/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz यूपी के परिषदीय विद्यालयों में अब गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप 20 मई से 15 जून : देखिए पूरी खबर sksingh988962
यूपी के परिषदीय विद्यालयों में अब गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप 20 मई से 15 जून : देखिए पूरी खबर
संजीव सिंह बलिया! यूपीके परिषदीय विद्यालयों में गर्मियों की छुट्टियों में समर कैंप लगाए जाएंगे। 20 मई से 15 जून के बीच विद्यालयों में यह कैंप लगाए जाएंगे। गर्मी को देखते हुए यह प्रात:कालीन पाली में प्रतिदिन डेढ़ घंटे यह कैंप चलाए जाएंगे। सभी ब्लाक के चुनिंदा परिषदीय विद्यालयों में ही इन्हें लगाया जाएगा। सभी जिलों में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विद्यालयों में यह कैंप लगाने में सहयोग करेंगे। सरकारी स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जाएगा। कैंप में फाउंडेशनल लिट्रेसी और न्यूमेरेसी (एफएलएन) पर आधारित गतिविधियां होंगी। विद्यार्थियों को जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास, योग, खेलकूद, विज्ञान-तकनीक आधारित प्रयोग, कला-सांस्कृतिक कार्यक्रम और पर्यावरण जागरूकता जैसे विषय शामिल होंगे। विद्यालयों में समर कैंप लगाने के लिए करीब 200 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। वहीं जिन स्कूलों में समर कैंप लगेगा, वहां विद्यार्थियों को मिड डे मील में पोषक खाद्य सामग्री दी जाएगी। गुड की चिक्की, बाजरे का लड्डू और गुड-चना आदि दिया जाए
घबराइए मत, हर समस्या का होगा समाधान : मुख्यमंत्री
संजीव सिंह बलिया|गोरखपुर: अपने नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के आठ सफल वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक विशेष समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास करने के बाद बुधवार सुबह जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्या लेकर आए लोगों से आत्मीयता से संवाद करते हुए कहा, ‘घबराइए मत, हर समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। हर पीड़ित की शिकायत का प्रभावी निस्तारण कराया जाएगा।’ जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी निस्तारण कराएं। बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्या एं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने के निर्देश दिए। जनता दर्शन में महिलाओं की संख्या अधिक रही। कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। एक-एक कर और इत्मीनान से सबकी समस्याएं सुनीं। उन्हें आश्वस्त किया कि वह सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि हर समस्या का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अफसरों को यह निर्देश भी दिए कि यदि किसी प्रकरण में पीड़ित को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी भी जांच कर जवाबदेही तय की जाए। जनता दर्शन में कुछ लोग इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इलाज में धन की कमी बाधक नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज में अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में परिजनों के साथ बच्चों पर खूब प्यार-दुलार बरसाया। उन्होंने इन बच्चों से बात कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए आशीर्वाद दिया।
बलिया के दो होनहार युवा क्रिकेटर का ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन :लोगों में हर्ष का माहौल: घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा
संजीव सिंह बलिया। बलिया के दो होनहार ग्रीन पार्क कानपुर में क्रिकेट खेलने के लिए चयन हुआ है। जिसमें लोगों में हर्ष है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्र के उभरते हुए युवा क्रिकेटर प्रतीक सिंह चौहान(लक्की)पुत्र शिक्षामित्र सुनील सिंह चौहान व अमितेश यादव पुत्र जयंत यादव का चयन ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर के लिए हुआ है। प्रतीक सिंह ग्राम पंचायत परशुरामपुर व अमितेश यादव ग्राम पंचायत परसिया रुपपुर गांव के निवासी हैं। दोनो वर्तमान में इंडियन क्रिकेट अकादमी नगरा से अपना प्रशिक्षण कोच अब्दुल्लाह शाह के नेतृत्व में कर रहे थे। दो युवाओं का कानपुर के ग्रीन स्टेडियम में चयन होने से कोच अब्दुल्लाह शाह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। क्रिकेटर प्रतीक सिंह ने बताया कि हमारे इस कामयाबी के पीछे मेरे बाबा ग्राम प्रधान नंदलाल चौहान के साथ साथ पापा सुनील चौहान का भी बहुत बड़ा सहयोग रहा है ।