/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz सीएम नीतीश और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए किया है काम: मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में दी प्रतिक्रिया Gaya City News
सीएम नीतीश और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए किया है काम: मंत्री संतोष कुमार सुमन ने गया में दी प्रतिक्रिया

गया शहर के समीर तकिया मोहल्ला स्थित एक निजी मॉल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन पहुंचे, जहां उन्होंने मॉल का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

वहीं, पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी ने मुसलमानों के लिए बहुत कुछ किया है. कुछ लोग तरह-तरह के प्रोपेगेंडा अपना रहे हैं. यह उनकी अपनी मानसिकता हो सकती है. हमारे पिता या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमान के प्रति कहीं कोई विवादित टिप्पणी नहीं की है.

जिनके लिए जो काम किया है, वह लोग अच्छी तरह समझ रहे हैं. इस तरह की कोई बात नहीं है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वे आ रहे हैं, रूटिंग प्रक्रिया है. गोपालगंज में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके अलावा वे एनडीए के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कई तरह की बातें होंगी. जो भी बातें होंगी, वह आप लोगों के समक्ष भी जानकारी दी जाएंगे।

डीएम-एसएसपी ने रामनवमी पर्व में संप्रदायिक सौहार्द और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कमिटी के सदस्यों के साथ की गई बैठक

Gaya (मनीष कुमार): जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के अध्यक्षता में रामनवमी पर्व के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से गया ज़िले के रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। डीएम ने आज मुख्य रूप से शोभायात्रा का समय, शोभायात्रा का प्रारूप, तैयारी, व्यवस्थाएं, प्रशासन से समन्वय इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

रामनवमी आयोजक केंद्रीय कमिटी के सदस्यों ने बताया कि गया शहरी क्षेत्र में 6 आयोजक नगर में बाटा गया है जिनमे डेल्हा, पंतनगर, विष्णुपद, कोतवाली, बागेश्वरी एवं मानपुर है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष रामनवमी पर्व के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से 108 शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 50-60 हजार की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभा यात्रा का जो मार्ग प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई है, उसी रास्ते से गुजरेगी। शोभा यात्रा समापन के पश्चात विष्णु पद मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं को प्रसाद खाने की व्यवस्था रखी गई है। कुछ स्थानों यथा डेल्हा, अक्षयवट, नारायण चुआ, टिकारी रोड में सड़के खराब है, उसे ठीक करवाने का अनुरोध किया गया।

जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने बताया कि ज़िले में रामनवमी पर्व हर वर्ष काफी धूम धाम हरसोलाश एवं शांति सौहार्द के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी आप सभी गयावासी आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी का पर्व मनाया प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव को हर्सोल्लास के साथ मनाएं। उनकी आदर्शो के बारे में लोगों को बताएं। कही भी कोई भी क्षेत्र में शांति सौहार्द नही खराब हो, इसपर आप सभी नजर रखे। शोभा यात्रा के गुजरने वाले मार्ग में सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखी जाएगी साथ ही शोभा यात्रा के रास्ता में अतिरिक्त रोशनी की भी व्यवस्था रखी जाएगी। नगर निगम द्वारा जगह-जगह पर पानी टैंकर की भी व्यवस्था रखी जाएगी।

रात्रि 12:00 तक हर हाल में शोभा यात्रा को संपन्न करवाये। संवेदनशील क्षेत्रों के रास्तों में पर्याप्त वीडियोग्राफी की व्यवस्था, सीसीटीवी एवं ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि डीजे का कोई परिभाषा नही है। लाऊड स्पीकर अधिनियम के अंतर्गत जो निर्धारित डेसिबल है, उससे ऊपर ध्वनि विस्तारक नही हो, इसपर जरूर से ध्यान दें। माननीय उच्चतम न्यायालय का भी ध्वनि प्रदूषण संबंधित गाइडलाइंस है, उसी आलोक में अनुपालन करवाने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है। उन्होंने सभी आयोजक समिति को कहा कि अपने शोभा यात्रा में पर्याप्त वॉलिंटियर उपलब्ध रखें सभी वालंटियर निश्चित तौर पर आई कार्ड पहनकर ही रहेंगे साथ ही सभी शोभायात्रा का लाइसेंस होना अत्यंत अनिवार्य है लाइसेंस में दिए गए शर्तों को पूरी तरह अनुपालन कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि शोभायात्रा के आयोजन को उपलब्ध कराए जाने वाले लाइसेंस में अंकित शोभायात्रा का समय एवं किस समय से प्रारंभ होकर किस समय में समापन होगा उसी निर्धारित समय अवधि में शोभायात्रा को संपन्न करवाये। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को सेफ्टी के ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा के दौरान बिजली काटी जाती है ताकि श्रद्धालुओं को कहीं कोई दिक्कत नहीं हो सके उसे दौरान ट्रॉली पर अलग-अलग स्थान में लाइट की व्यवस्था रखी जाती है।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रामनवमी पर्व को मनाये। शोभायात्रा के लिए जो भी लाइसेंस ले रहे हैं, उसका शत प्रतिशत अनुपालन करें। जुलूस के शर्तों को पूरा पालन करें। लाइसेंस में अंकित किस स्थान से कितने बजे शोभायात्रा को गुजरना है, उसी निर्धारित समय पर कार्य करें। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, डरा-धमका कर किया था घिनौना काम

