आजमगढ़ : तहसील परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन की गिनायी गयी उपलब्धियां, विपक्षी बांध रहे झूठ का पुलिंदा : जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील परिसर में सेवा सुरक्षा और सुशासन को लेकर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयी । इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी के अलावा घरौंधी एवं वरासत की नकल सौपीं गयी । लालगंज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्षियों के द्वारा झूठ का पुलिंदा बनाया जाता है । प्रदेश सरकार के द्वारा तीन दिवसीय सेवा सुरक्षा और सुशासन के ग्रोथ इंजन को जन जन तक पहुचाने के लिए फूलपुर तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने किया । सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ,उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी एवं तहसीलदार कमल कुमार सिंह के द्वारा किया गया । इसके बाद तहसील सभागार में गोष्ठी आयोजित किया गया । जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने कहा कि 2017 के पहले एक ऐसा भी समय था जब विकास के नाम पर गरीबो का शोषण होता था ।जनता असुरक्षित थी ।लेकिन जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है ,तब से गरीबो का शोषण ,महिलाओं का उत्पीड़न बन्द हो गया है । क्राइम कंट्रोल है ,और डबल इंजन की सरकार में विकास के ग्रोथ की गति बहुत तेजी से बढ़ गया है । लोग सुरक्षित है । अब आजमगढ़ का नाम बदनाम नही है । अब आजमगढ़ का लोग बड़े ही सम्मान के साथ लोग नाम लेते हैं । इसके बाद घरौंदी ,वरासत आदि की नकल का वितरण जिलाध्यक्ष बिनोद राजभर ,उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी, तहसीलदार कमल कुमार सिंह के किया गया । संचालन कृष्ण कुमार यादव एवं जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल ने किया । इस अवसर नायब तहसीलदार राजाराम , करुणेश सिंह ,सोनू गिरी , विशाल सिंह , डॉ अशेष पाण्डेय , राजेश पाण्डेय ,प्रकाश यादव , मण्डल अध्यक्ष रत्नेश बिन्द ,श्रीलाल यादव ,गुलजार शेख ,दुर्गेश सिंह ,प्रेम सागर ,सूरज अग्रहरि आदि रहे ।
Mar 27 2025, 21:17