जो मुझे हर समय प्रोत्साहित किया करते हैं। मै यह मुकाम अपने गार्जियन लोगो के साथ साथ अपने गुरु अब्दुल्ला शाह का हमारे ऊपर हमेशा आशीर्वाद रहा है जनक चौहान चौहान,रामसलिक चौहान,जितेंद्र चौहान,देवेंद्र चौहान,लल्लन शर्मा , संजीव सिंह,रामप्रसाद वर्मा, राधेश्याम वर्मा के साथ साथ गांव के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बलिदान से पहले भगत सिंह का अपने साथियों को अन्तिम पत्र:डॉ विद्यासागर
संजीव सिंह बलिया| बलिदान से पहले भगत सिंह का अपने साथियों को अन्तिम पत्र! साथियों, स्वाभाविक है कि जीने की इच्छा मुझमें भी होनी चाहिए, मैं इसे छिपाना नहीं चाहता। लेकिन मैं एक शर्त पर ज़िन्दा रह सकता हूँ कि मैं कैद होकर या पाबन्द होकर जीना नहीं चाहता। मेरा नाम हिन्दुस्तानी क्रान्ति का प्रतीक बन चुका है और क्रान्तिकारी दल के आदर्शों और कुर्बानियों ने मुझे बहुत ऊँचा उठा दिया है— इतना ऊँचा कि जीवित रहकर इससे ऊँचा मैं हर्गिज़ नहीं हो सकता। आज मेरी कमजोरियाँ जनता के सामने नहीं हैं। अगर मैं फाँसी से बच गया, तो वे ज़ाहिर हो जाएँगी और क्रान्ति का प्रतीक-चिह्न मद्धिम पड़ जाएगा या सम्भवतः मिट ही जाए। लेकिन दिलेराना ढंग से हँसते-हँसते मेरे फाँसी पर चढ़ने की सूरत में हिन्दुस्तानी माताएँ अपने बच्चों के भगत सिंह बनने की आरजू किया करेंगी और देश की आज़ादी के लिए कुर्बानी देनेवालों की तादाद इतनी बढ़ जाएगी कि क्रान्ति को रोकना साम्राज्यवाद या तमाम शैतानी शक्तियों के बूते की बात नहीं रहेगी। हाँ, एक विचार आज भी मेरे मन में आता है कि देश और मानवता के लिए जो कुछ करने की हसरतें मेरे दिल में थीं, उनका हजारवाँ भाग भी पूरा नहीं कर सका। अगर स्वतन्त्र, ज़िन्दा रह सकता तब शायद इन्हें पूरा करने का अवसर मिलता और मैं अपनी हसरतें पूरी कर सकता। इसके सिवाय मेरे मन में कभी कोई लालच फाँसी से बचे रहने का नहीं आया। मुझसे अधिक सौभाग्यशाली कौन होगा? आजकल मुझे स्वयं पर बहुत गर्व है। अब तो बड़ी बेताबी से अन्तिम परीक्षा का इन्तज़ार है। कामना है कि यह और नज़दीक हो जाए। आपका साथी, भगत सिंह भगत सिंह की 404 पेज की जेल-डायरी विभिन्न प्रकार के विषयों पर लिखे गए अंश, नोट्स और उदाहरणों से भरी है, जो न केवल उनके गंभीर अध्ययन और बौद्धिक अंतर्दृष्टि को दर्शाती है, बल्कि उनकी सामाजिक और राजनीतिक चिंताओं को भी सामने लाती है। 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में इस महान देशभक्त को फांसी दे दी गई थी।आज उनकी पुण्य तिथि पर सादर नमन किये प्रख्यात शिक्षाविद डॉ विद्यासागर उपाध्याय
बलिया:शहीदों के सहादत दिवस पर बेरोज़गारी संवाद यात्रा संपन्न
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। शहीदों के सहादत दिवस पर बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र में यादगार दिवस के रुप में मनाते हुए सरकार को चेतावनी भरे लहजे में बेरोज़गारी संवाद यात्रा निकाली गयी। यात्रा नगरा डाक बंगला से प्रारम्भ होकर बेल्थरा रोड तक निकली। उक्त कार्यक्रम मै मैग्सेसे पुरुस्कार विजेता संदीप पांडे जी रहे जो बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा मे चल रहे सैकड़ो युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि यह सरकार तमाम रोजगार के झूठे वादे कर सत्ता मे आई थी पर सब केवल वादे ही रहे। आज युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस लिए हमारा फ़र्ज़ है की अपनी आवाज़ उठाये और सत्ता मे बैठी तानासाही सरकार को उसकी औकात बताएं। बलिया से चलकर आये इंडियन पीपुल्स सर्विसेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना ने अपने भाषण में शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करने की मांग की। दलितो के मसीहा के नाम से प्रसिद्ध राघवेंद्र आज़ाद जी ने कहा आज देश का किसान, युवा और मजदूर अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैl हम आज इस गूंगी बहरी सरकार सुनाने के लिए एकता बनाने की ज़रूरत है। अवैस असगर हाशमी ने कहा भगत सिंह के सपने को पुरा करने के लिए हम जब तक हर व्यक्ति को शिक्षा स्वस्थ और सरकारी नौकरी नही देते तब तक हम भारत को एक महान राष्ट्र नही बना सकते। उक्त यात्रा का संचालन अग्रेस मौर्य ने किया। बृजेस बागी ने सबका स्वागत किया। राजू राज, कन्हैया लाल, सुरेश शाह, एस बी गौतम, जय भीम भारत, सत्यार्थी, मुस्ताक, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शौकत साह, रशीद कमाल, आकांक्षा गुप्त, नितु यादव, अजय भारती, श्याम भारती आदि रहे।
