/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं: डीजीपी प्रशांत कुमार lucknow
पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं: डीजीपी प्रशांत कुमार

लखनऊ । डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा मंगलवार को पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम के प्रारम्भ करते हुए पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर द्वारा अपने प्रस्तुतिकरण में नोएडा के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें तकनीकी नवाचार, अपराधों पर नियन्त्रण, गैंगेस्टर माफिया के विरूद्ध की गई कार्रवाई का उल्लेख किया गया।

डीजीपी ने नवनिर्मित पिंक बूथों का किया लोकार्पण

इसके पश्चात सांसद, गौतमबुद्धनगर, विधायक दादरी और जेवर द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस में हो रहे नवाचार और सुरक्षा के क्षेत्र में उठाए जा रहे प्रभावी कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में आधुनिक तकनीक और स्मार्ट पुलिसिंग से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है।उक्त कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण व नवाचार की दिशा में लोक सहयोग से नवनिर्मित पिंक बूथों, पुलिस चौकी, वीडियों-वॉल एवं बहुउददेशीय भवन का लोकार्पण किया गया।

पिंक बूथ महिलाओं की सुरक्षा दिलाने में होगी कारगर

डीजीपी द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित लोक सहयोग से नवनिर्मित 11 पिंक बूथों का लोकार्पण किया गया जिसके संबंध में डीजीपी द्वारा बताया गया कि नोएडा एक हाईटेक सिटी है, जहां महिलाएं देर रात तक कार्यरत रहती हैं। ऐसे में पिंक बूथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। महिलाएं बिना संकोच पिंक बूथ पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं और तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती हैं। साथ ही कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर त्वरित नियंत्रण व संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी व समन्वित पुलिस कार्रवाई, डेटा व सूचना का तत्काल प्रसार व स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यामाहा ग्रुप के सहयोग से 26 थानों में वीडियों वॉल व्यवस्था नवनिर्मित अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण किया गया।

कमिश्नेट प्रणाली सीएम की दूरदृष्टि से ही संभव हो पाया

पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा संबोधन में कहा गया किः यह अवसर महज पुलिस infrastructure के लोकार्पण का नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश में बदलते सुरक्षा दृष्टिकोण और कम्यूनिटी पुलिसिंग के नये युग की झलक है। हम सब गौरवान्वित हैं कि प्रधानमंत्री के परिकल्पित स्मार्ट पुलिस (Strict & Sensitive, Modern & Mobile, Alert & Accountable, Reliable & Responsive) के विज़न को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस साकार करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उत्तर प्रदेश जैसे विशाल और गतिशील राज्य में कमिश्नरेट प्रणाली की स्थापना लंबे समय से लंबित थी, लेकिन यह सुधार स्वतंत्रता के बाद पहली बार मुख्यमंत्री की राजनीतिक इच्छाशक्ति, प्रशासनिक दूरदृष्टि और साहसिक निर्णय क्षमता के कारण ही संभव हो पाया।

यूपी की पहली महिला कमिश्नर बनी लक्ष्मी सिंह

आज लखनऊ, नोएडा, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज, कानपुर जैसे नगरों में लागू कमिश्नरेट प्रणाली ने उत्तर प्रदेश में सक्रिय, उत्तरदायी और पारदर्शी पुलिसिंग के नए मानक स्थापित किए हैं। इससे अपराध नियंत्रण में सफलता के साथ ही जनता का पुलिस पर विश्वास सशक्त हुआ है। इस परिवर्तन में गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने अग्रणी भूमिका निभाई है व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को विशेष रूप से बधाई देना चाहता हूँ, जिन्होंने नोएडा पुलिस को न केवल उत्कृष्ट नेतृत्व प्रदान किया, बल्कि महिला सशक्तिकरण के नए प्रतिमान भी स्थापित किए। उनकी उत्तर प्रदेश की पहली महिला पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्ति मिशन शक्ति अभियान की मूल भावना को साकार करती है। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के प्रारंभिक वाहक के रूप में महिला सशक्तिकरण को राज्य की सुरक्षा नीति का अभिन्न हिस्सा बनाया।

