वैशाली में होमगार्ड के 191 पदों पर की जाएगी बहाली
हाजीपुर
बिहार सरकार की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन
जिले में होमगार्ड के जवान की कमी की वजह से प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहा है। विभाग के द्वारा होमगार्ड की बहाली का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद होमगार्ड में भर्ती होने की लालसा रखने वाले जवानों में खुशी की लहर है। खासकर युवा वर्ग बहाली को लेकर सुबह दौड़ लगाते हुए रियाज शुरू कर चुके हैं।
वे बेहद खुश हैं। । बहाली के बाद जिले में कुछ हद तक खाली सीटों की भरपाई हो सकेगी। वर्तमान समय में जिले में सभी थाना, उत्पाद विभाग, फायर बिग्रेड में होमगार्ड जवानों की कमी है। इस बहाली से जिले में विभाग को कुछ राहत मिलेगी। होमगार्ड से सभी प्रकार के कार्य लिए जाते हैं। चाहे वाहन जांच हो, छापेमारी हो, आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मदद हो या फिर रैली में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने सहित अन्य प्रशासनिक कार्य हो।
प्रत्येक वर्ग में सीटों की संख्या
वैशाली जिले में 191 सीटों पर होमगार्ड के जवान की बहाल होगी। बेवसाइट पर भी सूचना जारी किया गया है। जिले में 191 सीटों में महिलाओं के लिए 67 सीट, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 47, अनुसूचित जाति के लिए 76, अनुसूचित जनजाति के लिए 05, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 86 और पिछड़ा वर्ग के लिए 57 सीट रिजर्व रखा गया है। अभ्यर्थी इस बेवसाइट पर www.onlinebhg.bihar.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें बिहार सरकार के आरक्षण नीति के तहत एससी, एसटी पिछड़ा वर्ग, थर्ड जेंडर सहित, अत्यंत - पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग की महिला एवं
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता
ईडब्ल्यूएस को आरक्षण का लाभ मिलेगा। सभी वर्गों के पुरुष महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित है। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट रखी गई है। गैर आरक्षित, इंडब्ल्यूएस और बीसी-ईबीसी श्रेणी के आवेदन को 200 रुपए, एससी-एसटी और सभी श्रेणी की महिलाओं को 100 का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता
जिलास्तर पर कुल 15 अंकों की शारीरिक योग्यता दक्षता की परीक्षा होगी। जिसमें प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक, रजिस्टर और सत्यापन की प्रक्रिया होगी। उसके बाद सर्वप्रथम दौड़ होगी, दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई और सीने की माप होगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक में भाग लेंगे। सभी स्पर्धा में अलग-अलग अधिकतम अंक होंगे। विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थी जिस जिले के स्थाई निवासी हैं। एकमात्र उसी जिले के लिए आवेदन भर सकते हैं। आवेदन के समय ही शैक्षणिक, स्थाई और जाति प्रमाण पत्र के प्रति संग्लन करनी होगी।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल
अग्निशमन विभाग सह गृहरक्षा वाहिनी के डीएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बहाली के दौरान फिजीकल से संबंधित सभी कार्यक्रम पुलिस लाइन और आरएन कॉलेज के मैदान में होंगे। बहाली को लेकर आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। चयन की प्रक्रिया जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में गठित चार सदस्य कमेटी टीम करेगी। इस टीम में संबंधित जिले के एसपी, होमगार्ड कमांडेंट और जिला कल्याण पदाधिकारी है।
" विभाग के द्वारा आवेदन करने की ने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल तक है। है। इसके बाद तिथि में विस्तार नहीं किया जाएगा। 23 अप्रैल से दक्षता परीक्षा शुरू की जाएगी। दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन में होगी, दूसरे विकल्प के रूप में आरएन कॉलेज को रखा गया है। इसलिए अभ्यर्थी समय न गंवाते हुए अपना फार्म विभाग के द्वारा जारी वेबसाइट से ही करें। कुछ लोग गलत साइट बनाकर लोगों का ठगने का कार्य कर रहे हैं, इससे बचना होगा। "
- प्रेमचंद, अग्निशमन विभाग, डीएसपी वैशाली
Mar 31 2025, 12:29