रवि कुमार यादव, कवि कुमार यादव आदि मौजूद थे।

सीओ ने कहा आरोप बेबुनियाद

सीओ करिश्मा कुमारी ने आरोप को खारिज किया है और कहा है कि सब कम ऑनलाइन होता है। इसलिए कोई किसी का काम नहीं रोक सकता। किसी को कोम रोकने का अधिकार नहीं है। आरोप बेबुनियाद हैं।

प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनी सास की गला दबाकर की हत्या
हाजीपुर

बीते मंगलवार को एक महिला की हत्या कर शव को घर के पीछे फेंक दिया गया था। यह घटना दौलतपुर चांदी विटोलिया मठ गांव के पास की हैं। पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार महिला कानीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी बिटोलिया मठ निवासी जितेंद्र महतो की पत्नी प्रिया राज एवं पूर्वी चंपारण जिला पीपर थाना मधु छपरा गांव निवासी वकील दास का पुत्र मिलन कुमार बताया गया है।

सास की प्रताड़ना से परेशान थी बहु
मंगलवार को काजीपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर चांदी गांव के बिठोलिया मठ के पास दिनेश्वर महतो की पत्नी मीना देवी के घर के पीछे से शव मिलने की सूचना काजीपुर थाने की पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जब मृत महिला के पति दिनेश्वर महतो से पूछताछ की तो मृतक के पति ने अपनी बहु प्रिया राज पर हत्या का आरोप लगाया था। डीएसपी ओमप्रकाश ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की बहु प्रिया राज को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही थी।

प्रिया राज के पति उत्तराखंड आर्मी में है
पूछताछ के दौरान आरोपित बहु ने बताया कि उसका पति जितेंद्र महतो उत्तराखंड में आर्मी में पदस्थापित है। वह अपने सास के साथ दौलतपुर चांदी गांव में घर पर अकेली रहती थी। बहू ने आरोप लगाया कि सास हमेशा प्रताड़ित करती थी, जिस कारण से वह अक्सर परेशान रहा करती थी। प्रेमी फौजी के साथ मिलकर अपनी सास की गला दबाकर हत्या कर दी और घर के पीछे फेंक दिया।

प्रिया राज  प्रेमी मिलन में पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था
बताया गया कि प्रिया राज का प्रेमी फौजी अपनी बहन की शादी को लेकर बीते 25 मार्च को छुट्टी पर घर आया था। प्रिया ने अपने प्रेमी को दो दिन पूर्व ही अपने घर बुला लिया था, तथा बनाए गए प्लान के अनुसार दोनों ने मिलकर सास की हत्या करने के बाद शव को घर के पीछे फेंक दिया। बताया गया है कि प्रिया राज और मिलन में शादी से पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रिया शादी राज की शादी 2022 में हुई थी। शादी के बाद भीदोनों के चीच बात हुआ करती थी। मिलन जब छुट्टी लेकर अपने घर आता था तो अपनी प्रेमिका प्रिया राज से मिलने दौलतपुर चांदी गांव में भी पहुंचा करता था। दोनों के चीच बात हुआ करती थी। मिलन जब छुट्टी लेकर अपने घर आता था तो अपनी प्रेमिका प्रिया राज से मिलने दौलतपुर चांदी गांव में भी पहुंचा करता था।
दिनदहाड़े लूट में कटिहार से चार लाख बरामद

हाजीपुर

हाजीपुर के यादव चौक के पास से बीते शनिवार को दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार से पांच लाख रुपए लूट की घटना हुई थी।  नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास बीते शनिवार को सुनीता यादव के पुत्र संस्कार कुमार एवं उनके स्टाफ रामबाबू महतो द्वारा एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपए निकाल कर रामबालक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में रुपया डालने जा रहा था। इसी दौरान यादव चौक के पास बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी सवार व्यक्ति से रुपया से भरा बैग लूटकर डाक बंगला चौक के तरफ भाग निकला था।

यादव चौक से 05 लाख की दिनदहाड़े हुई थी लूट किया खुलासा

नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक अपराधियों की पहचान किया था। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कटिहार जिला कोढ़ा थाना क्षेत्र नया टोला निवासी अधिक ग्वाला के पुत्र सिंटू ग्वाला के रूप में किया था।  इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधी के घर से चार लाख रुपए बरामद किया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही अपराधी भागने में सफल रहा। यह जानकारी सदर 1 एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बुधवार को नगर थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के एक टीम का गठन किया था। टीम में नगर थाने के पुलिस अधिकारी मनोज कुमार एवं डीआईयू के सदस्य को शामिल किया गया।

