/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *शहीद दिवस पर वीर शहीद,क्रांतिकारियों को किया याद* sultanpur
*शहीद दिवस पर वीर शहीद,क्रांतिकारियों को किया याद*
सुलतानपुर,शहीद दिवस के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा टिहरा गांव में शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र 'विनम्र' ने बताया कि इस दिन देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर सपूतों, क्रांतिकारियों और अंग्रेजों का विरोध करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया जाता है। उनकी शहादत को नमन किया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी कटका क्लब नीरज शर्मा ने बताया कि शहीद दिवस केवल भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की याद में ही नहीं, बल्कि उन सभी वीरों के सम्मान में भी मनाया जाता है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। यह दिन हमें देशभक्ति, साहस और बलिदान की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर उपस्थित गौरव पांडेय, वैभव पांडेय, दीपक पाल, चन्द्र प्रकाश तिवारी, लल्लू सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
*शहीद दिवस पे शहीदों को अर्पित कर श्रद्धा सुमन,गोमती मित्रों ने सीताकुण्ड पे श्रमदान किया संपन्न*
सुल्तानपुर:गोमती मित्र मंडल ने अपने रविवारीय साप्ताहिक श्रमदान के सिलसिले को जारी रखते हुए रविवार 23 मार्च को शहीद दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए पूरे सीताकुंड धाम पर साफ सफाई कर उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन सबको यह भी समझाने का प्रयास किया की हर रविवार शाम होने वाली मां गोमती की आरती केवल धार्मिक कार्यक्रम ना होकर लोगों को नदियों का महत्व बताने व पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने के लिए किया जा रहा प्रयास है। प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने गोमती मित्रों से शहीदों के प्रति हमेशा श्रद्धा भाव रखने के लिए कहा जिनकी वजह से आज देशवासी खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं,, श्रमदान 3 घंटे तक अनवरत चला साथ ही शाम को होने वाली आरती की व्यवस्था की गयी। श्रमदान में मुख्य रूप से संरक्षक रतन कसौधन, प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह "मदन",मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राकेश कुमार मिश्र,राकेश सिंह दद्दू,मुन्ना सोनी,अजीत शर्मा,अजय वर्मा,अजय प्रताप सिंह,डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,अर्जुन यादव,अभय पंडित, आभास शर्मा,दीपू आदि उपस्थित रहे।
*पानी बचाने के लिए जागरूक हों परिवार - ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि*
एन एस एस शिविर में विश्व जल दिवस पर कटका क्लब की संगोष्ठी कूरेभार।

सुलतानपुर,जल संरक्षण की शुरुआत घर से करें। पानी बचाने के लिए हर परिवार को जागरूक होना पड़ेगा। पानी बर्बाद होने से बचाकर कई समस्याओं का समाधान हो सकता है। हमारा छोटा सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए जल सुरक्षा सुनिश्चित कर सकता है। जल संरक्षण हेतु हम सबको सचेत होने की जरूरत है। यह बातें राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहीं। वह राणा प्रताप विधि महाविद्यालय धरमदासपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में विश्व जल दिवस पर कटका क्लब द्वारा आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। कटका क्लब के गौरैया आओ मेरे देश और जल संरक्षण अभियान के तहत आयोजित। इस समारोह में राणा प्रताप पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कबूतरों ने गौरैया के ठिकानों पर कब्जा कर लिया है । कबूतरों की बढ़ती संख्या गौरैया के न दिखने की बड़ी वजह है। शहरों में बनने वाले घरों की बनावट में गौरैया के लिए जगह नहीं है। कटका क्लब के अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान में सबको जुड़ने की जरूरत है। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि जल संरक्षण और प्रबंधन बहुत जरूरी है। जल है तो कल है का नारा हमारे जीवन को समझने के लिए जरूरी है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने बताया कि संस्था सोशल मीडिया व स्कूलों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लगातार जल व गौरैया संरक्षण के मुद्दे उठा रही है। स्वागत कार्यक्रमाधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विभा सिंह व आभार ज्ञापन दिनेश चौरसिया, बृजेंद्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने जल व गौरैया संरक्षण रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया।
*अगर जल ही नहीं रहेगा तो जीवन की कल्पना कैसी और सृष्टि का निर्माण कैसा ?- डॉ संतोष सिंह अंश*
(बी. एड. विभाग द्वारा जल दिवस पर "जल संरक्षण की उपादेयता" विषयक संगोष्ठी)

सुलतानपुर,अगर जल ही नहीं रहेगा तो जीवन की कल्पना कैसी और सृष्टि का निर्माण कैसा? जल जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक संसाधन है, लेकिन इसके अनियंत्रित उपयोग और प्रदूषण के कारण जल संकट गहराता जा रहा है। जल संरक्षण केवल व्यक्तिगत लाभ के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण पर्यावरण और समाज के लिए आवश्यक है। यदि हम आज जल बचाने के उपाय नहीं अपनाते, तो भविष्य में गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए,जल संरक्षण को अपनी आदत बनाना जरूरी है। यह बातें डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ने जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए कही। बी एड़ विभाग द्वारा जल संरक्षण की उपादेयता विषयक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। विभागाध्यक्ष डॉ भारती ने कहा कि विश्व जल दिवस हमें यह याद दिलाता है कि जल अमूल्य संसाधन है और इसे बचाने के लिए हर व्यक्ति को प्रयास करना चाहिए। मैडम शांतिलता ने कहा कि दुनिया भर में कई जगहों पर स्वच्छ जल की कमी है, इसलिए इस दिन लोगों को पानी के महत्व और बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाता है। अनुभवी सिंह, आस्था निषाद, ज्योति मिश्र, हिमांशु सिंह ने भी प्रभावी विचार व्यक्त किये। डॉ सीमा सिंह ने आभार ज्ञापन किया। मंच का संचालन अर्चिता सिंह ने किया।
विधानसभाओं के गम्भीर रूप से बीमार एवं पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु हमारे प्रस्ताव पर निम्न लाभार्थियों को धनराशि दिलाई गई -राजप्रसाद उपाध्याय
#CMDRF मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मेरे प्रस्ताव पर उपचार हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का हृदय से धन्यवाद सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अन्य विधानसभाओं के गम्भीर रूप से बीमार एवं पीड़ित व्यक्तियों के इलाज हेतु हमारे प्रस्ताव पर निम्न लाभार्थियों को रू 15,30,000/- धनराशि दिलाई गयी ! 1- केश कुमारी वर्मा सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 250000/- 2- बबिता वर्मा सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 250000/- 3- वीरेन्द्र सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 300000/- 4- संजय कुमार वर्मा सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 195000/- 5- सुमन मिश्रा सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 285000/- 6- जितेन्द्र कुमार सिंह सदर विधानसभा क्षेत्र धनराशि रू 250000/- राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) विधायक -189 विधानसभा सदर -सुल्तानपुर (यूपी)
वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है -नंदकुमार
(रासेयो शिविर में सड़क सुरक्षा की शपथ एवं स्वयंसेवकों द्वारा यातायात नियमों के पालन का पुष्प देकर आग्रह)

सुलतानपुर,सुरक्षित ड्राइविंग सिर्फ आपकी ही नहीं, बल्कि अन्य यात्रियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न केवल हमारी, बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए इन नियमों और जागरूकता अभियानों को समझना जरूरी है। यह बातें एआरटीओ नंदकुमार ने राणा प्रताप पी जी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में कही। उन्होंने आगे कहा कि वाहन चलाते समय सतर्कता और नियमों का पालन बेहद जरूरी है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं जो वाहन चलाते समय ध्यान रखनी चाहिए। वाहन चलाने के नियम स्पीड लिमिट का पालन करें, निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज वाहन न चलाएं। हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य बाइक चलाते समय हेलमेट पहनें और कार में सीट बेल्ट लगाएं। मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेमाल दुर्घटना का मुख्य कारण बन सकता है। नशे में वाहन न चलाएं।शराब या किसी अन्य नशीले पदार्थ के सेवन के बाद ड्राइविंग न करें। सिग्नल और संकेतों का पालन करें। ट्रैफिक लाइट और अन्य संकेतों का पालन । एआरटीओ नंदकुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई । तत्पश्चात कूरेभार चौराहे पर सड़क सुरक्षा जागरुकता हेतु वाहन चलाते समय नियमों का पालन न करने वालों को गुलाब का पुष्प देकर यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ विभा सिंह, डॉ वीरेन्द्र गुप्ता, डॉ शिशिर श्रीवास्तव, डॉ संतोष अंश, डॉ प्रीति प्रकाश, डॉ शिल्पी सिंह, मैडम सीमा कुशवाह के साथ शिविरार्थी उपस्थित रहे।
*विजुअल आर्ट गैलरी बनी आकर्षण का केंद्र*
सुल्तानपुर जिले के पंजाबी कॉलोनी में स्थित कलर क्रिएशन विजुअल आर्ट गैलरी ने अपनी पहली वर्षगांठ मनाई। इस अवसर पर महेश नारायण प्रजापति और रामकुमार विश्वकर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। गैलरी में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की कला शामिल हैं। गैलरी के संचालक विशाल विश्वकर्मा और शिवानी प्रजापति का कहना है कि वे बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का कार्य कर रहे हैं। गैलरी में बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह गैलरी कला प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गई है, जहाँ वे विभिन्न कलाकृतियों को देख सकते हैं और कला के बारे में प्रवेश लेकर सीख सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश निशुल्क है। मुख्य अतिथि मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के प्रिंसिपल आनंदन सबेस्टियन ने बताया कि कला ईश्वर का दिया हुआ सबसे उपहार है और जीवन का भाग है। उन्होंने कहा कि हमें इसे समाज को प्रदर्शित करना चाहिए। बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिले में बच्चों को विजुअल आर्ट सीखने वाली यह पहली गैलरी है। शिवानी प्रजापति ने कहा हम अपनी भावनाओं विचारों को व्यक्त कर सकते हैं और कला के क्षेत्र में हम अपना करियर बना सकते हैं। कला ही हमें इतिहास और संस्कृति को सिखाती है जो कि आज के लिए आवश्यक है। राधा रानी कंवर बालिका इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल बिंदु श्रीवास्तव, शिल्पी प्रजापति आदि शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
