दिनदहाड़े लूट में कटिहार से चार लाख बरामद
हाजीपुर
हाजीपुर के यादव चौक के पास से बीते शनिवार को दिनदहाड़े एक स्कूटी सवार से पांच लाख रुपए लूट की घटना हुई थी। नगर थाना क्षेत्र के यादव चौक के पास बीते शनिवार को सुनीता यादव के पुत्र संस्कार कुमार एवं उनके स्टाफ रामबाबू महतो द्वारा एचडीएफसी बैंक से पांच लाख रुपए निकाल कर रामबालक चौक स्थित इंडिया वन एटीएम में रुपया डालने जा रहा था। इसी दौरान यादव चौक के पास बाईक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने स्कूटी सवार व्यक्ति से रुपया से भरा बैग लूटकर डाक बंगला चौक के तरफ भाग निकला था।
यादव चौक से 05 लाख की दिनदहाड़े हुई थी लूट किया खुलासा
नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से एक अपराधियों की पहचान किया था। पुलिस ने अपराधियों की पहचान कटिहार जिला कोढ़ा थाना क्षेत्र नया टोला निवासी अधिक ग्वाला के पुत्र सिंटू ग्वाला के रूप में किया था। इस मामले में नगर थाने की पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अपराधी के घर से चार लाख रुपए बरामद किया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही अपराधी भागने में सफल रहा। यह जानकारी सदर 1 एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बुधवार को नगर थाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने अपराधियों की गिरफ्तारी के एक टीम का गठन किया था। टीम में नगर थाने के पुलिस अधिकारी मनोज कुमार एवं डीआईयू के सदस्य को शामिल किया गया।
Apr 04 2025, 14:52