जिले में 6.65 लाख परिसरों में पशुगणना पूरी


जिले में 6.65 लाख परिसरों ने पशुगणना पूरी

बुधवार को जिला पशुपालन कार्यालय में पशुगणना के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा में पशुगणना से जुड़े पर्यवेक्षक एवं पंशु चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुगणना से संबंधित कार्यों का विस्तार से समीक्षा करते हुए शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

नवम्बर में पशुगणना की हुई शुरुआत

पशुगणना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 07 लाख 57 हजार 686 आवासीय परिसरों में पशुगणना करने का लक्ष्य रखा गया है। नवम्बर में पशुगणना की शुरुआत किया गया था। अब तक जिले के 06 लाख 57 हजार 414 आवासीय परिसर में पशुगणना हो चुकी है। इस बार पशुगणना ऑनलाइन की जा रही है।  

15 अप्रैल तक पुरा कराना है पशुगणना

वैशाली जिले के 21 वीं पशुगणना अंतिम चरण में है। पशुगणना की सफलता के लिए कार्यरत करीब 300 पशुगणक घर घर जाकर पशु-पंक्षियों की गणना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशुगणना कार्य की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त 26 पर्यवेक्षक की निगरानी में गणना कराई जा रही है। समीक्षा के बैठक के दौरान 15 अप्रैल तक पशुगणना पूरा करने को कहा गया है।

पशुगणना से सरकारी नीतियां बनाने में सुविधा होगी

पशुगणना के दौरान पशुपालकों की जानकारी व मोबाइल नंबर ली जा रही है। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि इसी गणना के आधार पर पशु-पक्षियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। पशुगणना बीते साल सितम्बर-अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण नवम्बर माह में शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि 21 वीं पशुगणना के माध्यम से पशु नस्लों के विवरण को दर्ज किया रहा है, ताकि नरस्त के सुधार के लिए सरकार नीतियां बनाने में सुविधा हो। जिले में 1523 गांव एवं नगर निकाय के बाड़ों में पशुगणना हो रहा है जिसमें अब तक राजापाकर में 34424 घरों में पशुगणना हे चुकी है

गोरौल प्रखंड में हुई 30079 पशुगणना

इसी तरह देसरी में 17124, महनार में 36047, हाजीपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 36047, हाजीपुर ग्रामीण में 52525, पातेपुर में 79568 घर, बिदुपुर में 48343, पटेढ़ी बैलसर में 19296, जंदाहा में 54298 चेहराकलां में 23475 सरों पशुगणना हो चुकी है। इसी प्रकार गोरील प्रखंड क्षेत्र में 30079, महुआ में 51008. लालगंज में 44429, वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 31980, सहदेई बुजुर्ग में 21442, भगवानपुर प्रखंड में अब तक 33731 घरों में जाकर पशुगणक पशु-पंक्षियों की गणना कर चुके है।

नल-जल पम्प आपरेटरों ने बीडीओ के साथ वार्ता के बाद जलापूर्त‍ि की प्रारंभ

देसरी प्रखंड क्षेत्र के नल-जल - जल पम्प आ परेटरों ने बीडीओ के साथ वार्ता कर पिछले 21 मार्च से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त कर जलापूर्ति शुरु कर दिया है।

बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता के आवश्‍वासन के बाद अनिश्चितकालीन हडताल समाप्‍त

वार्ता के दौरान पम्प आपरेटरों ने बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कहा कि हड़ताल के आलोक में बीडीओ के द्वारा की गई आवश्यक पहल के बाद कुछ पंप आपरेटरों को राशि प्राप्त हुई है एवं कुछ आपरेटरों को राशि देने हेतु आवश्यक कदम उठाया जा रहा है। अभी भी अधिकतर पंप आपरेटरों को पूरी राशि प्राप्त नहीं हुआ है।

बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल तक लंबित राशि भुगतान का आश्वासन दिया गया है। उधर देसरी के पंप आपरेटरों की हुई बैठक में बीडीओ एवं कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, हाजीपुर के द्वारा दी गई आश्वासन के आलोक में हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया।

मानदेय बढ़ाने के बजाए नल-जल पम्प आपरेटरों को एक समान मानदेय राशि अब तक निर्धारित नहीं किया जा सका

नल-जल पम्प आपरेटरों को अपने श्रम सेवा के रुप में अलग अलग मासिक राशि दी जा रही है। नल-जल पम्प आपरेटरों के बदहाली का आलम यह है कि नल-जल पम्प आपरेटरों को मानदेय बढ़ाने के बजाए आज तक आपरेटरों को अपने श्रम सेवा के लिए एक समान मानदेय राशि निर्धारित नहीं किया जा सका है। राज्य के कई हिस्सों में पंप आपरेटरों की बिजली स्पर्श के कारण अकास्मिक मृत्यु हो गई है, बीमा नही होने के कारण पंप आपरेटर के आश्रितों को किसी तरह का लाभ प्राप्त नही होता है। पंप आपरेटरों को ही मेन्टनेंस करने के लिए बाध्य किया जाता है। ऐसे में आवश्यक नियम-निर्देश जारी करने की आवश्यकता है। दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