गया : जिले में 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया है।

दरअसल, गया जिले के गुरारू प्रखण्ड क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक अनिल कुमार शर्मा अपने ही विद्यालय के एक 8 वर्षीय बालक के साथ अप्राकृतिक यौनाचार की घटना का अंजाम दिया था।

थानाध्यक्ष चाहत कुमार ने शुक्रवार को गुरारू बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस संबंध में बालक ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी शिक्षक द्वारा विधालय अवधि समाप्त हो जाने पर बहला-फुसलाकर विधालय के कार्यालय में ले गया और डरा-धमका कर उसके साथ यह घिनौना काम किया। बच्चा द्वारा अपने माता-पिता को इस घटना के संबंध में बताये जाने पर माता-पिता गंभीर हुए और प्राथमिकी दर्ज कराया गया।

गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक तीन बच्चों का पिता है।यह पहरा पंचायत के गोंडी गांव का रहने वाला है।इसकी न्युक्ति वर्ष 2005 में पंचायत शिक्षक के रूप में हुई थी और गुरारू बाजार के अंदर बगडीहा मोहल्ला में मकान बना कर परिवार के साथ रहता है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने मामला की पुष्टि करते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उक्त आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस शिक्षक के करतुत से पुरा शिक्षक समुदाय लज्जित महसूस कर रहा है और कड़ी से कड़ी सजा का मांग किया है।

गया से मनीष कुमार

चौकीदार के बेटे और परिजनों ने ASI और महिला सिपाही को पीटा, जख्मी महिला सिपाही और एएसआई इलाज के लिए अपताल मे भर्ती

गया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां परैया थाना क्षेत्र के मोबारकपुर गांव में बंधक बनाए एक युवक आशिक को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर चौकीदार के बेटे और परिजनों ने हमला कर दिया। इस हमले में ASI बाबू पासवान और महिला सिपाही प्रिया कुमारी घायल हो गए। ASI के दोनों हाथों में गंभीर चोट आई है। दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस तरह हुआ हमला

बताया जा रहा है कि गांव में बुढ़ परैया निवासी आशिक कुमार को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा जा रहा था। सूचना मिलते ही परैया थाने के अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। मुख्य आरोपी चौकीदार सुरेश पासवान का बेटा बैजनाथ पासवान था, जो शराब के नशे में धुत था। पुलिस ने युवक को छुड़ाने का प्रयास किया, तभी बैजनाथ और उसके परिजनों ने बड़ी संख्या में पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पकड़े गए आरोपी को छुड़ाने की हमलावरों ने भरपूर कोशिश की। इस हमले में एएसआई बाबू पासवान और प्रिया कुमारी जख्मी हो गए। जख्मी होने के बावजूद बंधक बनाए गए युवक अपने साथ लेकर थाने पहुंच गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट हुई।

घायल पुलिसकर्मियों ने सुनाई आपबीती

ASI बाबू पासवान ने बताया कि हम मौके पर पहुंचे तो देखा कि युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। हमने रोका तो बैजनाथ और उसके परिजन हम पर ही टूट पड़े। महिला सिपाही प्रिया कुमारी ने कहा, हमने घायल हालत में भी युवक को छुड़ाया। बैजनाथ खुद भी चौकीदार के तौर पर काम करता है, लेकिन वह नशे में था और हिंसक हो गया। खास बात यह कि बैजनाथ अपने पिता की जगह पर थाने में चौकीदार है। पिता काफी बढ़ा हो चुका है।

