सीएम नीतीश और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए किया है काम: मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में दी प्रतिक्रिया
![]()
गया शहर के समीर तकिया मोहल्ला स्थित एक निजी मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन पहुंचे, जहां उन्होंने मॉल का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. कुछ लोग तरह-तरह के प्रोपेगेंडा अपना रहे हैं. यह उनकी अपनी मानसिकता हो सकती है. हमारे पिता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमान के प्रति कहीं कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है.
जिनके लिए जो काम किया है, वह लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं. इस तरह की कोई बात नहीं है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वे आ रहे हैं, रूटिंग प्रक्रिया है. गोपालगंज में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके अलावा वे एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कई तरह की बातें होंगी. जो भी बातें होंगी, वह आप लोगों के समक्ष भी जानकारी दी जाएंगे।











Mar 30 2025, 16:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k