/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *वाटर फ़ॉर विंग्स अभियान से पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा- तेजस्व पाण्डेय* sultanpur
*वाटर फ़ॉर विंग्स अभियान से पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा- तेजस्व पाण्डेय*
(एबीवीपी ने पक्षियों को पानी उपलब्ध कराने हेतु वाटर फॉर विंग्स अभियान शुरू किया, पोस्टर विमोचन भी हुआ)

सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर ने "वाटर फॉर विंग्स" अभियान के तहत राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर के विभिन्न संकायों में पोस्टर विमोचन किया। मुख्य अतिथि अभाविप प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष सिंह अंश ने विषय पर बात रखते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्रों में पक्षियों के लिए उचित स्थानों पर सकोरा (मिट्टी का जलपात्र) स्थापित कर उनका पालक तय करे। व्यक्तियों को अपने बालकनियों, छतों एवं बगीचों में पानी के उथले कटोरे रखने के लिए प्रोत्साहित करे। विद्यार्थी इस पुनीत अभियान के माध्यम से पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के महत्व के बारे में सभी को बताए। सभी जीवित प्राणियों के प्रति करुणा और सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिये। जैव विविधता और पारिस्थितिक संतुलन के संरक्षण में योगदान देना है। इस अभियान से जुड़कर और सक्रिय कदम उठाकर हम अपने पंख वाले दोस्तों के जीवन में सार्थक बदलाव ला सकते हैं और एक स्वस्थ और अधिक सामंजस्यपूर्ण वातावरण में योगदान कर सकते हैं। प्रान्त एसएफडी सह संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आप इस अभियान में हमारे साथ शामिल होंगे और यह सुनिश्चित करने में मदद करेंगे कि चिलचिलाती गर्मी के महीनों के दौरान हमारे पंख वाले दोस्तों को पर्याप्त पानी मिल सके। यह अभियान 25 मार्च से 25 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर प्रान्त एसएफडी सह संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर मंत्री आदर्श शुक्ल, नगर सहमंत्री परमेंद्र सिंह, इकाई अध्यक्ष राहुल यादव, मारुत कुमार, शिखर पाठक, सौम्य बरनवाल व अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
*आरटीओ प्रशासन अयोध्या मण्डल सुश्री ऋतु सिंह द्वारा आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया*
सुल्तानपुर,आरटीओ प्रशासन अयोध्या मण्डल सुश्री ऋतु सिंह द्वारा आज उप संभागीय परिवहन कार्यालय जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें जनपद अमेठी एवं सुल्तानपुर के एआरटीओ श्री नन्दकुमार, जनपद अमेटी के पीटीओ श्री शोभनाथ त्रिपाठी व जनपद सुल्तानपुर के पीटीओ शबाना परवीन एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें। आरटीओ द्वारा डीलर्स एवं ट्रांसपोटरों के साथ बैठक की गई जिसमें सभी डीलरों को रोड सेफ्टी कार्नर स्थापित करने एवं सड़क सुरक्षा संबंधी होर्डिंग लगाये जाने हेतु कहा गया तथा उनके यहाँ आने वालें सभी क्रेताओं को रोड सेफ्टी चिन्हों की जानकारी दी जाय। इसके अलावा डीलर्स/ट्रांसपोटरों को ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं स्कैपिंग यार्ड की परिवहन विभाग की योजनाओं से भी अवगत कराया गया। ट्रांसपोटरों को कामन कैरियर रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी गयी। कामन कैरियर के रजिस्ट्रेशन हेतु संभागीय परिवहन प्राधिकरण अयोध्या को कार्यालय में किसी कार्यदिवस में कार्यलय में आकर आवेदन कर सकते हैं। यह भी बताया गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी की प्रक्रिया को सरलीकृत करते हुए जनपद स्तर पर कर दिया गया जिसमें दो-पहिया व चार पहिया की ईवी सब्सिडी हेतु डीलर्स/क्रेता आवेदन कर तत्काल इस सुविधा का लाभ उठाएँ। साथ ही यह भी बताया गया कि आवेदक परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं हेतु अपने नजदीकी सीएससी(कामन सर्विस सेन्टर)/जनसेवा केन्द्र से आवेदन कर सकते है जिसके लिए उन्हे आवेदन हेतु 30 रुपये एवं प्रिंट आउट, फोटोकापी हेतु 02रू व स्कैनिंग हेतु 3रू शुल्क देना होगा इसके अलावा परिवहन विभाग की प्रत्येक सेवा हेतु निर्धारित शुल्क आनलाईन ही जमा होगी जिसकी समुचित रसीद सीएससी संचालक द्वारा आवेदनकर्ता को दी जाएगी।। आरटीओ द्वारा एआरटीओ प्रशासन को निर्देशित किया गया कि कार्यालय के आप-पास की दुकानों/प्रतिष्टानो की जाँच जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर करा लें कि उनमें कोई अनाधिकृत गतिविधियाँ संचालित न हो रही हो व कोई अनाधिकृत व्यक्ति कार्यालय के नाम पे अवैध वसूली न कर रहा हो। साथ ही कार्यालय के सभी लिपिकों की समीक्षा कर उन्हें राजस्व बकाया वसूली हेतु बकायेंदारों से दूरभाष वार्ता एवं डोर-टू-डोर संपर्क करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यालय निरीक्षण के समय फिटनेस हेतु जो वाहनें आयी थी उनमें एक पिक-अप में लोहे का हुड अतिरिक्त लगा