युवती की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, दुष्कर्म की आशंका पुलिस अधीक्षक, सर्विलांस व एसओजी की टीम मौके पर छानबीन में जुटी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)| स्थानीय थाना क्षेत्र के सरया गुलाबराय गांव में शादी से एक महीने पहले युवती की हत्या कर दी गई. उसका शव को घर के सामने पेड़ पर लटकता मिला. उसके दोनों हाथ बंधे थे. दो दिन से युवती घर पर अकेली थी, परिजन इलाज हेतु लखनऊ गए थे. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने शव को देखते ही पुलिस और परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा. ग्रामीण दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है. मृतका की पहचान कुमारी पूजा 22 वर्ष के रूप में हुई है. अगले महीने 25 अप्रैल को उसकी शादी थी. युवती की नानी ने हत्या का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि युवती के पिता धर्मराज चौहान नगरा थाने के चौकीदार हैं. धर्मराज 2 दिन पहले अपनी पत्नी का इलाज के लिए लखनऊ गए थे. उनके साथ छोटी बेटी नेहा भी गई थी. दो दिन से पूजा घर पर अकेली थी. इस दौरान उसके साथ किया हुआ किसने उसे मारा यह रहस्य बना हुआ है. सूचना मिलते ही पूजा की नानी उसके घर पहुंची. उन्होंने कहा कि सुबह मुझे फोन आया की पूजा फांसी लगा ली है. मैं तुरंत अपने बेटे के साथ यहां पहुंची, यहां आकर देखा तो पूजा की लाश घर के बाहर ही पेड़ से लटक रही थी. बताया कि इस घर के कई दुश्मन है. एक आदमी उसे इतना ऊपर मार कर लटका नहीं सकता, उसे कई लोगों ने मारा है. इस तरह से कोई सुसाइड भी नहीं कर सकता जब मेरी बेटी व दामाद घर पर नहीं थे तभी यह घटना हुई है ऐसे में पुलिस आरोपियों को पर सख्त कार्रवाई करें. पूजा की मौसी ने बताया कि लड़की सीधी शादी थी और 2 दिन से घर में अकेली थी. दोनों हाथ बात कर उसे मारा गया है, मेरी भतीजी के साथ बहुत गलत किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि डायल 112 पर घटना के बारे में सूचना मिली. एडिशनल एसपी, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आशीष मिश्रा, पुलिस सर्विलांस और एसओजी की टीम मौके पर पहुंची युवती के शव को नीचे उतारा उसके पीछे हाथ बंधे थे. उसका का पैर जमीन से 6 फीट ऊपर था लड़की के माता-पिता लखनऊ पीजीआई गए थे. उनका घर आबादी से थोड़ा अलग था. अन्य घर करीब 50 मीटर की दूरी पर है. ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. लड़की का भाई गुजरात रहता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का पर्दाफास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बलिया:नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा का भव्य स्वागत
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के नवनियुक्त होने के बाद बलिया प्रथम आगमन पर नगरा नगरपंचायत सहित क्षेत्र में हर्सोल्लास पूर्ण वातावरण में कार्यकर्ताओं ने जोशो खरोस से भव्य स्वागत किया। रविवार को श्री मिश्रा लखनऊ से चलकर रसड़ा होकर रास्ते में मन्दिरो में देवी देवताओं दर्शन पूजन करते नगरा ब्लाक के सिसवार होते मण्डल नगरा जिला पंचायत कार्यालय के सामने मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का हुजूम भींड की शक्ल में सड़कों पर उतर कर नारेबाजी करते हुए गाजे बाजे के साथ फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह से सम्मानित करके अभिनन्दन किया। बाजार में कारवां पहुंचते ही भव्य स्वागत के पश्चात पृथ्वी राज चौहान के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। साथ में चल रहे प्रदेश सरकार के परिवहन मन्त्री पूर्व दयाशंकर सिंह, दानिश आजाद अंसारी, सांसद रविन्द्र कुशवाहा, सांसद नीरज शेखर का भी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कैलाश बिहारी सिंह, जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, धनन्जय कन्नौजिया, छट्ठू राम, देवनारायण प्रजापति देवा भाई, प‌थ्वीपाल सिंह, प्रमोद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह दीपू, जयप्रकाश जायसवाल, धर्मराज सिंह विक्की, संजय शुक्ला, राजू सोनी, अमरेन्द्र सोनी, कृष्ण कुशवाहा, वीरेन्द्र चौहान, फतेह सिंह, लालबहादुर सिंह,सुनील चौहान व मालीपुर मण्डल में अध्यक्ष पंचम गु्ता के नेतृत्व में शशि चौरसिया, प्रमोद गुप्ता, गोपाल सिंह, शिबू सिंह, लालऊ सिंह, प्रेमचन्द गुप्ता , नागा तिवारी , पंकज सिंह, आत्मा राजभर, अभिषेक पाण्डेय, पिन्टु प्रधान, आदि रहे।