नोएडा पुलिस को पूरे राज्य में एक मॉडल फोर्स के रूप में स्थापित किया

गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में कई मोर्चों पर उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित की हैं, चाहे वह गैंगस्टर एवं माफिया नेटवर्क पर कठोर कार्रवाई हो, साइबर अपराध के विरुद्ध विशेष अभियान, ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ निर्णायक कदम, अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, या फिर वैश्विक आयोजनों की उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था । इसके साथ-साथ महिला सुरक्षा हेतु पिंक बूथ की स्थापना, थानों में वीडियो वॉल्स की शुरूआत, त्वरित रिस्पॉन्स के लिए मॉडर्न वाहनों का समावेश, और जेवर एयरपोर्ट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में भागीदारी ने नोएडा पुलिस को पूरे राज्य में एक मॉडल फोर्स के रूप में स्थापित किया है।

त्तर प्रदेश पुलिस आज एक नए युग में प्रवेश कर चुकी: डीजीपी

डीजीपी द्वारा पुलिस बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में दिये गये सहयोग के लिए याकोहामा समूह का हृदय से धन्यवाद देते हुए अन्य कॉर्पोरेट समूहों, औद्योगिक संस्थानों और स्टार्टअप्स से भी आह्वान किया कि वे आगे आएँ और पुलिसिंग को सहयोग देकर राज्य की सुरक्षा एवं सुशासन में भागीदार बनें। साथ ही यह भी कहा गया कि पुलिस अब सिर्फ कानून व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और उद्योग दोनों की साझा जिम्मेदारी बन चुकी है।

लिस कमिश्नर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए हार्दिक बधाई दी

अंत में गौतमबुद्ध नगर पुलिस के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विशेष रूप से पुलिस कमिश्नर को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए हार्दिक बधाई दी गयी तथा कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आज एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है- जहाँ संवेदनशीलता के साथ सख्ती है, तकनीक के साथ मानवीय दृष्टिकोण है, और परंपरा के साथ नवाचार है एवं कहा कि हम सभी को मिलकर एक ऐसा उत्तर प्रदेश बनाना है जो सुरक्षित हो, सशक्त हो और समाज के हर वर्ग को सुरक्षा का भरोसा दे।

परिंदे संस्था से आए बच्चों से आत्मीय भेंट की

पुलिस महानिदेशक यूपी द्वारा कार्यक्रम के दौरान नन्हें परिंदे संस्था से आए बच्चों से आत्मीय भेंट की गई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्हें उपहार भी प्रदान किए गए, पुलिस महानिदेशक ने समाज में ऐसे संस्थानों की भूमिका की सराहना की और समाज के सभी वर्गों को जरूरतमंद बच्चों के कल्याण में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया गया।

सराहनीय कार्य करने वालों को डीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कार्यक्रम के पश्चात में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा डीजीपी, सांसद, गौतमबुद्धनगर, विधायक दादरी और जेवर, सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ नोएडा, डीएम गौतमबुद्धनगर, यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पोरेट निदेशक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कार्मिको की सराहना करते हुए उन्हे पुरस्कार / प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ ग्रेटर नोएडा, सीईओ नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर, यामाहा मोटर ग्रुप के कॉर्पोरेट निदेशक सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।

प्रदेशभर में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ अभियान शुरू

अभियान के पहले दिन मंगलवार को ही प्रदेश में 915 ई-रिक्शा सीज और 3035 का हुआ चालान

- गाजियाबाद संभाग में 381, आगरा में 363, लखनऊ में 200 और झांसी में 199 ई-रिक्शा पर हुई कार्रवाई

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंगलवार से पूरे प्रदेश में अनधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान की सफलता के लिए परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने समस्त पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को पत्र लिखा था। अभियान के पहले दिन मंगलवार को प्रदेश में 915 ई-रिक्शा सीज और 3035 का चालान किया गया।

परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अभियान मंगलवार से प्रारंभ हुआ। इसके पहले दिन 915 ई-रिक्शा सीज और 3035 का चालान हुआ। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुख्यालय से इसकी मॉनिटरिंग हुई। 30 अप्रैल तक चलने वाले अभियान की नियमित मॉनिटरिंग भी होती रहेगी। इस अभियान में मुख्यालय के साथ जनपद स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की गई है।

अभियान के नोडल अधिकारी (अपर परिवहन आयुक्त प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 5 बजे तक गाजियाबाद संभाग में 381, आगरा संभाग में 363, लखनऊ में 200, झांसी में 199, सहारनपुर में 171, मीरजापुर में 165, वाराणसी में 164 व प्रयागराज में 136 ई-रिक्शा पर कार्रवाई हुई।

सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्म्द फिरोज खान ने प्रधानमंत्री से गोमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग

संभल। अलीजान जमीयत मुस्लिमीन एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर, व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी के पावन पर्व पर अहल-ए-वतन व सभी सनातन प्रेमियों को दिली मुबारकबाद, हार्दिक शुभकामनाएँ पेश करता हूँ ।

सामाजिक कार्यकर्त्ता ,प्रबन्धक-मदरसा मौलाना मोहम्मद अली जौहर,मोहम्मद फ़िरोज़ खान हिन्दुस्तानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर अखण्ड भारतवर्ष में गौहत्या पर राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने कृपा की करें । सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की यौम-ए-पैदाइश रामनवमी के मुबारक/मुक़ददस मौके पर उत्तर प्रदेश में गौमाता को राजमाता घोषित करने की कृपा करें ।

न01- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, योगीराज भगवान श्री कृष्ण, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, अथवा तमाम देवी, देवताओं की पावन जन्मस्थली भारतवर्ष की पवित्र एंव पावन धरा से गौमाँस/मांस निर्यात पर तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंध लगाकर श्रीराम भक्तों को उपहार प्रदान करें l

न02-गौहत्त्या पर अखण्ड भारतवर्ष में राष्ट्रीय कानून बनाकर गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने के तत्काल प्रभाव से अविलम्ब आदेश पारित कर हमारे भारतवासी भाईयों की गौमाता के प्रति उनकी आस्था और श्रद्धा को द्रष्टिगत रखते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भक्तों, योगिराज भगवान श्री कृष्ण के भक्तों को रामनवमी पर उपहार देने की कृपा करें l

न0-3 दुधारू पशुओं अथवा छोटे दूध पीते बच्चों के काटने पर राष्ट्रीय कानून बनानें की कृपा करें l

अत: महानभावो से निवेदन है की विन्दु 01-से बिंदु 03-तक गंभीरतापूर्वक विचार कर सभी बिंदुओं को तत्काल प्रभाव से अविलम्ब लागू किया जाना जनहित व राष्ट्रहित में न्यायोचित होगा l

अहल-ए-वतन एंव सभी सनातन धर्म प्रेमी भाईयों को मदरसा मौलाना मौहम्मद अली जौहर व गामा पहलवान महिला पुरुष कुश्ती ग्रामीण खेलकूद प्रशिक्षण एकेडमी की ओर से रामनवमी की पुनः दिल की गहराईयों से मुबारकबाद हार्दिक शुभकामनाएँ l

ज्ञात रहे हिन्दुस्तान के किसी भी मुसलमान नें किसी भी मुग़ल शासक को अपना आदर्श नहीं माना जबकि मशहूर शायर अल्लामा इक़बाल नें की लिखित पंक्तियाँ आपके समक्ष प्रस्तुत करता हूँ l

अल्लामा इकबाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम को "इमाम-ए-हिन्द" (भारत का आध्यात्मिक नेता) कहकर संबोधित किया है और उनकी शान में कई पंक्तियाँ लिखी हैं, जिनमें "है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़" (भारत को राम के अस्तित्व पर गर्व है) और "अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द" (जो देखते हैं, वे उसे भारत का आध्यात्मिक नेता मानते हैं) जैसी पंक्तियाँ शामिल हैं।