पुलिस ने दी दबिश, आरोपियों की तलाश जारी

घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि हमलावर बैजनाथ पासवान समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गया से मनीष प्रसाद

गया में एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार दी जान, मचा हड़ंकप

Gaya : गया पुलिस लाइन में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना गया पुलिस लाइन बैरक नंबर दो के समीप पार्क की है। यह घटना बीती देर रात करीब 12 बजे के बाद हुई है। गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी। गुरुवार की सुबह जब पुलिस के जवान पार्क पहुंचे तो देखा कि एएसआई की कनपटी से खून आ रहा है। उस समय एएसआई की मौत हो चुकी थी।

मृतक एएसआई की पहचान नीरज कुमार (40) के रूप में हुई है, जो गया जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात थे। हालांकि यह बिहार के लखीसराय जिला के रहने वाले थे। एएसआई नीरज कुमार 40 दिनों के छुट्टी पर थे। ड्यूटी ज्वाइन करने गया आए थे। मौके से पुलिस ने मृत दरोगा की सर्विस रिवाल्वर को जब्त कर लिया है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक एएसआई के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

गया से मनीष कुमार

गया में भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच वांछित सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिली कामयाबी

Gaya (मनीष कुमार): बिहार के गया में भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच वांछित सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।

पांच नक्सली को गिरफ्तार होने से बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेड हरे कृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस थाना माली एवं थाना औरंगाबाद जिला–औरंगाबाद (बिहार) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान पांच वांछित नक्सल बाली राम, पिता संतन राम, गाँव- बेला खैरा, थाना- नवीनगर जिला-औरंगाबाद (बिहार), मिथलेश यादव, पिता राम चन्द्र यादव, गाँव- वीरवल बीघा, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार), नरेश राम, पिता बिगन राम, गाँव- बेनी, थाना- टंडवा, जिला-औरंगाबाद (बिहार), कृष्णा पाल, पिता बिजेंद्र पाल, गाँव- बेरिया, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार) एवं छोटू सिंह, पिता राकेश कुमार सिंह, गाँव- चपनगर, थाना- हुस्सैनाबाद, जिला-औरंगाबाद (बिहार) को ग्राम- बेरिया, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार) से गिरफ्तार किया गया। उक्त नक्सलीयों के विरूद्ध थाना- माली, थाना-मदनपुर एवं थाना- औरंगाबाद, जिला- औरंगाबाद (बिहार) में विभिन्न अपराध संख्या के अंतर्गत वांछित थे I गिरफ्तार नक्सलीयों के पूछताछ के आधार पर त्वरित RAID कर निम्नलिखत हथियार तथा सामग्री जब्त किया है

-लॉन्ग रेंज राइफल (देशी)-04 नग एवं जिन्दा कारतूस -12 नग

-थ्री नोट थ्री राइफल -01 नग

-7.62 mm जिन्दा कारतूस – 01 नग

-कैमो वर्दी – 07 नग

-पुराना मॉडल 05 वाट VHF सेट -01 नग

गिरफ्तार नक्सलीयों तथा जब्त हथियार व अन्य सामग्री को थाना- माली जिला- औरंगाबाद (बिहार) में अग्रिम कार्रावाई के लिए सौपा गया।

गया में ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल और शिवम क्लासेस के बीच हुई साझेदारी

शहर का एक मात्र इंस्टीट्यूट जिसमें इतनी संख्या में आइआइटीयन फैकल्टी, बच्चों का रिजल्ट काफी और होगा बेहतर

गया डेस्क : गया का चर्चित बिसार तालाब के न्यू एरिया स्थित आईआईटी एवं मेडिकल नीट परीक्षा की तैयारी के लिए ब्रिटिश स्कूल एवं गुरुकुल के साथ अब शिवम क्लासेस के दोनों आइआइटीयन डायरेक्टर बाल किशुन (IIT BHU) एवं फ़न्नालाल जी (IIT BHU) अब डायरेक्टर भीम राज प्रसाद के दो आई.आई.टीयन सुपुत्र अनुराग राज (IIT Roorkee) एवं अर्पित राज (IIT-BHU) के साथ पार्टनशीप पर अब ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल के साथ काम करेंगे।

