मिथिला की छटा और लोक नृत्य के साथ महुआ महोत्सव का आगाज
पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया महोत्सव का उद्घाटन
![]()
महुआ
वैशाली जिले के महुआ में दो दिवसीय महुआ महोत्सव का आरंभ शनिवार को हो गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ मुकेश रौशन, एमएलसी बंशीधर ब्रजबासी, एडीएम, एसडीओ किसलय कुशवाहा, डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति, सभापति नवीन चंद्र भारती, उपसभापति रोमी यादव, लोजपा नेता संजय सिंह, बीइओ अर्चना कुमारी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मिथिला की छटा और लोक नृत्य के साथ दो दिवसीय महुआ महोत्सव का शानदार आगाज शनिवार को यहां के गांधी मैदान में हुआ। कार्यक्रम शाम से शुरू होकर रात के 10 बजे तक चली। जिसे देखने और सुनने के लिए दर्शकों की भीड़ जमी रही। महोत्सव को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग देर तक महोत्सव का आनंद लेते रहे।
सर्वप्रथम बेलवर घाट और अब्बूचक गोपालपुर स्कूल की छात्राओं ने स्वागत कार्यक्रम की आगाज की। इसी के साथ स्थानीय कलाकार रमन आजाद का महुआ गीत के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर शानदार लोक गायन हुआ। वही सपना राज कला संगम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार सपना राज द्वारा अवधपुरी आ गए हैं रघुराई-गाकर मिथिला की छटा दिखाई। उन्होंने बम बम बोल रहा है काशी गायन भी प्रस्तुत किया।रिचा चौबे, ब्रजेश कुमार सुमन आदि कलाकारों ने भी जलवे बिखेरे। वहीं स्कूलों की छात्राओं ने लोक नृत्य पर तालियां बटोरी।
महोत्सव में दर्शकों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया। सभी का कहना था कि इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। वही यहां एक से बढ़कर एक प्रस्तुति को देखने के लिए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि भी बैठे रहे।
विभिन्न विभाग के लगाए गए स्टॉल
महुआ महोत्सव के मौके पर यहां गांधी मैदान में विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर अपनी योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। यहां बाल विकास परियोजना, संकुल संसाधन केंद्र, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग आदि द्वारा कई स्टाल लगाए गए थे। जिसका निरीक्षण विधायक और पदाधिकारियों ने किया।
उत्क्रमित अब्बूचक मध्य विद्यालय गोपालपुर की प्रधानाध्यापिका का शैल कुमारी के नेतृत्व में टीएलएम मेला प्रदर्शनी लगाकर सरल भाषा में बच्चों को शिक्षा देने को बताया गया। अन्य जानकारी भी लोगों को दी गई।
Mar 30 2025, 12:36