यहाँ कुछ और पंक्तियाँ दी गई हैं:

"है राम के वजूद पे हिन्दोस्ताँ को नाज़"

"अहले नजर समझते हैं उसको इमामे हिन्द"

"रोशन तर असहर है जमाने में शाम हिन्द"

"सब फलसफे है खिता ए मगरिब के रामे"

"जाम हिंद लबरेज है शराबे हकीकत से"

"सब फिक्रे फलाख है खिता ए मगरिब के रामे"

"रिफ़अत में आसमाँ से भी ऊँचा है बाम-ए-हिन्द"

"इजाज उस चराग हिदायत का है यही"

ये पंक्तियाँ भारत के गौरव और आध्यात्मिक गहराई को उजागर करती हैं, जहाँ राम को एक मार्गदर्शक और आदर्श के रूप में देखा जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने IFS अधिकारी निधि तिवारी को बनाया अपना प्राइवेट सेक्रेटरी, काशी को मिला तोहफा

वाराणसी/ लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की रहने वाली इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को अपना प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त करके काशी की जनता को एक बड़ा तोहफा दिया है। केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ने निधि तिवारी की प्रधानमंत्री कार्यालय में प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्ति का आदेश जारी किया है।

निधि तिवारी 2014 बैच की IFS अधिकारी हैं और वह पहले पीएमओ में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं। नवंबर 2022 में उन्हें पीएमओ में उप सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था। इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय (MEA) में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुकी हैं।

निधि तिवारी वाराणसी के महमूरगंज क्षेत्र की निवासी हैं और उन्होंने 2013 के सिविल सर्विस एग्जाम में 96वीं रैंक हासिल की थी। परीक्षा की तैयारी के दौरान वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर कार्यरत थीं।

निधि तिवारी की इस नई तैनाती के साथ ही अब 2014 बैच के अफसरों की सफलता की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। इससे पहले, इसी बैच के IAS पवन यादव को अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेटरी (PS) नियुक्त किया गया था, जिससे इस बैच के अधिकारियों का जलवा लगातार बढ़ रहा है।

इस नियुक्ति से न केवल वाराणसी बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्व महसूस हो रहा है, और यह प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता और क्षेत्रीय प्रतिभाओं के प्रति समर्पण को भी दर्शाता है।

जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले उप मुख्यमंत्री,"हर व्यक्ति की हर समस्या का हर संभव किया जाएगा निदान

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित फरियादियों से संवाद करते हुए कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का त्वरित और संतुष्टिपरक समाधान किया जाए और समाधान के लिए जिम्मेदारी तय की जाए।

उप मुख्यमंत्री ने कहा, "समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।" उन्होंने विशेष रूप से उत्पीड़न और भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों को गंभीरता और संवेदनशीलता से हल करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि जहां जरूरी हो, कठोर कार्यवाही भी की जाए।

हर व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुनें

जनता दर्शन में उप मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक फरियादी की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने फरियादियों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा, और उन्हें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं भी प्राप्त होंगी। उनका यह भी कहना था कि समस्याओं का समाधान इस तरीके से किया जाए कि फरियादी संतुष्ट रहें और उन्हें बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

विशेष प्राथमिकता दी महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों की समस्याओं को

मौर्य ने महिलाओं, दिव्यांग जनों और बुजुर्गों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारियों को निर्देश

जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, दुर्घटनाओं, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, अतिक्रमण हटाने, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, अभियुक्तों की गिरफ्तारी, उत्पीड़न आदि से संबंधित समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित जिलों के अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क किया और समाधान हेतु यथोचित दिशा-निर्देश दिए।

जमीन विवादों पर त्वरित कार्यवाही

भूमि संबंधित मामलों में उप मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर मामलों का सार्थक समाधान करें।

जनता दर्शन कार्यक्रम में दो दर्जन से अधिक जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, और उप मुख्यमंत्री ने उनके समाधान की दिशा में सख्त कदम उठाने की बात कही।

