अपने भविष्य और करियर को आकार देने के लिए विषय चयन के महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
गया (मनीष कुमार)। कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एंपावरमेंट के तत्वाधान में अपने भविष्य और करियर को आकार देने के लिए विषय चयन के महत्व पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गांधीजी नगर कुजापी में आयोजित किया गया।
कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत तिलक व आरती कर के किया गया। तत्पश्चात द्वीप प्रज्ज्वलित स्वयंसेवी संस्था के संरक्षक प्रवीण रंजन गाँधी, मुख्य अतिथि मनीष कुमार श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कुमार, नवीन रंजन, सचिव तमकनत एवं हरेंद्र कुमार के द्वारा कार्यक्रम का शुभांरभ सामूहिक किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में मनीष कुमार श्रीवास्तव इरोडोव स्कूल आफ फिजिक्स एंड मैथमेटिक्स मगध प्रमंडल के प्रसिद्द डायबिटोलांजिस्ट डां० सुनील कुमार, नीतिश कुमार हलचल (शोधार्थी) ने छात्र एवं छात्राओं को कई प्रकार के सुझाव दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतू सही मार्गदर्शन किया।
इस सेमिनार में वक्ताओं ने विषय चयन के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को उनके करियर की दिशा तय करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। मनीष कुमार श्रीवास्तव ने विषय चयन को भविष्य की नींव बताते हुए छात्रों को रुचि और प्रतिभा के आधार पर विषय चुनने की सलाह दी। डॉ0 सुनील कुमार ने कहा कि सही विषय का चुनाव सफलता के द्वार खोल सकता है, जबकि गलत निर्णय से करियर में चुनौतियाँ बढ़ सकती हैं। शोधार्थी नीतिश कुमार हलचल ने व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे विषय चयन व्यक्ति के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करता है। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय चयन को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान पाया। अंत में संस्थान की सचिव सुश्री तमकनत ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए छात्रों को अपने जुनून और रुचि के अनुसार विषय चुनने की प्रेरणा दी। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ और उन्हें अपने करियर को सही दिशा में ले जाने की प्रेरणा मिली। मंच का संचालन दिवेश कुमार वर्मा ने किया।
Mar 23 2025, 17:04