बता दें कि गया शहर का एक मात्र इंस्टीट्यूट जिसमें इतनी संख्या में आइ.आइ.टीयन फैकल्टी में आपके बच्चों के भविष्य के लिए दिन-रात काम करेगें। वहीं इस संबंध निर्देशक भीमराज प्रसाद ने बताया कि आने वाले दिनों में बच्चों का रिजल्ट काफी बेहतर होगा। गया समेत मगध प्रमंडल वासियों को आईआईटी, जेईई/नीट के लिए बाहर जाने की जरूरत नही है। ब्रिटिश स्कूल गुरुकुल एवं ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल को सफलता के उचाईयों ले जाने के उद्देश्य से हम सब प्रयासरत है।

डॉ. जे.पी सिंह को स्वास्थ्य सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया

गया: कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच जो एक प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, और सामाजिक विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यह संगठन पूरे भारत में समाज सेवा से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।

दिनांक 23/03/25 को पूर्णिया में आयोजित अधिवेशन में इस संगठन ने प्रकाश मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, गया के निदेशक डॉ. जे. पी. सिंह को स्वास्थ्य सेवा में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, विशेष रूप से ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। संगठन के प्रवक्ता ने बताया कि डॉ. जे. पी. सिंह जैसे समर्पित चिकित्सकों का सम्मान करना संगठन के मूल्यों के अनुरूप है, ताकि समाज में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों को प्रोत्साहन मिले।

डॉ. सिंह ने यह सम्मान पाकर संगठन और अपनी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक निष्ठा व समर्पण के साथ समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह मंच स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करता रहेगा, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

गया से मनीष कुमार

आर.के पब्लिक स्कूल दरियापुर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से महान रक्तदान शिविर का आयोजन

गया : जिले के आर.के पब्लिक स्कूल दरियापुर में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड की ओर से महान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का आयोजन रक्तबीर बालवीर चंद्र चंद्रवंशी के देख-रेख में किया गया।

समाजसेवी एवं शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने सभी को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान दान है जिसका तुलना किसी चीज से नहीं किया जा सकता है। जब किसी को रक्त की जरूरत होती है तो यह नहीं पूछा जाता है कि तुम किस जात या धर्म के हो गरीब हो या अमीर हो यह समानता का प्रतीक है एवं जीवन दान देने का कार्य है।

इस अवसर पर रक्तदाता बलवीर सिंह चंद्रवंशी ,नीरज कुमार, छोटेलाल दास, रणधीर चंद्रवंशी ,वीरेंद्र अंबेडकर, पंकज सिंह चंद्रवंशी, पिंटू कुमार, अक्षय कुमार, नीरज कुमार, पप्पू कुमार, धर्मेंद्र दास, राहुल सिंह इत्यादि लोगों ने रक्तदान कर मिसाल पेश किया।

गया से मनीष कुमार

गया में लोजपा (आर) के नव संकल्प सह मिलन समारोह में शामिल हुए पार्टी सुप्रीमो व केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, मीडिया से बातचीत के दौरान कही यह

गया : जिले के बोधगया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर बाजार में स्थित राम सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा नव संकल्प सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। पत्रकारों ने जमीयत उलेमा ए हिन्द के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने चिराग पासवान के इफ्तार, ईद मिलन और दूसरे कार्यक्रम के बहिष्कार के सवाल पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आदरणीय मदनी जी को मैं बहुत सम्मान करता हूं। उनके और हमारे परिवार के पुराने संबंध रहे हैं। मैं इतना उनसे जरूर कहूंगा कि मुझे उनका फैसला मेरे सर आंखों पर है। अपने आदेश दिया कि मेरे कार्यक्रम में मुसलमान संगठन दूरी बना कर रहे। आपने जो कहा मेरे सर आंखों पर मेरा कर्तव्य और मेरा समर्थन सामाजिक न्याय के प्रति है।

चिराग ने कहा कि सामाजिक न्याय मेरे खून और मेरी रगों में दौड़ता है और उसको आखिरी सांस तक मरते दम तक निभाता रहूंगा। ऐसे में मदनी जी को उन लोगों से भी सवाल पूछना चाहिए, जिन लोगों ने मुसलमानों का हितैषी की बात करते हैं। सबसे ज्यादा उनका अहित हुआ है। सचर कमिटी की रिपोर्ट 2000 के दशक में आया था। फिर 2006 के दशक में रिपोर्ट आया। उस समय देश में मुसलमानों का क्या हाल था। उस वक्त तक सत्ता में कौन लोग थे। वहीं लोग थे न जो लोग मुस्लमानों का हितैषी बताते हैं। उनके कार्यक्रम में मदनी जी तो जाएंगे।

गया से मनीष कुमार