अनधिकृत ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कल मंगलवार से चलेगा अभियान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई बैठक में अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था सरकार की पहली प्राथमिकता है, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इसके बाद, प्रदेश भर में अनधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। यह अभियान आज 1 अप्रैल (मंगलवार) से शुरू होकर 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।

अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह को मुख्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो प्रतिदिन जनपदों की मॉनिटरिंग करेंगे। साथ ही, मुख्यमंत्री कार्यालय को हर शुक्रवार को अभियान की रिपोर्ट भी भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किसी भी वाहन का स्टेयरिंग नाबालिगों के हाथों में न हो। इसके अलावा, टेंपो और ई-रिक्शा चालकों का वेरीफिकेशन कराया जाएगा और परिवहन विभाग के अधिकारी जनपद स्तर पर गठित टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे।

मुख्यालय से जनपद स्तर तक की जिम्मेदारी

इस अभियान की समग्र मॉनिटरिंग परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी और जनपद स्तर के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत यह अभियान सख्ती से लागू किया जाएगा, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

क्या कहते हैं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश

ब्रजेश नारायण सिंह, परिवहन आयुक्त, उप्र ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के लिए विगत दिनों बैठक ली थी। इसमें उन्होंने अनधिकृत रिक्शा व ऑटो के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया था। यह अभियान पहली अप्रैल (मंगलवार) से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेगा। मुख्यालय स्तर से इसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जनपदों में भी संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को अभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिया गया है। हर शुक्रवार को शासन को इसकी रिपोर्ट भी प्रेषित की जाएगी।"

यूपी में सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पढ़ी गई नमाज :डीजीपी

लखनऊ। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सोमवार को कहा कि यूपी में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी गई है। ये सब धर्मगुरुओं और शासन की अपील पर हुआ है। त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि शासन के निर्देश का पूरा पालन किया गया हैं। ईद-उल-फितर (ईद) की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करायी गई है। इसमें जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियाें ने अहम भूमिका निभाई है।

31 हजार स्थानाें पर नमाज अता की गई

इस बार सड़कों पर नमाज अता नहीं की गई है, ये सब शासन के निर्देश और धर्म गुरुओं के कहने पर हुआ है। इसका सभी ने पालन किया है। 31 हजार स्थानाें पर नमाज अता की गई है। डीजीपी ने यह भी कहा कि शाम के वक्त अक्सर देखा जाता है कि कुछ नए युवक तेजी से बाइक चलाते हैं। स्टंटबाजी करते हैं, उनसे अपील की गई है ऐसा न करेंं। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस बल को मुस्तैद किया गया है, चौकसी बरती जा रही है। डीजीपी ने सभी को ईद-उल-फितर की सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई ईद की नमाज

रविवार को चांद दिख जाने के बाद सोमवार को पूरे देश में ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही जनपद की अलग अलग मस्जिद, और ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

मुस्लिमों ने नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की की दुआ की

बता दें कि मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी। मुस्लिमों ने नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ की। ईद पर सुबह से ही ईदगाह पर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की उमड़नी शुरू हो गई थी। नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा आदि के इंतजाम किए थे। इस बीच सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते हुए नजर आए।

उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर पर मांगी गयी अमन चैन की दुआ, अखिलेश यादव ने की सेवईयों की तारीफ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों पर सुबह सात बजे से ही नमाज अदा की गयी। मस्जिदों पर अमन चैन की दुआ मांगने वाले मुस्लिम लोगों ने ईद की नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर बधाईयां दी।

ऐशबाग स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गयी

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऐशबाग स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गयी तो वहां बधाई देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद डा.दिनेश शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित प्रमुख लोग पहुंचे। ईदगाह पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी प्रमुख नेताओं एवं गणमान्य लोगों का स्वागत किया।