राघोपुर महोत्सव के मौके पर पौशा लगा पर्यावरण बचाने का संकल्‍प

मंगलवार को राघोपुर प्रखंड के प्रांगण में पौधरोपण करते राधोपुर बीडीओ और सीओ।

राघोपुर

राघोपुर महोत्सव के मौके पर प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के द्वारा पौधारोपण किया गया। मौके पर मौजूद पदाधिकारी एवं अन्य लोगों ने पौधारोपण के पश्चात उसे बचाने का संकल्प लिया।

बीडीओ आनंद प्रकाश ने कहा पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। घरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपन की संकल्‍प लेने की जरूरत है।

सीओ दीपक कुमार ने कहा कि पौधरोपण सबकी जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के महानिदेशक प्रतिनिधि गौतम सिंह ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पौधारोपण करना चाहिए। जीवनदायी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत पौधे ही हैं। अगर पौधे नहीं रहेंगे तो हमें आक्सीजन की दिक्कत हो जाएगी।

वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न है। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है। फिर पौधे के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। पंचायत राज पदाधिकारी विपुल विक्रम ने कहा कि पर्यावरण और जीवन का टूट संबंध है, पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाया गया वर्षों का लाभहमें मिल रहा है। हमारे आसपास हरियाली दिख रहा है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। इस मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी, भाजपा नेता महेंद्र शरण उपाध्यक्ष स्ललन सिंह, भाजपा पूवीं मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, पश्चिमी मंडल आअध्यक्ष शिवशंकर यादव, लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष राम जीवन पासवान, राम बच्चन राय, जयप्रकाश सिंह उर्फ छोटू, मनोज कुमार, मोहनकुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान सभी ने अपनी बात कही।

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू

छठ व्रती और अन्य श्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री और छठ में उपयोगआने वाले सामानों की खरीदारी की

हाजीपुर

मंगलवार को कोनहारा घाट पर नहाए खाय के स्नान के बाद चार दिवसीय चैती छठ का पर्व शुरू हो गया

चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साध्य मंगलवार को शुरू हो गया। नहाय खाय को लेकर व्रती महिलाओ ने स्नान ध्यान के बाद मिट्टी के चूल्हे पर कद्दु की सब्जी, चना का दाल, अरवा चावल बनाया और परिवार के सदस्यों के साथ भोजन किया। दूसरे दिन बुधवार को व्रती दिन भर उपवास रख का शाम में खरना करेंगी। इसी के साथ शुरू हो जाएगा 36 घंटे का निर्जला उपवास। तीसरे दिन गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य एवं चौथे दिन शुक्रया को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित का अनुष्ठान को पूरा करेंगी।

छठ महा व्रत को लेकर आवसीय  परिसरों में श्रद्धा व भक्ति का वातावतरण बना रहा। व्रती अहले सुबह से ही नारायणी नदी के कोनहारा, सीढ़ीघाट, पुल घाट, चित्रगुप्त घाट आदि पर पहुंचने शुरू हो गए थे। जहां श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए गंगा जल अपने साथ ले गए। इसके पहले व्रतियों व घर के सदस्यों ने नहाय खाय को लेकर पूरे घर की साफ-सफाई की और स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया। नगर के गांधी आश्रम, बागमली, तंगोल, हथसारगंज, हेला बाजार सहित सभी मोहल्लों में छठ पूजा को लेकर उत्साह बना हुआ था।

सूर्य भगवान की विशेष उपासना

लोक आस्था का महापर्व छठ साल में दो बार चैत्र माह और कार्तिक माह में मनाया जाता है। छठ का व्रत काफी कठिन व नियम के साथ किया जाता है। इस पर्व में सूर्य भगवान की विशेष उपासना की जाती है। चेती छठ त्‍योहार को लेकर बाजारों में चहल पहल बना रहा। छठ व्रती व अन्य ब्रद्धालुओं ने पूजन सामग्री और छठ में उपयोग वाले सामानों की खरीददारी की। त्योहार को लेकर समानों की कीमत आसमान छू रही है। भक्ति के साथ करना अत्यंत लाभकारी है। छठी मैया को प्रसाद के रूप में गुड़ और चावल से बनी खीर, गेंहू के आटे गुड़ से बने ठेकुआ, पकवा फल, फूल, ईख आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया जाता है।