*डॉ एम पी सिंह की पुस्तक का लोकार्पण समारोह एवं कृति चर्चा*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ एम पी सिंह की दो पुस्तकें अंतर्लीनता के पांच दशक और उस पार भी भारत का लोकार्पण समारोह राणा प्रताप महाविद्यालय में हुआ। कृतिकार डॉ एम पी सिंह ने कहा कि अंतर्लीनता के पांच दशक मेरी राजनीतिक यात्रा और जीवन का वर्णन है जिसमें दुःख, सुख, सम्मान का चित्रण है। इसमें विद्यार्थी जीवन का उल्लेख है। उस पार भी भारत पुस्तक के संदर्भ में बोलते हुए कहा जब भी मैं भारत के पार यात्रा करता हूं ,तो भारत को तलाशता हूँ। उसका उल्लेख इन पुस्तक में है। इस समारोह के मुख्य अतिथि दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश के सम्पादक आशुतोष शुक्ल ने कहा कि पुस्तक पढ़ना अध्ययन नहीं वरन पुस्तक पढ़कर एक दृष्टि पैदा करना अध्ययन है। अपने जीवन को जाति के लिये नहीं वरन देश के लिये उत्सर्ग करना चाहिए। गीता इंसान को बहुत कुछ सिखाती है। हम सांस्कृतिक सर्वहारा है। असहमति का स्वागत कीजिए। जो आपसे असहमत है,उसके पास तर्क होगा। व्यक्तियों की तरह देशों के भी संस्कार होते है। किताबे कल भी सबसे अच्छी दोस्त थी आज भी है कल भी रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्ष पद्मश्री वरिष्ठ साहित्यकार डॉ विद्या बिंदु सिंह ने कहा कि लेखक स्वयंभू होता है। लेखक सब कुछ देखता हैं। ऋषियों की ज्ञान परम्परा का ऋण हम पुस्तक लिखकर चुका सकते है। पुस्तके ज्ञान की मशाल से समाज को प्रकाशित करती है। भारत के प्रति विश्व की आस्था बनी है। विशिष्ट अतिथि गोरक्षपीठाधीश्वर महंत अवैद्यनाथ महाविद्यालय महाराजगंज के प्राचार्य मेजर भगवान सिंह रहे उन्होंने कहा सेवानिवृत्त के बाद समाज के लिए कार्य करने के बेहतर अवसर मिलते है। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ने दिया । सभी के प्रति आभार ज्ञापन महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने किया। सफल संचालन प्रो निशा सिंह ने किया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक बाल चंद्र सिंह,पूर्व विभागाध्यक्ष हिंदी लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ के डी सिंह, पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय लखनऊ डॉ भारती सिंह, डॉ ए के सिंह, डॉ धर्मपाल सिंह,वरिष्ठ साहित्यकार राज खन्ना, डॉ राधेश्याम सिंह, इस अवसर पर ख्यातिलब्ध साहित्यकार , बुद्धिजीवी, मीडिया समूह, शिक्षकगण और गणमान्यजन उपस्थित रहा।
*100 मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं सेंटर से गायब,अधिकारी एवं कर्मचारी का खेल*
सुल्तानपुर में भ्रष्टाचार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिन वो दिन एक न एक नए घोटाले हो रहे है। वही एक बार फिर ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह सुर्खियों में हैं। आरोप है कि जिसे विभाग ने भ्रष्टाचार का दोषी बना दिया,उसी को बचाने के लिए वे और उनके सहयोगी तानाबाना बुन रहे हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग में पुष्टाहार उत्पादों के लिए बनने आया करीब 100 मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूं सेंटर से गायब मिल गया,विभागीय अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ थाने पर तहरीर दी तो हड़कंप मच गया।