पाया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसी सभी वाहनों की जाँच व प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये गये साथ ही वाहन स्वामियों को भी निर्देशित किया जाता है कि अपने वाहन के मूल ढाचें में कोई परिवर्तन न करें अन्यथा उनके पंजीयन निलंबन की कार्यवाही करेने के निर्देश दिये गये। राज्य परिवहन प्राधिकरण उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में संभागीय परिवहन प्राधिकरण अयोध्या द्वारा मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल की अध्यक्षता में मोटर वाहन अधिनियम-1988 के नियम-91 और मोटर परिवहन कर्म-कार अधिनियम-1961 के सुसंगत प्रावधानों के अनुपालन में व्यावसायिक वाहन चालकों के काम के घण्टे नियत किये जाने की व्यवस्था को अंगीकृत किया गया है जिसके लिए सभी व्यावसायिक वाहन स्वामी आवश्यक तैयारी कर लें।
*शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर किया विरोध प्रदर्शन*
सुलतानपुर,शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर किया विरोध प्रदर्शन। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के शिक्षकों ने आज दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया इसी क्रम में आज गनपत सहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया संघ की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर पुनर्विचार,एमफिल एवं पी-एचडी इंक्रीमेंट,एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पी-एचडी की अनिवार्यता खत्म करने,महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों का पद स्थाई किया जाना आदि शामिल है।महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष प्रो. शक्ति सिंह एवं शिक्षक संघ इकाई के मन्त्री प्रो.मनोज मिश्र के नेतृत्व में आज महाविद्यालय में शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर विरोध किया।जिसमें मुख्य रूप से प्रो.अरविन्द कुमार चतुर्वेदी,प्रो.मो.शाहिद,प्रो.जे. एन मिश्रा,प्रो.राजीव श्रीवास्तव प्रो.समीर सिन्हा,प्रो.नीलम त्रिपाठी, प्रो.नसरीन,डा शाहनवाज आलम, डा.भोला नाथ,डॉ.आलोक कुमार, डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्रा,डॉ.सुभाष, डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
*आंगनवाड़ी का उद्देश्य बच्चों, महिलाओं के पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है- प्रो डी के त्रिपाठी*
(बी ए शिक्षाशास्त्र के छात्रों ने आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण किया)

सुलतानपुर,आँगनवाड़ी भारत में ग्रामीण माँ और बच्चों के देखभाल केंद्र है। बच्चों के भूख और कुपोषण से निपटने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा कार्यक्रम के भाग के रूप में, 1975 में उन्हें भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया था। आँगनवाड़ी का अर्थ है "आँगन आश्रय" आँगनवाड़ी केंद्र भारतीय गाँवों में बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करता है। यह भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली का एक हिस्सा है। आंगनवाड़ी केंद्र ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किए जाते हैं, ताकि समाज के कमजोर वर्गों तक बुनियादी स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएं पहुंच सकें।आंगनवाड़ी का मुख्य उद्देश्य बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं के समग्र विकास ,पोषण और शिक्षा को सुनिश्चित करना है। ये बातें प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने बी ए शिक्षाशास्त षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को आंगनवाड़ी केंद प्राथमिक विद्यालय डिहवा के सर्वेक्षण हेतु रवाना करते समय कही। विभागाध्यक्ष डॉ शिल्पी सिंह ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र का सर्वेक्षण एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। जिसका उद्देश्य केंद्र की कार्यक्षमता, लाभार्थियों की स्थिति, सेवाओं की गुणवत्ता और जरूरतों का आकलन करना होता है। सर्वेक्षण के आंकड़े भावी सुधार में सहायक होते है। असिस्टेंट प्रो सीमा कुशवाह ने कहा कि सर्वेक्षण एक आवश्यक प्रक्रिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि बच्चों और महिलाओं को आवश्यक पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाएँ सही तरीके से मिल रही हैं। इससे योजनाओं के प्रभाव का मूल्यांकन करने और आवश्यक सुधार करने में मदद मिलती है। यहाँ आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकत्री सीमा रानी, सुशीला देवी, उषा रानी, इशरत बानो, सहायिका मीरा देवी, बीना पाण्डेय, शाहीन बेगम ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए विविध सवालों का जवाब दिया। एकत्रित सूचनाओं के आधार पर विद्यार्थी अपनी सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर बी ए शिक्षाशास्त्र षष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*एनएसएस से छात्र जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं: -संजय सिंह *
