आजमगढ़ : ईद पर प्रशासन रहा सतर्क ,मीठी सेवइयां के साथ लोगो ने दी मुबारकवाद ,ईद की नमाज के बाद लोग एक दूसरे के मिले गले
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के माहुल और फूलपुर नगर सहित ग्रामीण इलाको में हर्षोल्लास से ईद का पर्व मनाया गया । सोमवार की सुबह सभी ईदगाहों और मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा कर अमन-चैन और सुख-समृद्धि की दुआ मांगी। एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान प्रशासन सतर्क रहा । ईद पर्व पर फूलपुर के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे । फूलपुर मिर्च मंडी ईदगाह में एसडीएम सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी , तहसीलदार कमल कुमार सिंह , कोतवाल सच्चिदानंद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव मौजूद रहे। कैफ़ी आज़मी के पैतृक गांव मेजवा में मौलाना शकील फराज ने नमाज अदा कराई। फूलपुर ईदगाह पर मुफ्ती अहमदुल्लाह साहब ने नमाज अदा कराई। ईदगाह के बाहर रोड पर मेले जैसा दृश्य देखने को मिला। बच्चो ने गुब्बारा खरीदा। यहां सभी लोगो के लिए स्टाल लगाकर सेवई पिलाई गई इस दौरान लोगो ने विभिन्न प्रकार का स्वाद चखा। फूलपुर में ईद की नमाज के बाद हिंदू मुस्लिम एकता देखने को मिली। पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव ने कहा कि ईद का पर्व समरसता का प्रतीक है। वही माहुल नगर पंचायत में ईद पर शांति और सौहार्द पूर्वक मनाया गया । माहुल नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने ईद को शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने की अपील करते हुए लोगों बधाइयां दी । वही अम्बारी ,पल्थी ,हब्बी गंज ,खांजहापुर ,बिलार मऊ, मैगना ,गोधना में ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया । वही ईद पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त रहा ।अकीदत के साथ पढ़ी गई ईद की नमाज। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र की ईदगाहों पर मुस्लिम बंधुओ द्वारा ईद की नमाज सोमवार को अकीदत के साथ पढ़ी गई।इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध रहे। माहुल के पवई रोड ईदगाह पर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, नगर पंचायत चेयरमैन लियाकत अली, अहरौला ब्लाक प्रमुख शकील अहमद,हाजी अकरम खान पूर्व चेयरमैन बदरे आलम और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के माहुल मंडल अध्यक्ष सलमान कुरैशी और कांग्रेस के जिला महासचिव शाहिद शादाब आज़मी ने अपने परिवार और इष्ट मित्रों के साथ ईद की नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद क्षेत्र वासियों को दिया है । इसी तरह क्षेत्र के कोर्रा घाटमपुर, जागापुर, मखदुमपुर, रसूलपुर अहमद अली, मोलनापुर आदि गावों की ईदगाह पर ईद की नमाज मुस्लिम बंधुओ द्वारा अदा की गई। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर किरन पाल सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह और पुलिस के जवान सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में चक्रमण करते रहे ।
Mar 31 2025, 20:02