थाना समाधान दिवस पर आए तीन मामलों का मौके पर निस्तारण


ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। सरकार द्वारा जन समस्या के गुणवत्ता परक निस्तारण हेतु चलाए जा रहे थाना समाधान दिवस पर शनिवार को कुल 3 राजस्व के मामलों से सम्बन्धित प्रार्थनापत्र आए। जिसको सुनवाई करते हुए उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा के निर्देश पर तत्काल मौके निस्तारण हो गया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक गिरजा शंकर सिंह व रामकरण यादव, ओमप्रकाश यादव, लेखपाल सुशील कुमार सिंह, राहुल कुमार वर्मा, पवन कुमार प्रजापति, संध्या पटेल, प्रियंका यादव, अभिषेक सिंह, उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह आदि रहे।
जन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से नगरा के परशुरामपुर मे ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं
संजीव सिंह बलिया| आज दिनांक21-3-2025 को विकास खंड नगरा में में पड़ने वाले ग्राम पंचायत   परशुरामपुर गांव के पंचायत भवन पर जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जंहा ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर जन चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न शिकायतें दर्ज कराई। जिसके निदान के लिए हर संभव निस्तारण कराए जाने को लेकर ब्लाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने आश्वासन दिया।जिसमें प्रधान नंदलाल चौहान ,सचिव संजय कुमार सिंह,जेई एम आई बालालखंदर राम,प्रधान प्रतिनिधि सुनील चौहान के उपस्थिति में पंचायत सचिवालय पर चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं तथा निष्कारण के लिए नाली खडंजा आवास पेंशन शौचालय आदि जन समस्या को ग्रामीणों ने पटल पर रखा इसके निस्तारण का अधिकारियों ने दिलाया भरोसा !जिसमें प्रमुख रूप से जनक चौहान, जितेंद्र चौहान,जवाहर चौहान,रमेश खरवार,सुमन सिंह,उमाशंकर सिंह,आदि लोग उपस्थिति रहे!
अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से मिला विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">  संजीव सिंह बलिया|विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर 40000 शिक्षक परिवार को पेंशन से आच्छादित करने की पत्रावली सौंपी। मंत्री की पहल पर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार से हुई।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने अपर मुख्य सचिव (वित्त एवं बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार को बताया कि 2004 में 46189 पदों के सापेक्ष जनवरी फरवरी 2004 में एक ही विज्ञापन जारी हुआ है। उसी विज्ञापन पर हम सबकी नियुक्ति हुई है। नियुक्ति के लिए कोई भी अलग से विज्ञापन जारी नही हुआ है। प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं सचिव दिलीप चौहान ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सदन में कहा था कि जिनकी नियुक्ति 28.6.2024 में जारी पेंशन मेमोरेंडम शासनादेश में उल्लिखित नई पेंशन व्यवस्था लागू होने के पूर्व विज्ञापित तो हुए, लेकिन उनकी उनकी नियुक्ति नई पेंशन में हुई, ऐसे प्रदेश के लगभग 70000 शिक्षक कर्मचारी को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिलेगा, जिसमें शिक्षकों की संख्या अधिक है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">अपर मुख्य सचिव ने प्रकरण को काफी गंभीरता से लेते हुए कहा कि प्रकरण पर जल्द ही विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण किया जाएगा। साथ ही बेसिक के शिक्षकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके निस्तारण की बात हुई। इस दौरान प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान, बलिया संरक्षक अरूण सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. घनश्याम चौबे, कोषाध्यक्ष नित्यानंद पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनीत सिंह, राजेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।