सुल्तानपुर,रासेयो शिविर के माध्यम से छात्र समाज के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित कर सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हैं और एक जागरूक सामाजिक नागरिक के रूप में उभरते हैं। छात्राओं की जनपद में स्वयंसेवी संस्था की नितांत आवश्यकता है। बच्चियों का सेवा समूह जनपद में अग्रणी बनें। जीवन में अभ्यास की आवश्यकता है। स्वप्रेरणा से समाज और राष्ट्र सेवा का भाव जगाए। यह बातें राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह ने एनएसएस शिविर समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। प्रबंधक बालचंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना जाति, धर्म और भाषा से ऊपर उठकर राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को मजबूत करना रासेयो का उद्देश्य है। प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने कहा कि रासेयो सामाजिक गुणो के निर्माण की कार्यशाला है। शिबिर में सामुदायिक विकास कार्य, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, व्यक्तित्व विकास,छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का विकास करना,सामाजिक समस्याओं के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों को भी सीख मिली और शिविर का उद्देश्य सार्थक रहा। शिविर को प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह, बजरंग बहादुर सिंह ने भी सम्बोधित किया। आभार ज्ञापन डॉ वीरेन्द्र गुप्ता और मंच संचालन स्नेहा सिंह ने किया। इस अवसर पर रमेश सिंह टिन्नू, अजय कुमार सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी शिविरार्थियों के साथ उपस्थित रहे।
*बरेली में आयोजित होने वाली चार दिवसीय 23 वीं यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सुलतानपुर के लाल आयुष यादव को प्रतिभाग करने का मिला मौका*
सुलतानपुर,बरेली में आयोजित होने वाली चार दिवसीय 23 वीं यूथ बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सुलतानपुर के लाल आयुष यादव को प्रतिभाग करने का मिला मौका,बढ़ाया जिले का मान* *23 मार्च से शुरू होने वाले इस चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए लखनऊ टीम में 12 बालक व 12 बालिकाओं का किया गया है चयन,टीम हुई रवाना। पुलिस विभाग में तैनात बल्दीराय थाना क्षेत्र स्थित पूरे मेहरबान लोहरिया (सैनी) के रहने वाले राजेश यादव के पुत्र आयुष यादव का टीम में हुआ है चयन* *आयुष को लखनऊ टीम की तरफ से प्रतिभाग करने का मौका मिलने व इस सफलता पर उनके चाचा हाईकोर्ट-लखनऊ के अधिवक्ता आरपी यादव व इंस्पेक्टर सुरेश यादव आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं*
*वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है -नंदकुमार*
(रासेयो शिविर में सड़क सुरक्षा की शपथ एवं स्वयंसेवकों द्वारा यातायात नियमों के पालन का पुष्प देकर आग्रह)
सुलतानपुर,सुरक्षित ड्राइविंग सिर्फ आपकी ही नहीं, बल्कि अन्य यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन नियमों और जागरूकता अभियानों को समझना जरूरी है। यह बातें एआरटीओ नंदकुमार ने राणा प्रताप पी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जो वाहन चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए। वाहन चलाने के नियम स्पीड लिमिट का पालन करें, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन न चलाएं ,हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें और कार में सीट बेल्ट लगाएं। मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकता है। नशे में वाहन न चलाएं।शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के सेवन के बाद ड्राइविंग न करें। सिग्नल और संकेतों का पालन करें। ट्रैफिक लाइट और अन्य संकेतों का पालन । एआरटीओ नंदकुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई । तत्पश्चात कूरेभार चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु वाहन चलाते समय नियमों का पालन न करने वालों को गुलाब का पुष्प देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ विभा सिंह, डॉ वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ संतोष अंश, डॉ प्रीति प्रकाश, डॉ शिल्पी सिंह, मैडम सीमा कुशवाह के साथ शिविरार्थी उपस्थित रहे।
*वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है- एडवोकेट संजय सिंह*
