गया में भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच वांछित सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के सहयोग से मिली कामयाबी
Gaya (मनीष कुमार): बिहार के गया में भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच वांछित सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस के सहयोग से भारी मात्रा में हथियार के साथ पांच नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।
पांच नक्सली को गिरफ्तार होने से बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर 29वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेड हरे कृष्ण गुप्ता के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश पर एसटीएफ एवं स्थानीय पुलिस थाना माली एवं थाना औरंगाबाद जिला–औरंगाबाद (बिहार) के साथ संयुक्त अभियान के दौरान पांच वांछित नक्सल बाली राम, पिता संतन राम, गाँव- बेला खैरा, थाना- नवीनगर जिला-औरंगाबाद (बिहार), मिथलेश यादव, पिता राम चन्द्र यादव, गाँव- वीरवल बीघा, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार), नरेश राम, पिता बिगन राम, गाँव- बेनी, थाना- टंडवा, जिला-औरंगाबाद (बिहार), कृष्णा पाल, पिता बिजेंद्र पाल, गाँव- बेरिया, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार) एवं छोटू सिंह, पिता राकेश कुमार सिंह, गाँव- चपनगर, थाना- हुस्सैनाबाद, जिला-औरंगाबाद (बिहार) को ग्राम- बेरिया, थाना- माली, जिला-औरंगाबाद (बिहार) से गिरफ्तार किया गया। उक्त नक्सलीयों के विरूद्ध थाना- माली, थाना-मदनपुर एवं थाना- औरंगाबाद, जिला- औरंगाबाद (बिहार) में विभिन्न अपराध संख्या के अंतर्गत वांछित थे I गिरफ्तार नक्सलीयों के पूछताछ के आधार पर त्वरित RAID कर निम्नलिखत हथियार तथा सामग्री जब्त किया है
-लॉन्ग रेंज राइफल (देशी)-04 नग एवं जिन्दा कारतूस -12 नग
-थ्री नोट थ्री राइफल -01 नग
-7.62 mm जिन्दा कारतूस – 01 नग
-कैमो वर्दी – 07 नग
-पुराना मॉडल 05 वाट VHF सेट -01 नग
गिरफ्तार नक्सलीयों तथा जब्त हथियार व अन्य सामग्री को थाना- माली जिला- औरंगाबाद (बिहार) में अग्रिम कार्रावाई के लिए सौपा गया।
Mar 27 2025, 12:25