सेवईयों का स्वाद मुझे पूरे साल याद रहता है: अखिलेश

ईदगाह पर मुस्लिम लोगों को बधाई देने पहुंचें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं हर साल ईदगाह पर आता हूं, ईद की मुबारकबाद देता हूं और ईद की सेवइयां भी खाता हूं। सेवईयों का स्वाद मुझे पूरे साल याद रहता है। होली के त्यौहार पर हमने गले मिलने की परम्परा निभायी थी और अब हम ईद पर आप लोगों के गले मिलेगें। ये धरती हमें धैर्य रखना सिखाती हैं। सभी को साथ लेकर चलने वाला ही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

नमाज के दौरान लोगों ने बांह में बांधी काली पट्टी

लखनऊ में टीले वाली मस्जिद और बड़ा इमामबाड़ा स्थित आसिफी मस्जिद पर नमाज अदा करने पहुंचें मुस्लिम लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी। वहीं दूसरे मस्जिदों पर भी नमाज अदा की गयी। नमाज करने वालों का तांता लगा रहा। इस दौरान कुछ मस्जिदों पर नमाज करने पहुंचें लोगों ने बांह में काली पट्टी बांधी रखी। वे वक्फ बिल का विरोध कर रहे थे।

अलीगढ़ में कुछ युवाओं ने फिलीस्तीन का झंडा लहराया

सम्भल में जामा मस्जिद सहित दूसरे मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी। अमन चैन की मस्जिद में दुआ मांगी गयी तो बाहर भारी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए चप्पे चप्पे पर नजर बनाये रखा। इसी तरह सहारनपुर और अलीगढ़ जिलों में मस्जिदों के बाहर कुछ युवाओं ने फिलीस्तीन का झंडा लहराया, जिस पर जनपद के पुलिस अधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई कराया।

मुरादाबाद में काली पट्टी बांधकर मुस्लिम लोग घरों से निकले

मुरादाबाद और मेरठ में काली पट्टी बांधकर घरों से निकले मुस्लिम लोगों को पुलिसकर्मियों ने रोका लेकिन उन्होंने मस्जिद तक पहुंचकर ईद की नमाज अदा की। मुस्लिम लोगों को विरोध प्रदर्शन करने की स्थिति में पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। नमाज करने वाले लोगों ने बाद में अपनी बातों को रखते हुए वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने का अपना उद्देश्य बताया है।

मायावती ने ईद पर देशवासियाें काे दी बधाई

ईद के त्योहार पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकमानाएं दी है। मायावती ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि, समस्त देशवासियों व ख़ासकर भारतीय मुसलमानों एवं उनके परिवार वालों को ईद-उल-फ़ित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद। सभी के लिए बेहतर ज़िन्दगी की शुभकामनाएं, जिसकी गारण्टी बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान में निहित। उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरे आपसी मेलजोल, भाईचारा, सौहार्द, संयम व सहनशीलता की परम्परा को बनाए रखने में ज़रूर पूरा योगदान दें। ताकि देश में समतामूलक विकास संभव हो। सभी देशवासियों का जीवन खुश व खुशहाल ’अच्छे दिन’ वाला हो सके और वे उसमें भागीदार बनकर उस पर गर्व कर सकें।

लखनऊ के विकासनगर में हुई लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ उत्तर प्रदेश को डकैती, लूट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइण्ड प्रेम बहादुर सिंह को उसके दो साथियों के साथ लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम प्रेम बहादुर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, सोनेन्द्र सिंह पुत्र रामबली सिंह, गौरव मिश्रा पुत्र राज किशोर मिश्रा है। इनके कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 50 हजार रुपये, घटना में लूटा गया मोबाइल फोन, एक बोलेरो (लूट में प्रयुक्त), एक अवैध तमंचा 30.06 बोर, तीन जिंदा कारतूस , एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस , दो मोबाइल, जामा तलाशी से प्राप्त 1790 रूपये बरामद हुआ है।