सुलतानपुर,वृक्षारोपण केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जरूरी है। यदि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और उनका संरक्षण करेंगे, तो हमारा जीवन अधिक स्वस्थ और सुखद होगा। पेड़ पृथ्वी को रहने लायक बनाते हैं। यह बातें राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने रासेयो शिविर में वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए संगोष्ठी में कही। महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बाल चन्द्र सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारी प्रकृति और भविष्य की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि हमारा पर्यावरण हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे। संगोष्ठी का संचालन स्नेहा ने किया। शिविर स्थल राणा प्रताप विधि महाविद्यालय में इस अवसर पर 21 पौधे लगाएं गये। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा सिंह , डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ वीरेन्द्र गुप्ता के साथ स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
*श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 24वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में विकास झा और राशि पाटनी के मधुर भजनों पर भक्त झूम उठे*
सुल्तानपुर,श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के 24वें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में विकास झा और राशि पाटनी के मधुर भजनों पर भक्त झूम उठे । श्री श्याम सत्संग मंडल सुल्तानपुर के तत्वाधान में आयोजित फाल्गुन महोत्सव शनिवार की रात श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम रही । इस वर्ष बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सजाए गए भव्य दरबार में बैठे खाटू नरेश की नयनाभिराम छवि को एक टक निहारते हुए श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर दर्शन एवं पूजन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल के सदस्य संतोष अग्रवाल द्वारा सपत्नीक विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर ज्योत प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात मंच संचालक राजवीर श्रीवास्तव ने गणेश वंदना , हनुमत वंदना की प्रस्तुति दी तथा मंडल के सदस्य गौरव अग्रवाल ने श्याम भजन की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात कोलकाता पश्चिम बंगाल से पधारे विकास झा की प्रस्तुति "दानी दयालु तेरे द्वार पे जो भी आया,श्याम तेरी किरपा उस पर हो गई" तथा "कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनों है" पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। तथा "शंकर जी के भजन मेरा भोला है भंडारी,करे नंदी की असवारी" पर थिरक उठे। फरीदाबाद हरियाणा से पधारी स्वर कोकिला राशि पाटनी के सुरीले स्वरों से लोग मंत्र मुग्ध हो गए । उनके आकर्षक भजनों "मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है", "हमे तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया",भर दे रे श्याम झोली भर दे, न बहलाओ बातों मेंआदि भजनों पर लोग भाव विभोर हो गए गौ सेविका राशि पाटनी द्वारा गौ माता पर होने वाले अत्याचार पर गए भजन गईया तुम्हारी रो रो पुकारे आ जाओ तुम हारे के सहारे पर सभी की आँखें नम हो गई।विभिन्न गौ सेवकों तथा संस्था द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात "आज बिरज में होली रे रसिया"," मुकुट सिर मोर का मेरे चित चोर का", "होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में" आदि भजनों पर भक्त थिरकने पर मजबूर हो गए तथा फूलों की होली खेलते हुए खूब जमकर नृत्य किया । सजीव चित्रण झांकि के माध्यम से कलिया नाग मर्दन का मनमोहन मंचन किया गया।कार्यक्रम स्थल पर आयोजक मंडल द्वारा गौ सेवा की पुरुष राजस्थानी पगड़िया तथा महिलाओं ने राजस्थानी चुनरी धारण कर परिवार सहित सेल्फी लेने से लोग नहीं चूके । लोगों ने राधे जी की रसोई भोजन प्रसाद का लुफ्त भी लिया। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या विगत वर्षों से बहुत अधिक रही कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,आशीष अग्रवाल एडवोकेट, पिंटू अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, आलोक कनोडिया,अशोक मुरारका, रजत कनोडिया,अंकुर,विजय विद्रोही,श्वेतम अग्रहरि,श्याम मोदनवाल,राजकुमार अग्रवाल,गंगा प्रसाद कसौधन,रवि जायसवाल आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही।
*शहीद दिवस पर वीर शहीद,क्रांतिकारियों को किया याद*
सुलतानपुर,शहीद दिवस के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा टिहरा गांव में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र 'विनम्र' ने बताया कि इस दिन देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और अंग्रेजों का विरोध करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाता है। उनकी शहादत को नमन किया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कटका क्लब नीरज शर्मा ने बताया कि शहीद दिवस केवल भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में ही नहीं, बल्कि उन सभी वीरों के सम्मान में भी मनाया जाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उपस्थित गौरव पांडेय, वैभव पांडेय, दीपक पाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।