चांद का हुआ दीदार, बाजार में देर रात तक खरीदारों की जुटी रही भीड़
डीएम ने अधिकारियों संग किया फ्लैग मार्च, कहा- शांति भंग करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
हाजीपुर
चांद का हुआ दीदार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई जाएगी। चांद दिखने के बाद लोगों में ईद के त्योहार का खास उत्साह देखा गया। वहीं बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की देर रात तक भीड़ जुटी रही। कपड़ों, सेवईवां और इत्र की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देर रात तक देखी गई। जिला प्रशासन ईद को लेकर अलर्ट मोड में है। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने वरीय अधिकारियों और पुलिस अफसरों के साथ नगर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। डीएम ने कहा कि शांति भंग करने की कोशिश करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।
चिह्नित स्थानों पर तैनात किए गए मजिस्ट्रेट और पुलिस
प्रशासन ने इद के त्योहार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए चिह्नित 316 स्थानों पर 665 दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। जिला मुख्यालय में खुला नियंत्रण कक्ष खोल दिया गया है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06224-260220 है। इस पर किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है। यह कक्ष 24 घंटे खुला रहेगा।
अक्षयवट स्टेडियम राय स्टेडियम में नमाज पढी जायगी
शहर के दो ईदगाहों, सार्वजनिक स्थानों पर पढ़ी जाएगी नमाज। शहर के अक्षयवट स्टेडियम सहित जडुआ के दो ईदगाहों में सुबह ईद की नमाज पढ़ी जाएगी। अक्षयवट स्टेडिमय में जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात रहेंगे। शहीद-ए-आजम कमेटी के सचिव मो. नसीम ने बताया कि जडूंआ ईदगाह में सुबह 8 बजे नमाज पढ़ी जाएगी। इसी तरह के जडूआ बाग टोला ईदगाह में 7.30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी।
हिन्दु -मुस्लिम एकता फ्रंट का मिलन समारोह आज
हिन्दू-मुस्लिम एकता फ्रंट ने ईद के अवसर मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर दोनों समुदाय के लोगों को आमंत्रित किया गया है। आयोजक संस्थान के सचिव मो. रमजान ने बताया कि ईद के त्योहार में एक-दूसरे से गले मिल कर बधाई दी जाएगी।
दंगा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस कर्मियों की लगेगी ड्यूटी
ईद-उल-फितर, चैती छठ एवं नवरात्र पर सुरक्षा व्यवस्था का कमान भीड़ भीड़ एवं दंगा नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों के हाथों में होगा। इसके लिए क्विक रिस्पॉस टीम बनाई गई है। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों संवेदनशील और चिह्नित स्थानों पर भेजा जाएगा।
स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को भीड़ नियंत्रण एवं दंगा नियंत्रण के लिए पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को दंगा नियंत्रण यंत्रों के संचालन का पूर्वाभ्यास कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) ने भीड़ के मौके पर नियंत्रण के लिए टीयर गैस एवं हैंड ग्रेनेड संचालन का अभ्यास कराया। वैशाली के एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण के तौर-तरीके के साथ नियंत्रणों यंत्रों के प्रयोग के बारे में अधिकारियों ने तकनीकी व सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। दंगा एसपी ने वरीय अधिकारियों को नियंत्रण के पूर्वाभ्यास के बाद कर्मियों की अन्य अनुमंडलों में भेजने का निर्देश दिया है।
Mar 31 2025, 12:47