*स्वयंसेवकों ने कोतवाली देहात में लिया प्रशिक्षण छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम*
सुलतानपुर,स्वयंसेवकों ने कोतवाली देहात में लिया प्रशिक्षण छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण कार्यक्रम SPEL-02 के तृतीय दिवस पर आज दिनांक 26/03/2025 कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर में विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 'छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम प्रशिक्षण' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोतवाली देहात के प्रभारी निरक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, उ॰नि॰मोहम्मद सादिक खां,उपनिरीक्षक तनवीर खांन,महिला हेल्प डेस्क प्रतिभा कुमारी,हेड मोहर्रिर,शशि कांत यादव कांस्टेबल मोहर्रिर धर्मेश कुमार,कम्प्यूटर आपरेटर आशीष रजा पाण्डेय और जिला नोडलअधिकारी एन.एस.एस.डा० शाहनवाज़ आलम गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के निर्देशन में प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस अवसर पर ट्रेनिंग का शुभारंभ करते हुए प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस विभाग की विभागीय कार्य प्रणाली के विषय में पूर्ण जानकारी दी और प्रशिक्षुओं को आगामी प्रशिक्षण के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उ॰नि॰मुहम्मद सादिक खां ने पुलिस विभाग के विभिन्न पदों एवं सभी कार्यों को विस्तार से बताया और अगले एक महीने 120 घंटे की ट्रेनिंग में संबंधित थाने पर उपस्थित होकर पुलिस की कार्य प्रणाली लोक व्यवहार एवं उनके संज्ञानात्मक कौशल को सीखने की बात कही छात्रों ने कोतवाली देहात सुलतानपुर थाना में उपस्थित होकर कार्यालय जन सुनवाई कक्ष गोपनीय कक्ष आइ.जी.आर.एस पोर्टल्स,वायरलेस सिस्टम और अपराध से संबंधित विभिन्न धाराओं की जानकारी दी।
शासन द्वारा दिए गए पाठ्यक्रमानुसार प्रशिक्षुओं ने थाने का भ्रमण किया, साथ ही जन सुनवाई स्थल,महिला हेल्प डेस्क आदि का भी भ्रमण किया।तनवीर खांन उपनिरक्षक ने 1090 women power line,साइबर अपराध नंबर-181,1076 मुख्य मंत्री हेल्पलाइन नंबर,112पुलिस आपातकालीन नंबर,1098 child line,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा यूपी कॉप मोबाइल एप आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी।नये भारत के नये कानून जैसे राजद्रोह कानून,मृत्यु दंड एवं आजीवन कारावास इत्यादि के विषय में जानकारी दी।
प्रशिक्षुओं में हरिओम सिंह नीलम वर्मा, संगीता,शिवानी मौर्या, विनिता मौर्या,सालोनी विश्वकर्मा, निखिल कुमार, प्रिंस गुप्ता, प्रियम तिवारी,विमल रजक,कार्तिकेय सिंह ,आफरीन ख़ान,हिमांशु गुप्ता,अयान ख़ान अंजलि मिश्रा,शालिनी तिवारी,रजिया बानो,छवि पांडेय,भूमि सिंह,मनीषा तिवारी,श्रेया पाल,आनंदिता, सौम्या यादव, कौशकी,नीलम वर्मा, संगीता,मुनतहा बानो,फ़िजा बानो,साहिबा बानो,कीर्ति , अंकिता,शालिनी तिवारी,मोहम्मद शाहिद इत्यादि सम्मिलित हुये। इस अवसर पर एन एस एस लिपिक डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
Mar 27 2025, 13:10