एसटीएफ को लगातार लूट व डकैती की मिल रही थी सूचना

लखनऊ व आस पास के जनपदों में गैंग बनाकर लगातार लूट व डकैती करने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएम की एक टीम इनके बारे में जानकारी जुटा रही थी। दौरान ज्ञात हुआ कि थाना विकासनगर में हुई लूट की घटना में वांछित अभियुक्त भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ ग्राउंड के गेट के पास मिलने वाले हैं। टीम ने उक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अभियुक्त प्रेम बहादुर सिंह ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2023 में पंकज अग्रवाल के यहां ड्राइवर का काम करता था, कुछ दिन काम करके छोड़ दिया था। उसके बाद पिछले 01 महीने से फिर उनके यहां ड्राइवरी का काम करने लगा था।

पैसा लूटने के लिए अभियुक्त ने चचेरे भाई से मिलकर बनाया प्लान

कई बार पंकज अग्रवाल अपने साथ कलेक्शन के काफी रूपये लेकर आते जाते थे, जिसे यह देखता रहता था। इसके अलावा इनका मुनीम अमित सैनी पंकज अग्रवाल के अलग अलग स्टोर व अन्य स्थानों से रूपये अपनी बाइक से इकठ्ठा करता था, उसके बारे में भी इसको जानकारी थी। उन पैसा को लूटने के लिए उसने अपने चचेरे भाई सोनेन्द्र सिंह के साथ प्लान बनाया। सोनेन्द्र सिंह ने कहा कि यह काम एक आदमी का नहीं है इसके लिए 4-5 आदमियों की जरूरत पडेगी। इसके बाद सोनेन्द्र ने गौरव मिश्रा व अन्य आदमियों को तैयार किया।

रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था

इसने सोनेन्द्र सिंह को रूपये लाने वाले आदमी के बारे में व मोटरसाइकिल का नम्बर बताया, जिसके बाद इन सभी लोगों (सोनेन्द्र, वैभव सिंह, सुशील मिश्रा, सतीश सिंह अनुज मौर्या, व गौरव मिश्रा) ने रेकी करके लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके पास से बरामद पैसे के बारे में पूछने पर बताया कि लूट के पैसे में से जो इसे हिस्सा मिला था वही पैसा है।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना थाना-विकासनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

एटीएम में पैसे निकाल रहे व्यक्तियों को गुमराह कर ATM बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर टप्पेबाजों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत व जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों के अन्तर्गत एटीएम में पैसे निकाल रहे व्यक्तियों को गुमराह कर ATM बदलकर पैसे निकालने वाले दो शातिर टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर घटनाओं का किया गया सफल अनावरण । अभियुक्तों के कब्जे से 48 ATM विभिन्न बैकों के व 10,800 रुपये नगद बरामद बरामद किया है। पूछताछ में बताया कि अपनी शौक को पूरी करने के लिए देते थे इस तरह की घटना को अंजाम ।

इनके द्वारा 29 मार्च को एडीएम बदलकर निकाल लिए थे 28,194रुपये

29 मार्च को जितेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सत्य प्रकाश श्रीवास्तव निवासी इदिरानगर नियर गाजीपुर सुलभ शौचालय थाना गाजीपुर लखनऊ द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके भाई रितेन्द्र श्रीवास्तव से धोखाधडी पूर्वक एटीएम कार्ड बदलकर वादी के भाई के एटीएम कार्ड से कुल 28,194/- रुपये निकाल लिया। इस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटनाओं के मद्देनजर थाना प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर ने घटनाओं को चुनौतीपूर्ण लते हुए टीम गठित कर तलाश प्रारम्भ की गयी।

मुशी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पकड़े गए दोनों अभियुक्त

रविवार को जरिए अभिसूचक की सूचना पर मुंशीपुलिया से पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ आ रही एक अज्ञात अल्टो कार को रोक लिया गया । तत्पश्चात कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को बाहर निकलने के लिये कहते हुए निकाला गया एवं नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी एवं गाड़ी की तलाशी ली गयी तो ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति से नाम पूछा गया तो अमित पुत्र स्व. राजेन्दर बलराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र 32 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने जीन्स के पिछली जेब से रखे एक मोबाइल वन प्लस जो उसका स्वयं का होना बताया, ब्रॉउन कलर के वॉलेट से 5,500/- रुपये नगद व 17 एटीएम जो विभिन्न बैंकों के पाये गये, रुपये व एटीएम के बारे में कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम दोनों लोग लोनी गाजियाबाद से पिछले 4 - 5 सालों से दिल्ली, देहरादून में एटीएम बदल कर लोगों को गुमराह कर उनके एटीएम की पिन की जानकारी कर पैसा निकाल लेते हैं ।

