जिले में 6.65 लाख परिसरों में पशुगणना पूरी

जिले में 6.65 लाख परिसरों ने पशुगणना पूरी
बुधवार को जिला पशुपालन कार्यालय में पशुगणना के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. प्रभावती कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा में पशुगणना से जुड़े पर्यवेक्षक एवं पंशु चिकित्सा पदाधिकारी शामिल थे। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुगणना से संबंधित कार्यों का विस्तार से समीक्षा करते हुए शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
नवम्बर में पशुगणना की हुई शुरुआत
पशुगणना के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिले में 07 लाख 57 हजार 686 आवासीय परिसरों में पशुगणना करने का लक्ष्य रखा गया है। नवम्बर में पशुगणना की शुरुआत किया गया था। अब तक जिले के 06 लाख 57 हजार 414 आवासीय परिसर में पशुगणना हो चुकी है। इस बार पशुगणना ऑनलाइन की जा रही है।
15 अप्रैल तक पुरा कराना है पशुगणना
वैशाली जिले के 21 वीं पशुगणना अंतिम चरण में है। पशुगणना की सफलता के लिए कार्यरत करीब 300 पशुगणक घर घर जाकर पशु-पंक्षियों की गणना कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पशुगणना कार्य की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त 26 पर्यवेक्षक की निगरानी में गणना कराई जा रही है। समीक्षा के बैठक के दौरान 15 अप्रैल तक पशुगणना पूरा करने को कहा गया है।
पशुगणना से सरकारी नीतियां बनाने में सुविधा होगी
पशुगणना के दौरान पशुपालकों की जानकारी व मोबाइल नंबर ली जा रही है। जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार का कहना है कि इसी गणना के आधार पर पशु-पक्षियों का डाटाबेस तैयार किया जाएगा। पशुगणना बीते साल सितम्बर-अक्टूबर में कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी के कारण नवम्बर माह में शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि 21 वीं पशुगणना के माध्यम से पशु नस्लों के विवरण को दर्ज किया रहा है, ताकि नरस्त के सुधार के लिए सरकार नीतियां बनाने में सुविधा हो। जिले में 1523 गांव एवं नगर निकाय के बाड़ों में पशुगणना हो रहा है जिसमें अब तक राजापाकर में 34424 घरों में पशुगणना हे चुकी है
गोरौल प्रखंड में हुई 30079 पशुगणना
इसी तरह देसरी में 17124, महनार में 36047, हाजीपुर प्रखंड के शहरी क्षेत्र में 36047, हाजीपुर ग्रामीण में 52525, पातेपुर में 79568 घर, बिदुपुर में 48343, पटेढ़ी बैलसर में 19296, जंदाहा में 54298 चेहराकलां में 23475 सरों पशुगणना हो चुकी है। इसी प्रकार गोरील प्रखंड क्षेत्र में 30079, महुआ में 51008. लालगंज में 44429, वैशाली प्रखंड क्षेत्र में 31980, सहदेई बुजुर्ग में 21442, भगवानपुर प्रखंड में अब तक 33731 घरों में जाकर पशुगणक पशु-पंक्षियों की गणना कर चुके है।
Apr 04 2025, 15:21