गया में एएसआई ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार दी जान, मचा हड़ंकप
Gaya : गया पुलिस लाइन में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना हुई, जब एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना गया पुलिस लाइन बैरक नंबर दो के समीप पार्क की है। यह घटना बीती देर रात करीब 12 बजे के बाद हुई है। गोली की आवाज किसी ने नहीं सुनी। गुरुवार की सुबह जब पुलिस के जवान पार्क पहुंचे तो देखा कि एएसआई की कनपटी से खून आ रहा है। उस समय एएसआई की मौत हो चुकी थी।
मृतक एएसआई की पहचान नीरज कुमार (40) के रूप में हुई है, जो गया जिले के मुफस्सिल थाना में तैनात थे। हालांकि यह बिहार के लखीसराय जिला के रहने वाले थे। एएसआई नीरज कुमार 40 दिनों के छुट्टी पर थे। ड्यूटी ज्वाइन करने गया आए थे। मौके से पुलिस ने मृत दरोगा की सर्विस रिवाल्वर को जब्त कर लिया है। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक एएसआई के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में किसी व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।
गया से मनीष कुमार
Mar 28 2025, 13:00