दोनों शहर में घूमकर एटीएम बदलकर पैसा निकालने का कर रहे थे काम

लखनऊ में भी काफी समय से गाड़ी अल्टो कार से आकर विभिन्न जगहों पर एटीएम बदल कर लोगों के पिन जानने के बाद उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। इतने अधिक संख्या में एटीएम मिलने के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह एटीएम हम लोग एटीएम बूथ से जो भी लोग भूलवश छोड़कर चले जाते है उसको प्राप्त कर और जिनके एटीएम बदलते हैं वही एटीएम कार्ड हैं।थाना क्षेत्र विगत दिनों थाना गाजीपुर क्षेत्र में हुई घटना में फुटेज को हम लोगों ने देखा और इनसे मिलान किया गया तो यह वही दोनों व्यक्ति हैं जो जैन मन्दिर बी-ब्लॉक के पास इसी माह में एटीएम बदल कर 28,000/- रुपये निकाल लिये थे एवं पिछले माह में दाना पानी रेस्टोरेन्ट के पास से लगे एटीएम से एटीएम कार्ड बदल कर पैसा निकाल लिया था जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि हां साहब यह घटना हम दोनों लोगों ने ही मिल कर किया था ।

कागज न मिलने पर पुलिस ने वाहन को किया सीज

बरामद रुपयों के संबंध में पूछा गया तो बताया कि जैन मन्दिर के पास एटीएम बदल कर निकाले गये पैसे में से हम दोनों ने बराबर बराबर बांट लिया था खर्च के बाद 5,500/- रुपये बचे है जो उन्ही दोनों घटनाओं में शेष बचे रुपये हैं । बाकी अन्य थाना क्षेत्रों में किये घटनाओं के संबंध में बताया कि हम लोग जो रुपये पाते है, उसको अपने अपने शौक पूरा करने में खर्च कर देते हैं । मौके पर उक्त वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट अन्तर्गत सीज किया गया।

पिन कोड जानकर बदल लेते थे एटीएम कार्ड

तदोपरान्त दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सद्दाम पुत्र स्व. सगीर बलराम नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद जिसके पास से एक रेड कलर का मोबाइल एप्पल कम्पनी का जो उसका स्वयं का होना बताया एवं ब्रॉउन ब्लैक कलर का वॉलेट मिला जिसमें 5,300/- रु0 नकद व 31 एटीएम विभिन्न बैंकों के पाये गये ।जिससे कड़ाई पूछा गया तो बताया कि साहब मैं अमित द्वारा दिये गये बयान का समर्थन करते हुए बता रहा है, और पीएनबी बैंक के एटीएम से करीब 30-32 साल के लड़के से धोखा करके एटीएम बूथ के अन्दर से एटीएम का प्रॉसेस कराने के बहाने पिन कोड जानकर एटीएम बदल लिये एवं दूसरे एटीएम पर जाकर पैसे निकाल लिये तथा पिछले महीने के अन्तिम में लगभग एक महीने पहले एस बी आई बैंक से करीब 65 -70 वर्ष की उम्र के व्यक्ति को धोखा देकर प्रॉसेस कराने के दौरान पिन कोड जानकर एटीएम बदल लिया गया था जिसको दूसरे एटीएम से जाकर करीब 40,000 रुपये निकाल लिया गया था ।

विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी में देखे गए इनके फुटेज

दोनों घटनाओं में मिले रुपयों को हम दोनों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया था एवं खरीददारी में खर्च कर दिया है । यह जो मेरे पास 5300 रुपये हैं मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में पूर्व से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो ये दोनों व्यक्ति वही पाये गये जो उक्त मुकदमें में घटना कारित किये थे और जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में इनके फुटेज देखे गये। मौके पर अभियुक्त गण को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।