आनन फानन में कुछ माल तो शाम को पहुंचा दिया गया,लेकिन विभाग ने कार्यवाही करते हुए सेंटर की कोषाध्यक्ष और उनकी बहू को हटा दिया गया है। जिसपर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंचे और दोबारा कई भ्रष्ट कर्मियों को पद पर आसीन करने का दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही वे पूर्व ब्लाक मिशन प्रबंधक को बचाने के साथ साथ अभी हाल में ही चार्ज लेने वाले ब्लाक मिशन प्रबंधक पर आरोप लगाए नजर आए। दरअसल ये मामला है धनपतगंज ब्लॉक के देहली बाजार गांव का। यही पर उद्यमिता प्रेरणा महिला लघु उद्योग का संचालन किया जाता है। जहां पुष्टाहार उत्पादों का निर्माण किया जाता है। बीते दिनों जानकारी लगी कि यहां पर उत्पादन पूर्णतया बंद है जिस पर उपयुक्त स्वरोजगार मनरेगा के डी गोस्वामी ने 3 मार्च 2025 को यहां अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षक के दौरान वहां भारी अनियमितता देखने को मिली। अध्यक्ष होने के बावजूद यहां दबंगई कोषाध्यक्ष मालती यादव की चलती है। कई कर्मचारी तो कभी आते ही नहीं थे जबकि उनकी उपस्थिति लगातार फर्जी ढंग ने बनाई जाती रही। नियमानुसार वहां 20 से ज्यादा सदस्यों की नियुक्ति होनी चाहिए थी, लेकिन यहां कागजों में 23 लोग कार्य कर रहे थे। मालती यादव की दंबगई के आगे कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं। यहां भुगतान में भी घोर लापरवाही देखने को मिली, पिछले शासनादेश के अनुसार 16 हजार से ज्यादा का भुगतान नहीं किया जाना था लेकिन यहां। 17 से 19 हजार का भुगतान किया गया। इतना सब तो ठीक था लेकिन यहां पोषण उत्पादों में प्रयुक्त होने वाला गेहूं की पूरी लाट की लाट ही गायब मिली। निरीक्षण के दौरान पता लगा कि 100 मीट्रिक टन प्लांट में गेहूं उपलब्ध होना चाहिए था, लेकिन यहां गेहूं के नाम पर एक दाना नहीं दिखाई पड़ा। जिसपर उपयुक्त स्वतः रोजगार के डी गोस्वामी ने निर्देश पर बीएमएम पंकज तिवारी और डीएमएमए नीरज श्रीवास्तव को तत्काल कोषाध्यक्ष, मालती यादव और उनकी बहू प्रिया यादव को निष्कासित करने के साथ साथ तीनों से माल उपलब्ध करवाने की बात कही,साथ ही माल उपलब्ध न होने पर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने का निर्देश दिया। तीन दिन के अंदर जब माल नहीं मिला तो 6 मार्च को थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी गई। वहीं तहरीर मिलते ही कोषाध्यक्ष मालती यादव सहित ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रभात पांडेय सन्न रह गये। आनन फानन में करीब 480 मीट्रिक टन गेहूं मंगवाकर गोदाम में रखवाया गया। लेकिन अभी भी काफी माल नदारद है।
वहीं इस बात की जानकारी जब बल्दीराय ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह और इलाके के स्थानीय जिला पंचायत सदस्य नन्द कुमार कनौजिया को लगी तो वे स्थानीय लोगों को लेकर जांच के बहाने गोदाम पहुंच गए। इस दौरान उनके निरीक्षण में भी सेंटर पर घटिया अन्न नजर आए तो उन्होंने आक्रोश जताया और अधिकारियों को ही हड़काते नजर आए । इसके साथ ही वे ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रभात चंद्र पांडेय को बचाने के साथ साथ अभी हाल में ही चार्ज लेने वाले ब्लाक मिशन प्रबंधक पंकज तिवारी पर आरोप लगाए नजर आए।
*विद्युत आपूर्ति आज दिन शुक्रवार 21 मार्च 25 को रात्रि 10:00 बजे से शनिवार 22 मार्च 25 को सुबह 4:00 बजे तक पूर्णता लाइट बंद रहेगी*
सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के0 वी0 विद्युत उपकेंद्र शिकायत कक्ष सुल्तानपुर पर स्थापित 5 MBA ट्रांसफार्मर के स्थान पर क्षमता वृद्धि कर 8 MBA का ट्रांसफार्मर रखे जाने के कारण 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र शिकायत कक्ष को बिजली मिलने वाली 33/11 के0वी0 शिकायत कक्ष की विद्युत आपूर्ति कल शुक्रवार की सुबह 21-03-25 को रात्रि 10:00 बजे से शनिवार 22-3.2025 को सुबह 4:00 बजे तक पूर्णता लाइट बंद रहेगी जैसे रुद्र नगर जिला अस्पताल मोहल्ला शाहगंज चौक गंदानाला गोलाघाट सीताकुंड डीएम आवास बढ़यावीर लाल डीग्गी प्यारे पट्टी रोड घरहा सिरवारा रोड विनोबापुरी विवेक नगर पुलिस लाइन करौंदिया कुड़वार नाका आदि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है सहयोग एवं धैर्य बनाए रखें कार्य पूर्ण होने पर पुनः सप्लाई बहाल की जाएगी*